Out for delivery meaning in Hindi, Out for Delivery ka matlab kya hota hai, Out for Delivery kya hota hai, (आउट फॉर डिलीवरी का मतलब क्या है, आउट फॉर डिलीवरी मीन्स)
दोस्तों क्या आपको पता है आउट फॉर डिलीवरी क्या है। अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले है। और साथ हे इसके बारे में और भी चीज़ें बतायेंगे।
अगर आपने कभी फ्लिपकार्ड, अमेज़न या ऐसे ही किसी अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से ऑनलाइन कोई सामान ऑर्डर किया है तो आपको जब आर्डर मिलने वाला रहता है तो “Out For Delivery” का मैसेज आता है।
अपने जो सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था उससे हमें नोटिफिकेशन भी आता है कि आपका पार्सल आउट फॉर डिलीवरी है। तो यह देख कर कहीं ना कहीं हमारे मन में यह चीज तो आ ही जाती है की आखिर ये, “आउट फॉर डिलीवरी” है क्या।
तो आखिर इस आउट फॉर डिलीवरी का मतलब क्या होता है? और इससे क्या होता है। आइये आपको इसके बारे में बताते हैं।
Table of Contents
आउट फॉर डिलीवरी का मतलब क्या होता है? (Out for Delivery)
जब किसी भी वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से कोई सामान ऑनलाइन आर्डर किआ जाता है, तो जब वह सामान आपको मिलने वाला होता है यानि की वह आपके पास के सेण्टर से आपके पास आने के लिए निकल चुका है, जिसे आउट फॉर डिलीवरी (Out For Delivery) कहा जाता है।
अगर और अच्छे से समझे तो आउट फॉर डिलीवरी का मतबल यह है की आपका पार्सल आपके नजदीकी डिलीवरी सेंटर के पास आ चुका है और डिलीवरी ब्वॉय आपका पार्सल आपको देने के लिए वहां रवाना हो चुका है और आज के दिन में कभी भी आपको आपका पार्सल मिल सकता है।
Delivered और Out For Delivery में क्या अंतर है?
Delivered का मतलब होता है की आपका आर्डर किआ गया सामान आप तक पहुंच चुका है, और Out for delivery का मतलब होता है आर्डर आपके घर पर वितरित होने के लिए निकल चुका है।
FAQ
Q: Delivered का क्या मतलब होता है?
Ans: Delivered का मतलब होता है की आपका आर्डर किआ गया सामान आप तक पहुंच चुका है।
Q: Item Yet To Be Delivered का मतलब क्या है ?
Ans: Item Yet To Be Delivered का मतलब यह है की आपका आर्डर अभी आप तक नहीं भेजा गया है।
इस तरह से आपको समझ में आ गया होगा की Out For Delivery का मतलब क्या होता है। साथ ही आपने जाना की Delivered और Out For Delivery में क्या अंतर है।
अगर आपका कोई सवाल हो, और आपको कुछ पूछना हो तो आप हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
Go to Homepage