ICICI bank balance enquiry number, icici balance check no, icici balance enquiry number, आईसीआईसीआई बैलेंस चेक नंबर, आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर
क्या आपको भी ICICI Balance Check करने का नंबर जानना है, क्या आपको ICICI Bank Balance Check करना है। तो आइए आज हम आपको बताने वाले हैं की ICICI Balance Check कैसे करें अपने मोबाइल से।
आजकल सब कुछ ऑनलाइन होगया है। आप अब किसी भी बैंक का बैंक बैलेंस ऑनलाइन अपने मोबाइल से पता कर सकते हैं।
जैसा की अगर आप ICICI बैंक बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो आप SMS से भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
पहले हमे चाहे वो बैंक से पैसे निकालना हों या फिर बैंक बैलेंस चेक करना हो, सब कुछ करने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता था।
लेकिन अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं, और SMS की मदद से ICICI Bank Account Balance को भी चेक कर सकते हैं।
आज के इस लेख में आपको ICICI Balance Check करे मोबाइल से इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अकाउंट किसी भी बैंक में हो कभी न कभी हमें अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस जानने की जरुरत पड़ ही जाती है।
देश में बहुत से लोगो के अकाउंट ICICI Bank में भी है। ऐसे में खाते में जमा राशी को जानने के लिए आप ICICI बैंक जाते होंगे अगर आपके पास ATM कार्ड है तो आप बैलेंस जानने के लिए नजदीकी एटीएम मशीन जाते होंगे।
कई बार ऐसा समय आ जाता है जब हमारे पास बैंक या एटीएम जाने का समय नहीं होता है। ऐसे में हम कोई ऐसा तरीका तलाश करते हैं जिससे अपने घर बैठे बैंक बैलेंस पता चल जाए, तो आज आपको सब कुछ पता चल जायेगा।
Also Read- SBI Balance Check करने का नंबर? एसबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।
आईसीआईसीआई बैंक भारत में मौजूद सबसे बड़े बैंकों में से एक है, और अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवाएँ देने के लिए जाना जाता है।
यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारक हैं, तो आप आईसीआईसीआई अकाउंट बैलेंस चेक (ICICI Balance Check), फण्ड ट्रांसफर और भी बहुत सी बैंकिंग सेवाएं और सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं।
ICICI Balance Check करने का नंबर? आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।
ICICI Bank Account Balance Check Karne Ka Number क्या है जानने से पहले आपको बता दे कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके अकाउंट में मोबाइल Number रजिस्टर होना आवश्यक है।
अगर आपने अभी तक अपने ICICI Bank में Number रजिस्टर नहीं करवाया है तो आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा जिसके बाद ही आप बैलेंस चेक कर पायेंगे।
ICICI ग्राहक अपने खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी SMS बैंकिंग द्वारा हैं| इसके लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से मिस्ड कॉल या SMS करने की आवश्यकता होती है जिसके तुरंत बाद ग्राहक को अपने खाते में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
आईसीआईसीआई (ICICI) में जिन ग्राहकों का खाता हैं वो कई तरीके से अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी (ICICI Balance Check) प्राप्त कर सकते हैं।
जैसे टोल-फ्री नंबर, मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ATM, बैंक जाकर, SMS आदि तरीके से बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आइए जाते हैं की ICICI Balance Check करने का नंबर क्या है।
इस तरह से ICICI Bank Account का Balance चेक करे –
Missed Call से ICICI Balance Check करने का तरीका-
ICICI Account में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, निचे दिए गए नंबर में मिस्ड कॉल करें और आपको आपके ICICI Bank Account का Balance पता चल जायेगा।
ICICI Balance Check करने का नंबर- 9594 612 612
ICICI मिनी स्टेटमेंट (पिछले 3 ट्रांजेक्शन) जानने के लिए खाताधारक दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं- 9594 613 613
ICICI बैलेंस इंक्वायरी का लाभ उठाने के लिए खाता धारकों को ICICI बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर – 9594612612 पर मिस्ड कॉल देना आवश्यक है।
ICICI मिनी स्टेटमेंट को जानने के लिए खाताधारकों को 959463136 मिस्ड कॉल देना चाहिए।
खाताधारक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से बैलेंस पूछताछ नंबर पर एक मिस्ड कॉल देता है। ICICI बैंक खाताधारक नीचे दिए गए तरीके का पालन करके मिस्ड कॉल बैंकिंग का उपयोग कर ICICI बैलेंस पूछताछ कर सकते हैं –
- बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ICICI बैंक बैलेंस चेक नंबर 9594612612 पर कॉल करें।
- एक रिंग के बाद कॉल ऑटोमेटिक रूप से डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
- खाता धारक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से ICICI बैंक अकाउंट बैलेंस प्राप्त होगा।
SMS से ICICI Balance Check करने का तरीका-
SMS द्वारा ICICI बैलेंस जानने के लिए खाता धारकों को (प्राइमरी अकाउंट के लिए) मैसेज में “IBAL” लिखकर 9215676766 में भेजना है।
