रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर खिलाड़ी 2025 (RCB Team Players list)

RCB Team 2025 List, Royal Challengers Bangalore Team List, RCB Full Squad 2025 IPL list, आरसीबी खिलाड़ी 2025, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम 2025 खिलाड़ियों की पूरी सूची

दोस्तों क्या आपको भी RCB Team लिस्ट के बारे में जानकारी लेनी है? तो आज हम आपको यहाँ पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाड़ी कौन कौन है जो 2025 का आईपीएल खेलेंगे, उनके बारे में बताने वाले हैं।

आईपीएल एक बहौत ही ज्यादा पॉपुलर स्पोर्ट्स लीग हैं, और ये न सिर्फ भारत में बल्कि, दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किआ जाने वाला स्पोर्ट लीग है।

आईपीएल के बहौत सारे फैंस हैं, और जिस तरह से लोग आईपीएल पसंद करते हैं, उसी तरह से बहौत सारे लोगो की पसंदीदा आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर है।

RCB Team के फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं। इसलिए जब भी आईपीएल की शुरुआत होती है, तो लोगों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के मैच का इंतज़ार बहौत बेसबरी से होता है।

आज हम आपको सभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर खिलाड़ी की लिस्ट देने वाले हैं, जहाँ पर आपको पता चलेगा की RCB Team में कौन-कौन से खिलाडी भाग लेने वाले हैं, और किन खिलाडियों को आप मैच में खेलता देखने वाले हैं।

RCB Team 2025

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। आईपीएल हर साल खेला जाता है, पहले यह 8 टीमों के बीच खेला जाता था, लेकिन अब ये 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इसलिए आईपीएल 2025 में आपको 10 टीम खेलती हुई नज़र आयेंगी।

आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जायेंगे, जो की भारत के 10 से ज्यादा श्हरों में खेले जायेंगे। 2025 का आईपीएल मैच रिपोर्ट्स के अनुसार 22 मार्च से 26 मई से शुरु होगा।

IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदा, जो की पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडी थे। IPL के इतिहास के भी वे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

अब तक आरसीबी के कप्तान 2008 में राहुल द्रविड़, 2009-10 में अनिल कुंबले, 2011-12 में डेनियल विटोरी, 2013 से 2021 में विराट कोहली और पिछले सीजन से आईपीएल 2022 के कप्तान एफएएफ डु प्लेसिस थे।

RCB Team 2025 Players

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर खिलाड़ी लिस्ट (RCB Team Players List 2025)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम 2025 खिलाड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार है।

यहां 2025 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का विवरण है, जिसमें खिलाड़ियों के नाम, उनकी राष्ट्रीयता और भूमिका दी गई है:

खिलाड़ी का नामराष्ट्रीयताभूमिका
विराट कोहलीभारतीयबल्लेबाज
रजत पाटीदार (कप्तान)भारतीयबल्लेबाज
देवदत्त पडिक्कलभारतीयबल्लेबाज
स्वस्तिक चिकारभारतीयबल्लेबाज
फिल सॉल्टइंग्लिशविकेटकीपर-बल्लेबाज
जितेश शर्माभारतीयविकेटकीपर-बल्लेबाज
लियाम लिविंगस्टोनइंग्लिशऑलराउंडर
क्रुणाल पांडेभारतीयऑलराउंडर
टिम डेविडऑस्ट्रेलियाईऑलराउंडर
रोमारियो शेफर्डवेस्ट इंडीज़ऑलराउंडर
स्वप्निल सिंहभारतीयऑलराउंडर
मनोज भांडेभारतीयऑलराउंडर
जैकब बेतलइंग्लिशऑलराउंडर
जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलियाईगेंदबाज
लुंगी एनगीडीदक्षिण अफ्रीकीगेंदबाज
भुवनेश्वर कुमारभारतीयगेंदबाज
यश दयालभारतीयगेंदबाज
नुवान तुषारा श्रीलंकाईगेंदबाज
अभिनंदन सिंहभारतीयगेंदबाज
सुयश शर्माभारतीयगेंदबाज

इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ नए युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो 2025 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए मदद कर सकते हैं।

आरसीबी के रिटेन किए गए खिलाड़ी- विराट कोहली (21 करोड़ रुपये), रजत पाटीदार (11 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये)

नए खरीदे गए खिलाड़ी- लियाम लिविंगस्टोन ₹8.75 करोड़, फिल साल्ट ₹11.50 करोड़, जितेश शर्मा ₹11 करोड़, जोश हेजलवुड ₹12.5 करोड़, रसिख डार ₹6 करोड़, सुयश शर्मा ₹2.6 करोड़, क्रुणाल पंड्या ₹5.75 करोड़, भुवनेश्वर कुमार ₹10.75 करोड़, स्वप्निल सिंह ₹50 लाख, टिम डेविड ₹3 करोड़, रोमारियो शेफर्ड ₹1.50 करोड़, नुवान तुषारा ₹1.60 करोड़।

RCB TEAM Players Photo

RCB TEAM Players Photo

RCB Captain 2025 (आरसीबी के कप्तान)

आईपीएल 2025 में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का इतिहास (RCB Team History)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानि RCB टीम का गठन फरवरी, 2008 में हुआ। इस फ्रेंचाइजी को विजय माल्या ने खरीदा था।

Royal Challengers Banglore को आईपीएल में RCB के नाम से भी जाना जाता है और यह टीम आईपीएल में शुरुआत यानि सन् 2008 से खेल रही है।

2008 की आईपीएल नीलामी के लिए राहुल द्रविड़ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने अपने आइकॉन प्लेयर के रूप में नामित किया था।

इसका सीधा सा मतलब ये था कि राहुल द्रविड़ आरसीबी की टीम के मुख्य खिलाड़ी होंगे और इन्हें नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगने वाले खिलाड़ी की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक भुगतान किया जाएगा।

राहुल द्रविड़ के अलावा इस टीम के मालिकों ने कई सारे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया था। जिनमें से कुछ बड़े प्लेयर्स के नाम हैं अनिल कुंबले, जहीर खान, मार्क बाउचर और कैमरून वाइट।

लेकिन आपको बता दें कि विजय माल्या RCB के डायरेक्टर थे और उन्होंने 25 फरवरी, 2016 को रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) के निदेशक के अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फिलहाल यूनाइटेड स्पिरिट्स आरसीबी टीम का मालिक है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में  (About RCB Team)

टीम का नामरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore)
टूर्नामेंटTata IPL 2025
खेलक्रिकेट (Cricket)
राज्यकर्नाटक (Karnataka)
शहरबैंगलोर (Banglore)
टीम के मालिकयूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits)
टीम के कैप्टनरजत पाटीदार (Rajat Patidar)
घरेलू मैदानएम चिन्नास्वामी स्टेडियमत, बेंगलुरु, कर्नाटक
टीम के कोचसंजय बांगर (Sanjay Bangar)
वेबसाइटroyalchallengers.com

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी। वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी। इसके टेकओवर करने के लिए पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था।

वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी।

आईपीएल के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है। ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए।

FAQ

Q: आरसीबी का कप्तान कौन है 2025

Ans: 2025 में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार हैं।

Q: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का कोच कौन है?

Ans: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के हेड कोच संजय बांगर हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपने ऊपर RCB Team 2025 (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी) की लिस्ट देखी। और अब आपको पता चल गया होगा की इस बार की RCB Team में आपको कौन-कौन से खिलाडी देखने को मिलेंगे।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी, हो और इससे आपको मदद हुई तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की Team के बारे में बताये।

साथ ही यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment