happy navratri images 2025, Happy Navratri Images Wishes in Hindi 2025- शरद ऋतु और रात की खुशबू वाली चमेली या पारिजात नवरात्रि या दुर्गा पूजा के आगमन का प्रतीक है। क्या आप शांत रह सकते हैं? खैर, हम निश्चित रूप से नहीं कर सकते। happy navratri images, happy navratri wishes, happy navratri images for whatsapp hd status, happy navratri images hd free download, happy navratri photo.
ग्राहकों से गुलजार दुकानें, बाजार रोशनी और सजे हुए पंडालों से सुसज्जित हैं, नवरात्रि एक शुभ नौ दिनों का उत्सव है जिसके दौरान देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। प्रत्येक दिन देवी के एक विशेष अवतार को समर्पित है। शैलपुत्री के साथ शुरू और सिद्धिदात्री के साथ समाप्त, इन नौ दिनों, देवी दुर्गा पृथ्वी पर माना जाता है।
पहले दिन, लोग देवी शैलपुत्री की पूजा करते हैं, जबकि दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। तीसरा दिन देवी चंद्रघंटा को समर्पित है जबकि चौथा दिन देवी कूष्मांडा के लिए है; पाँचवें दिन देवी स्कंदमाता की पूजा की जाती है और छठे दिन देवी कात्यायनी देवी की पूजा करते हैं।
सातवें दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है और आठवें दिन देवी महागौरी के लिए होती है। अंतिम और अंतिम दिन, लोग देवी दुर्गा, माँ सिद्धिदात्री के नौवें अवतार की पूजा करते हैं।
आज हम आपके लिए ले कर आये हैं, Best Happy navratri wishes in hindi जिनको की आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी Happy navratri 2025 की बधाई दे सकते हैं। नवरात्रि के इस पावन मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स और मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे सकते हैं।
Table of Contents
- Happy Navratri Wishes in Hindi 2025 Status Download
- Happy Navratri 2025: Share wishes for Maa Skanda mata Puja, Images, Quotes, HD Photos
- Happy Navratri 2025: Happy Navratri Wishes in Hindi, Quotes
- Happy Navratri 2025: Best wishes, Mantra, Quotes, Wallpapers, FB Status, Images, and Photos
- Happy Navratri 2025: Best Wishes, Images, Photos, Greetings, Facebook status
- Happy Navratri: Best wishes, Images, Status, Mantra, Photos Whatsapp status
- Happy Navratri 2025: Best wishes, Images, Greetings, Photos, Wallpapers, Status
- Navratri 2025 start date, Muhurt, Kalash Sthapana, Wishes in Hindi, Images
- Happy Navratri 2025, Wishes, Images, Mantra, Quotes, SMS, WhatsApp Status
- Happy Navratri 2025: Wishes, Images, Facebook & Whatsapp Messages, SMS, and Quotes
- Happy Navratri Wishes, Whatsapp Status Navratri Special
- Aapko Hamari Taraf Se Happy Navratri Wishes in Hindi
- Navratri Wishes in Hindi with Images Free Download
- Happy Navratri 2025 Status Video Download- WhatsApp Video
माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।।
आप सब को नवरात्रि की शुभकामनाएं
माता रानी वरदान ना देना हमे !!
बस थोडा सा प्यार देना हमे !!
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !!
एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !! शुभ नवरात्रि

नवरात्रि की शुभकामनाएं! सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि
नवरात्रि मनोकामना पूर्ती संदेश,
या देवी सर्व भूतेषु,
शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नमः
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ दुर्गा आपको, सुख शांति, यश, सम्पदा और कीर्ति प्रदान करें।।

माता का जब पर्व है आता;
ढेरों खुशियां साथ है लाता;
इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे;
जो कुछ आपका दिल है चाहता।
नवरात्रि की शुभ कामनायें!
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!
माँ का आशिर्वाद सदैव आपके साथ रहे….!
पग-पग में आपके फूल खिलें;
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
मां की दुआओं में इतना असर हो जाए ,
कि कोरोना का कहर खत्म हो जाए।।
आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।

