Table of Contents
Google Tangi क्या है? Google Tangi in Hindi
आजकल जिस तेज़ी से दुनिया आगे बढ़ रही और नयी-नयी चीज़ों के अविष्कार हो रहे हैं, उनमे अगर किसी चीज़े का सबसे ज्यादा योगदान है, तो वो है इंटरनेट का, Internet की मदद से हम बहौत सारे काम किआ करते है, और इंटरनेट का सभी यूज़ हमे Google ने सिखाई है.
तो आज हम आपको बताने वाले हैं, Google Tangi के बारे में की Google Tangi क्या है? और कैसे इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. आपने Tiktok का नाम तो जरूर सुना ही होगा, या फिर सायद उसका यूज़ भी किआ होगा, वैसे ही google भी शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप्प को ले कर आया है.
आजकल Short video बनाने और लोगो के साथ वो वीडियो को सभी के साथ शेयर करने के लिए Tiktok जैसे बहौत सारे Short video मेकिंग एप्प्स आगये हैं, एसे में गूगल भी पीछे नहीं रहना चाहता है, इसलिए वो भी अपना शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप्प लांच किआ है.
Google Tangi क्या है?
Google Tangi एक शार्ट वीडियो क्रिएट करने की एप्लीकेशन हैं, इस एप्लीकेशन में 60 सेकंड तक के वीडियो बनाये जाते हैं, और पोस्ट किये जाते हैं। ये ऐप्प (DIY) DO-It-Yourself आधारित है, जिसमे की आर्ट, फैशन, क्राफ्ट्स, ब्यूटी, लाइफस्टाइल, और कुकिंग जैसी बहोत सारी categories शामिल हैं।
google tangi ऐप्प को लाने का मकसद यही है की, बहौत सारी और अच्छी इनफार्मेशन या जानकारियों को iske जरुरत मंद लोगों तक पहुँचाया जा सके।
गूगल की ये एप्लीकेशन tiktok की है जैसा है, और बहौत सारे फीचर्स Tiktok से मिलते जुलते भी हैं। वैसे तो जबसे Tiktok आया है, उसके बाद एसे बहौत सारे एप्प्स आगये हैं जो भी शार्ट वीडियो बनाने और उनको पोस्ट करने के बहौत सारे फीचर्स देती हैं।
Google ये पास सबसे बड़ा Video Hosting वेबसाइट यानि YouTube है, जहाँ पर बड़े-से-बड़े वीडियोस को पोस्ट किआ जा सकता है, लेकिन आगे के समय को देखते हुए और नयी-नयी चीज़ों के आने से गूगल ने भी एक शार्ट इनफार्मेशन शेयरिंग वीडियो एप्लीकेशन को बनाया है, जो Google Tangi है।
Google Tangi गूगल ने ही बनाया है।
गूगल की ये वीडियो शेयरिंग ऐप्प Google Tangi को गूगल के हे एक Department जिसका नाम Area 120 है, उसमे डेवलप की है, जोकि एक एक्सपेरिमेंट था जोकि 2018-19 में शुरू हुआ था, और साल 2019 के अंत में और 2020 की शुरुआत में लांच किआ गया था। Google Tangi को यूज़ करना उतना ही आसान है, जितना की Tiktok है। आप इसमें शार्ट 60 सेकंड के वीडियोस बना सकते हैं और पोस्ट कर सकते हैं, साथ ही आप इसमें दूसरों के पोस्ट किये गए वीडियोस को भी देख सकते हैं।
वैसे तो आपको एसी बहौत सारी एप्लीकेशन मिल जायेंगी जहाँ पर वीडियो पोस्ट किये जाते हैं, लेकिन Google Tangi को गूगल ने कुछ अलग करने के लिए बनाया है, इसको बनाने के पीछे गूगल का मकसद ये है की वो दुनिया भर के लोगों को आपस में जोड़ सके और वो एक दूसरे से अपने नॉलेज को शेयर कार सकें।
जैसा की TikTok है और इंस्टाग्राम की IGTV है उसी तरह से ही Google Tangi भी है, आप इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं, और फिर अच्छे-अच्छे वीडियो बना सकते हैं, और लोगों के साथ जुड़ सकते हैं, सबसे बड़ी बाद जो है इस google Tangi में वो है की ये उनलोगों के बहौत काम आएगा, जोकि बहौत अच्छी-अच्छी चीज़ें बनाते हैं, या करते हैं, और उनलोगो को भी इससे बहौत फायदा होगा, जो की वो सब चीज़ें सीखना चाहते हैं।
किन लोगों के काम आएगा ये Google Tangi?
अगर किसी के पास कोई कला है, और वो उस कला के साथ कुछ करना चाहता है, या वो लोगो के साथ अपनी सभी कलाओं को शेयर करना चाहता है, तो वो Tangi पर शेयर कर सकता है। जिसे भी जो कुछ की जरुरत हो वो इसका यूज़ करके बहौत कुछ सीख सकता है, और वो भी फ्री में, इसके लिए आपको पैसे देने की जरुरत नहीं है, ये बिलकुल फ्री है। इसको जोकोई भी यूज़ करना चाहता है, वो यूज़ कर सकता है।
Google Tangi में अकाउंट कैसे बनायें?
Google Tangi में अकाउंट बनाना कोई बड़ी बात नहीं है, किसी भी एप्लीकेशन या वेबसाइट की तरह ही इसमें भी अकाउंट बनाना बहौत आसान है, इसमें आप अपने ईमेल या मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकते हैं, और इसका यूज़ कर सकते हैं। अगर आपको इसमें अकाउंट बनाना है तो आप इसकी Website tangi.co में जाकर के आपका अकाउंट बना सकते हैं, और इसका यूज़ कर सकते हैं। आइये जाने की Google Tangi में अकाउंट कैसे बनाये।
1- अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट tangi.co में जाना होगा।
2- इसके बाद जब आप वेबसाइट में पहुंच जाएं तो वहां पर होम पेज में आपको सबसे ऊपर राइट साइड में एक अकाउंट का आइकॉन दिखाई देगा जैसा की निचे दीगयी फोटो में दिख रहा होगा, वहाँ पर क्लिक करें।
3- जब आप अकाउंट वाले आइकॉन में क्लिक करेंगे तो वहाँ आपको आपका अकाउंट दिखाई देगा, या गूगल का अकाउंट दिखाई देगा, उससे Signup करे, और फिर आपका अकाउंट Tangi में बन जायेगा।
अगर आप में भी कोई टैलेंट है या फिर आप किसी भी चीज़ में अच्छे हैं तो आप इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं और क्रिएटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं, एक बार approve होने के बाद आप भी इसमें वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। और बहौत सारे लोगों तक अपने काम और अपनी कला को पहोंचा सकते हैं।
हमने आपको बताया की Google Tangi क्या है? (What is Google Tangi in Hindi) और हमने कोसिस की है, की आपको Google Tangi से जुडी हुई और इसके बारे में सारी जानकारी दें, और हमने कोसिस भी पूरी की है की आपको इसके बारे में अच्छे से बता सकें। आपको भी इसका यूज़ जरूर करना चाइये ताकि आपको भी बहौत सारी चीज़ें सीखने को मिलें।
अगर कोई चीज़ हो जो आपको Google Tangi से जुडी हुई हो, और या फिर आपको इसके बारे में कोई चीज़ हो जो समझ में ना आयी हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो आप हमसे नीच दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। और अगर आपको भी Google Tangi से जुडी हुई कोई बात पता हो, तो आप हमारे साथ जरूर शेयर करें, निचे दिए गए कमेंट बॉक्स की मदद से।