Table of Contents
YouTube Music डाउनलोड करना चाहते हैं? जानिए कैसे करे
क्या आप भी YouTube चलाते हैं, और क्या आप उसमे म्यूजिक भी सुनना पसंद करते हैं? कई बार आपके साथ एसा होता होगा की आपको बहोत से गाने जो आप यूट्यूब में सुनते हैं, उनको डाउनलोड करना चाहते हैं,
और आप चाहते हैं की आप उनका वीडियो नहीं बल्कि म्यूजिक डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं की, कैसे आप YouTube से गाने कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
वैसे तो एसी बहोत सारी वेबसाइट हैं जिसे आप यूट्यूब के म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं, लकिन हम आपको सबसे अच्छी साइट के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप यूट्यूब के गाने वाले वीडियो को म्यूजिक में ऑनलाइन डायरेक्ट कन्वर्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं, तो आइये जानते हैं की कैसे, आप यूट्यूब के गाने डाउनलोड कर सकते हैं.
YouTube से Mp3 गाने कैसे डाउनलोड करे
निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, और जाने की कैसे आप यूट्यूब के गाने को डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 1:- सबसे पहले आपको Youtube Music में वो वीडियो या म्यूजिक ओपन करना है, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. जब आप वीडियो ओपन करलें तो, फिर आपको उसका URL कॉपी करना है, जैसा की निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है.
Step 2:- अब एक नया टैब ओपन करें और वहाँ पर SaveMP3 की वेस्बिते ओपन करें, और वहाँ पर आपको होमपेज में एक सर्च वाला बॉक्स दिखाई देगा, जैसा की आपको निचे दीगई इमेज में दिखाया गया है, आपको उस बॉक्स में जो लिंक कॉपी की थी उसको वहाँ पर पेस्ट कर देना है, और Download Now बटन में क्लिक करना है.
Step 3:- अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा, वहाँ पर आपको आपका गाना दिखाई देगा, आप वहाँ दीगई डाउनलोड लिंक में क्लिक करके आप अपना गाना डाउनलोड कर सकते हैं.
तो इस तरह से आप Youtube के म्यूजिक को डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपको कही पर कोई प्रॉब्लम हो रही, हो तो आप हमसे निचे दिए गए, कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.
Also Read:- YouTube Video ko Audio Me Kaise Convert Kare
FAQ
Q: क्या यूट्यूब से गाने डाउनलोड कर सकते हैं?
Ans: हाँ आप यूट्यूब से गाना डाउनलोड कर सकते हैं।
Q: Mp3 गाना कहा से डाउनलोड कर सकते हैं?
Ans: mp3 गाना ऑनलाइन डाउनलोड किआ जा सकता है।