गौर वर्ण और वृषभ सवारी,
अक्षय पुण्यों की हे अधिकारी,
शस्त्र त्रिशूल माँ श्वेताम्बरी,
ऐश्वर्य प्रदायिनी जय माँ महागौरी।
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।
शुभ नवरात्री
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे माँ।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!
शुभ नवरात्रि
लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ
हाथ दोनों जोड़ दर पे, मां कर रहा फरियाद हूं ।
इक आख़िरी हो आस तुम ही, तुम्हें कर रहा मैं याद हूं ।।
ये कैसा समां है आजकल, दुनिया तेरी ये रो रही ।
नवरात्रि में मिटा दो ना तुम, महामारी जो है चल रही ।।
Happy Navratri 2025

तेरे ही वरद मुद्रा से हैं माँ उष्म हवा,शीत हवा तेरे ही
लक्षण से उपजे,जब सुनी न हमने संकेत की भाषा,
तूने क्रोधित हो कर डाला ये महामारी के मिश्रण का घोटाला
मन्दिर-मूर्त में न करो मेरी पूजा
चण्डिकाहो कर कह डाला ‘माँ’
चराचर की अखण्ड स्वामिनी
पूत कुपूत हो सकता है माता अब जो भी हैं,
हम तेरे हैं,
तुझको संकट व्यथा हरानी है
महामारी से हमें पार करवाना है,
अच्छा है नीरवतामें माँ’तेराध्यान’ लगाना है।।
जय मा चामुंडा

वो नन्ही गुड़िया भी यही पूछती है
सिर्फ नवरात्रि तक नारी क्यों “देवी” है,
नौ दिन बाद तो फिर से सब वही है
अपमान, शोषण और क्रूरता जब उसी जगह है।
Happy Navratri 2025
पग-पग में फूल खिलें;
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
शुभ नवरात्रि, Happy Navratri 2025
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
शुभ नवरात्रि

जननी है वो तो वो ही काली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली!
शुभ नवरात्रि
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
!! हैप्पी नवरात्री !!
तुम्ही दुर्गा, तुम्ही लक्ष्मी, तुम्ही महाकाली हो,
इस सम्पूर्ण सृष्टि का संचालन करने वाली हो,
शुम्भ,निशुम्भ मारे तुमने रक्तबीज संहारे है,
विक्राल रूप अपना धरकर महिसासुर भी उद्धारे हैं,
आज सम्स्त सृष्टि पाप के बोझ तले चीख रही है,
हे काली खप्पर भर लो,आस बस तेरी दीख रही है..!
पग-पग में आपके फूल खिलें;
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना

मुख विकराली महाकाली कालरात्रि स्वरुप
पाप नाशनी भय को ह्रासनी आई माता रुप
तिमिर रुपी मुखमंडली काया अति विहंगम
सहस्त्र काल सकल विश्व का जैसे है संगम
कोरोना मायावी दैत्य को नष्ट करो हे माता
विधि-विधान से माता करवाऊंगी जगराता
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार
मां की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मर्म मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्रि

हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी
सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि!
हम पर अपनी कृपा बरसाओ माँ
एक बार फिर दर अपने बुलाओ माँ ।
जयकारे फिर गूंजे, बजे ढोल मंजीरे,
विपदा बड़ी है, चमत्कार दिखाओ माँ
तेरी शक्ति अपरंपार, तू जीवनदायिनी,
अपने आँचल में हमको छुपाओ माँ ।
करके सिंह सवारी, धरती पर आओ माँ
तेरी जय जय कार करें हम,
आपदा से बचाओ माँ ।

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका और
आपके परिवार का जीवन सदा हँसता और मुस्कुराता रहे,
प्रेम से बोलो जय माता दी।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार!!
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..
पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!
जगत पालनहार है मां,
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा का अवतार है मां…
शुभ नवरात्रि की शुभकामनाएं