यदि किसी ग्राहक के बैंक में कई अकाउंट हैं, तो वह IBAL अकाउंट नंबर के आखिरी 6 अंक ” को 9215676766 पर भेजकर माध्यमिक अकाउंट के लिए ICICI बैंक बैलेंस को जान सकता है, और आपको बैलेंस का का SMS आजएगा।
ICICI Bank Balance जानने के दूसरे तरीके।
1. ICICI नेट बैंकिंग- ICICI बैंक खाताधारक जो अपनी इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के लिए रजिस्टर्ड है, वह किसी भी समय ICICI नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग-इन करके आसानी से ICICI बैंक बैलेंस जान सकते हैं।
खाता धारक को ICICI नेट बैंकिंग लॉग-इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान करना आवश्यक होगा। सफल लॉग-इन के बाद खाता धारक केवल ICICI बैलेंस नेट बैंकिंग डैशबोर्ड पर जान सकते हैं।
उपयोगकर्ता ICICI बैंक के सभी अकाउंट के बैलेंस को जान सकता है। इसके साथ ही उपयोगकर्ता पिछले ट्रांजेक्शन, ICICI मिनी स्टेटमेंट को भी जान सकता है और ICICI नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके फंड ट्रांसफर कर सकता है।
कोई भी वह खाताधारक जो ICICI नेट बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्टर्ड नहीं है, वह नज़दीकी बैंक शाखा में जाकर अकाउंट बैलेंस जान सकता है।
2. ICICI मोबाइल बैंकिंग- वर्तमान में ICICI बैंक कुछ एक्टिव ऐप प्रदान करता है, जिनका उपयोग ग्राहक अपने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को करने के लिए कर सकते हैं और अपने ICICI अकाउंट बैलेंस को जान सकते हैं।
नीचे ICICI मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन दिए गए हैं जिनका उपयोग करके खाताधारक ICICI बैंक बैलेंस आसानी से जान सकते हैं। आप निचे दिए गए ऐप्स का इस्तेमाल बैंक बैलेंस जानने के लिए कर सकते हैं।
- iMobile – ICICI बैंक द्वारा iMobile एक मोबाइल बैंकिंग ऐप है जो गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। IMobile एप्लिकेशन का उपयोग करते हुए, खाताधारक लोन, PPF, iWish, बीमा, कार्ड और अन्य समेत सभी अकाउंट में फंड ट्रांसफर, और ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा, iMobile एप्लिकेशन का उपयोग करके खाता धारक ICICI बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट और ईमेल स्टेटमेंट देख सकते हैं।
- Mera Mobile – Mera Mobile ICICI बैंक का आधिकारिक वर्नाक्यूलर मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है जो 12 भाषाओं में लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके, खाताधारक आसानी से ICICI अकाउंट बैलेंस राशि देख सकते हैं, अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं, फंड ट्रांसफर और यूटिलिटी बिल भुगतान कर सकते हैं।
- iBizz ICICI Corporation Banking – iBizz मोबाइल एप्लिकेशन केवल करंट अकाउंट ग्राहकों के लिए है। यह एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। IBizz मोबाइल ऐप का उपयोग करके, खाताधारक आसानी से अपने ICICI बैंक अकाउंट बैलेंस को जान सकते हैं, मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं, UPI का उपयोग कर फंड ट्रांसफर और बिल का भुगतान कर सकते हैं।
3. ICICI Bank ATM – ICICI बैंक खाताधारक अपने नज़दीकी ICICI बैंक के ATM या किसी अन्य बैंक के ATM पर जाकर तुरंत ICICI बैलेंस जान सकते हैं। खाताधारकों को केवल ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करना होगा जिसके बाद आपको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
- नज़दीकी ICICI बैंक या किसी अन्य बैंक के ATM पर जाएं
- ICICI बैंक का ATM कार्ड डालें
- Balance Enquiry / Balance Check विकल्प को चुनें
- ATM मशीन की स्क्रीन पर ICICI बैंक अकाउंट बैलेंस प्रदर्शित किया जाएगा। खाताधारक ICICI बैलेंस जानने के साथ-साथ रसीद भी ले सकता है।
ICICI Bank Balance Check and More
Customer care Number | 1860-120-7777 |
Missed call inquiry | Number |
For account balance | 9594612612 |
Last three transaction | 9594613613 |
SMS Enquiry | Text and number |
Account balance | IBAL (space) last 6 digits of account number send it to 9215676766 |
Stop Cheque Payment | ISCR (space) cheque number (Space) last 6 digit account and send it to 9215676766 |
Official website | https://www.icicibank.com/ |
customer.care@icicibank.com |
FAQ
आईसीआईसीआई बैंक टोल फ्री नंबर
1860-120-7777
आईसीआईसीआई बैंक टोल फ्री नंबर फॉर बैलेंस इन्क्वारी
9594612612
आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
9594613613
निष्कर्ष-
तो इस तरह से आप अब समझ गए होंगे और आपको पता चल गया होगा की ICICI Balance Check करने का नंबर क्या है, और ICICI बैंक बैलेंस कैसे चेक करें। आप SMS और Missed कॉल के बिना भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अगर आपको ICICI Bank Account Balance check करने में कोई परेशानी आरही हो, या आप आपको आज हमने जो बताया है, उसमे से कोई चीज़ समझ में नहीं आया हो तो, आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको कुछ अच्छी जानकारी मिली हो, तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में भी जरूर शेयर करें।
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए HindiMeInfo को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को
Read More-