Poparazzi क्या है? कैसे डाउनलोड करें? जानिए सब कुछ।

क्या आप भी इंटरनेट पर Poparazzi क्या है, ढूंढ रहे हैं, क्या आप भी जानना छाते हैं की आखिर ये Poparazzi क्या है, और क्यू ये इतना ज्यादा famous होते जा रहा है, क्यू लोग इसके बारे में इतनी खोज कर रहे हैं। तो आज आपको Poparazzi के बारे सभी जानकारी यहाँ मिलने वाली है।

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, आजकल लगभग सभी लोगों का Social Media में अकाउंट होता है। और सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।

जैसा की आप पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के बारे में तो जानते ही होंगे जो हैं, Facebook, Instagram, और Twitter जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।

आज हम आपको एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Poparazzi के बारे में बताने वाले हैं की, Poparazzi क्या है, कैसे काम करता है यह Anti-Selfie App और देता है क्या सुविधाएं, आज जानें इसके बारे में सब कुछ।

Poparazzi क्या है?

Paparazzi App पर आप अपने दोस्तों, परिवार के लोगों या किसी के भी फोटो पोस्ट कर सकते हैं। ऐप का नाम भी paparazzi (सिलेब्रिटिज को फॉलो करके तस्वीरें लेने वाले फोटोग्राफर) से प्रेरित नजर आता है।

इस ऐप पर आपको फिल्टर्स, फोलोअर काउंट, कैप्शन और फ्रंट कैमरे से ली गई तस्वीरें पोस्ट करने की सुविधा नहीं मिलती। यह ऐप यूजर्स को केवल दूसरों की फोटो पोस्ट करने की अनुमति देता है।

इस ऐप पर किसी भी सेल्फी के लिए कोई जगह नहीं है। इस एप पर, आप अपने मित्र के “पोपराज़ी” हैं और वे आपके हैं। तो, जैसे मशहूर हस्तियों के पास अपने स्वयं के पापराज़ी होते हैं, जो उनका अनुसरण करते हैं और उनकी तस्वीरें लेते हैं, आप मित्र अब आपके लिए ऐसा कर सकते हैं और अपनी अनफ़िल्टर्ड फ़ोटो को ऐप पर पोस्ट कर सकते हैं।

Poparazzi क्या है

दुनिया में Instagram, Facebook और Snapchat जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर यूजर्स अपनी फोटोज शेयर करते हैं। ऐसे में Poparazzi एक ‘Anti-Selfie App’ होने के कारण लोगों को अपने ओर आकर्षित कर रहा है।

Poparazzi कैसे काम करता है?

इंस्टाग्राम के ‘posts’ और ‘tagged section’ की तर्ज पर Poparazzi ऐप में भी फोटोज को दो सेक्शन में बांटा गया है। एक सेक्शन में यूजर्स की तरफ से पोस्ट की गई तस्वीरें होती हैं, जबकि दूसरे सेक्शन में यूजर की वो तस्वीरें होती हैं जो किसी और ने पोस्ट की हो। यानी आप अपनी प्रोफाइल पर दूसरों की तस्वीरें डाल सकते हैं और दूसरे लोग आपकी तस्वीर पोस्ट कर सकते हैं। आप तस्वीर वाले व्यक्ति को टैग भी कर सकते हैं।

आप अपनी प्रोफ़ाइल बना सकते हैं लेकिन एक बार प्रोफ़ाइल बन जाने के बाद, यह आपके मित्र हैं जो इसे परिभाषित करते हैं। तो, आपकी प्रोफ़ाइल उन तस्वीरों पर आधारित होगी जो आपके दोस्तों ने आपको ली हैं और आपको प्लेटफॉर्म पर टैग किया है।

जहां इस्टाग्राम पर आप फालोअर्स के जरिए जानते हैं कि कोई शख्स कितना पॉप्युलर है। इस ऐप पर आपकी पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे लोगों ने आपकी कितनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं।

कंपनी ने कहा, ‘हमनें Poparazzi ऐप को इसलिए बनाया, ताकि लोगों पर परफेक्ट बनने का दबाव कम हो।’ बता दें कि फिलहाल यह ऐप सिर्फ एप्पल यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉइड पर इसे जल्द लाया जाएगा।

सबसे जरूरी बात यह है कि क्लिक की गई फोटो को न एडिट किया जा सकता है, न उस पर किसी फिल्टर का उपयोग हो सकता है और न ही उसे क्रॉप किया जा सकता है। यूजर को ओरिजनल फोटो ही पोस्ट करनी होगी। प्रोफाइल्स एक ‘पॉप स्कोर’ पर काम करते हैं, जो यह बताता है कि कितने लोगों ने आपकी फोटो ली है। अकाउंट पर फॉलोअर्स, काउंट और कैप्शन की अनुमति भी नहीं है।

Poparazzi कैसे डाउनलोड करें

यह अभी केवल Apple यूजर्स के लिए है। कंपनी अभी इसके Android वर्जन पर काम कर रही है। सोमवार को लॉन्च होने के बाद से अब तक 1,00,000 से अधिक फोटोज Poparazzi पर शेयर हो चुकी हैं। Download Poparazzi from the App Store.

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आज आपने सिंह लेख में जाना की Poparazzi क्या है? और आप कैसे इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप्प के बारे में ऊपर हमने बहौत कुछ चीज़ें आपको आज बताई हैं। और आगे जब हमने इसके बारे में और कुछ पता चलेगा तो हम इसमें ऐड कर देंगे।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आई हो, या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोसिसि करेंगे। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जरूर शेयर करें।

Read More-

Leave a Comment