जब जब याद किया तुझे ए माँ
तूने आँचल में अपने आसरा दिया।
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
|| नवरात्रि की शुभकामनाएँ ||
हाथ कमल और जप की माला,
गोद में जिसके शिव के लल्ला,
स्कन्द की माता,हे चेतना दाता,
कमल आसन,चतुर्हस्त माता,
जय शिव संगिनी स्कन्दमाता ।
Happy Navratri
अंधकार वर्ण,गर्दभ सवारी,
भूत-पिशाचों पर है जो भारी,
सिद्धि द्वार खोलती हे सिद्धिदात्री,
नमन त्रिनेत्र माँ जय कालरात्रि।।

नव दीप जले;
नव फूल खिले;
नित नयी बहार मिले;
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.
हैप्पी नवरात्रि!
माता का जब पर्व आता है,
ढेरों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब कुछ दे,
जो आपका दिल चाहता हैं.
नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं
॥ॐ श्री दुर्गे नमः॥
जयकारा शेरावाली दा ।
बोल साँचे दरबार की जय॥
आप सभी को नवरात्री की बहुत बहुत बधाई हो॥
माँ दुर्गा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे॥
लाल फूलों की माला से सजा माँ का दरबार;
पुलकित हुआ मन, उतावला हुआ संसार;
माँ अपने क़दमों से आयी है आपके द्वार;
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये पावन त्योंहार!

वर्णों को रचने वाली,
१०८ नामो वाली।
श्री मंगला भद्रकाली दुखो को हरने वाली।
पापो का नाश करने वाली शक्ति दो मां कालिका काली।
चंड – मुंड विनाशिनी,
हैं!! महिषासुर घातिनी।
रक्षम रक्षम रक्षा करो मां रक्षा – रक्षा रक्षा करो मां खप्पर वाली।
Happy Navratri
माँ तू तो कण कण
में है विराजमान
क्या ये धरती और
क्या ये आसमान
चाहे किसी भी हाल में
रख अपने भक्तों को
जयकारे तेरे बोलेंगे,
करेंगे तेरा ध्यान
बोलो जय माता दी?
Happy Navratri
वो जग को चलाने वाली है,हम सबकी पालनहारी है,
कोई कहता है दुर्गा उसको, कोई कहता उसको काली है,
एक बेटी बनकर जन्म लिया, माँ-बाप कि राजदुलारी है,
एक बेटी बनकर इस घर के, आँगन की शान बढ़ा रही है,
अब निकल पड़ी है डोली उसकी, पहचान भी उसकी बदल रही है,
पापा की लाडो थी जो कभी,ये नया घर अब उसकी जिम्मेदारी है,
यू काट दिया जीवन उसने,सोचा की यही तकदीर हमारी है,
जग ने हराना चाहा हरकदम उसे, हर घडी वजूद बचा रही है,
वो जग को चलाने वाली है, वो सबला ही ये नारी है!
शुभ-नवरात्रि?

कहीं वैष्णो देवी , कहीं चामुंडा देवी
तो कहीं ज्वाला जी के रूप में विराजी मां शेरावाली..
तुम हो शिव की शक्ति मां शेरावाली …
भूखे हैं हम तेरे प्यार के
बस तेरे चरणों में ही रखना मां शेरावाली…
कदम-कदम पर फूल खिलें,
खुशियां आपको इतनी मिलें,
कभी न करना पड़े दुख का सामना,
करते हैं हम दिल से कामना!
माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं
माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं..
माँ तेरी आराधना में शांति हैं..
शुभ नवरात्रि
सारा जहां है इसके शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
नवरात्रों पर
माँ का व्रत रखने से पहले
अपनी माँ से पूछ लेना
“माँ क्या हाल है
कुछ चाहिए तो नही “
माँ व्रत रखने से ज्यादा
आशीष दे देंगी
शुभ नवरात्री

माता सबका दुलारती है,
कष्टों से उबारती है,
सब करते हैं आरती,
जय हो माता रानी की
जगत पालन हार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!
पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद
से आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो