चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी 2025 लिस्ट (CSK Team List Hindi)

CSK Team 2025 List, Chennai Super Kings Team List, CSK Full Squad 2025 IPL list, सीएसके खिलाड़ी 2025, चेन्नई सुपर किंग्स टीम 2025 खिलाड़ियों की पूरी सूची

दोस्तों क्या आपको भी CSK Team लिस्ट के बारे में जानकारी लेनी है? तो आज हम आपको यहाँ पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी कौन कौन है जो 2025 का आईपीएल खेलेंगे, उनके बारे में बताने वाले हैं।

आईपीएल एक बहौत ही ज्यादा पॉपुलर स्पोर्ट्स लीग हैं, और ये न सिर्फ भारत में बल्कि, दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किआ जाने वाला स्पोर्ट लीग है।

आईपीएल के बहौत सारे फैंस हैं, और जिस तरह से लोग आईपीएल पसंद करते हैं, उसी तरह से बहौत सारे लोगो की पसंदीदा आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स है।

CSK Team के फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं। इसलिए जब भी आईपीएल की शुरुआत होती है, तो लोगों को चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का इंतज़ार बहौत बेसबरी से होता है।

आज हम आपको सभी चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी की लिस्ट देने वाले हैं, जहाँ पर आपको पता चलेगा की CSK Team में कौन-कौन से खिलाडी भाग लेने वाले हैं, और किन खिलाडियों को आप मैच में खेलता देखने वाले हैं।

CSK Team 2025

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। आईपीएल हर साल खेला जाता है, पहले यह 8 टीमों के बीच खेला जाता था, अब ये 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इसलिए आईपीएल 2025 में आपको 10 टीम खेलती हुई नज़र आयेंगी।

आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जायेंगे, जो की भारत के 10 से ज्यादा श्हरों में खेले जायेंगे। 2025 का आईपीएल मैच रिपोर्ट्स के अनुसार 31 मार्च से 28 मई से शुरु होगा।

IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदा, जो की पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडी थे। IPL के इतिहास के भी वे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

चेन्नई पहले दिन से ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बेहद मजबूत रही है। पहले सीजन में 13 में से 11 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने और 5 बार खिताब जीतने के साथ ही पहले सीजन में उपविजेता के रूप में खड़े होने की बात हो।

चेन्नई सुपर किंग्स के सफल आईपीएल टीम है, जिसे शुरू से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मजबूती मिल है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किआ है, और अपने मालिकों को माला माल किआ है।

CSK Team List 2025

चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी लिस्ट (CSK Team Players List 2025)

चेन्नई सुपर किंग्स टीम 2025 खिलाड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार है।

यहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 2025 के स्क्वाड के प्रमुख खिलाड़ियों की सूची है, जिसमें उनके नाम, देश (राष्ट्रीयता) और भूमिका शामिल हैं:

खिलाड़ीराष्ट्रीयताभूमिका
रुतुराज गायकवाडभारतकप्तान, बल्लेबाज
एमएस धोनीभारतविकेटकीपर, बल्लेबाज
रविंद्र जडेजाभारतऑलराउंडर, स्पिन गेंदबाज
शिवम दूबेभारतऑलराउंडर, बल्लेबाज
मथीशा पाठिरानाश्रीलंकातेज गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विनभारतस्पिन गेंदबाज
सैम करनइंग्लैंडऑलराउंडर, बल्लेबाज, गेंदबाज
मुकेश चौधरीभारततेज गेंदबाज
डेवोन कॉनवेन्यूजीलैंडबल्लेबाज
शेख रशीदभारतबल्लेबाज
आंद्रे सिद्धार्थभारतबल्लेबाज
नाथन एलिसऑस्ट्रेलियातेज गेंदबाज
खलील अहमदभारततेज गेंदबाज
गुर्जपनीत सिंहभारततेज गेंदबाज
कमलेश नागरकोटीभारततेज गेंदबाज

चेन्नई के रिटेन किए गए खिलाड़ी- कप्तान रुतुराज गायकवाड, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, मथीशा पाठिराना और मुकेश चौधरी शामिल हैं।

नए खरीदे गए खिलाड़ी- चेन्नई सुपर किंग्स ने 2025 के आईपीएल सीज़न के लिए कुछ खिलाड़ियों को खरीदा और उनकी कीमत इस प्रकार रही: नूर अहमद को 10 करोड़ रुपये में, रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में, डेवोन कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपये में, खलील अहमद को 4.80 करोड़ रुपये में, राहुल त्रिपाठी को 3.4 करोड़ रुपये में, रचिन रवींद्र को 4 करोड़ रुपये में, विजय शंकर को 1.2 करोड़ रुपये में, सैम करन को 2.4 करोड़ रुपये में, अंशुल कंबोज को 3.4 करोड़ रुपये में और दीपक हुड्डा को 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा गया।

CSK TEAM Players Photo

csk team 2025

CSK Captain 2025 (सीएसके के कप्तान)

रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। 2008 से 2023 तक सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम 9 सीजन में आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी।

चेन्नई सुपर किंग्स का इतिहास (CSK Team History)

चेन्नई सुपर किंग्स के इतिहास की बात करें यह तो जनवरी 2008 के अंदर जब आईपीएल की बोली की शुरुआत की जा रही थी तो इस टीम ने एक अच्छी प्लेइंग इलेवन बनाने के लिए अच्छे खिलाड़ियों का चयन किया था।

2008 के अंदर चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी, मैथ्यू हेडन, स्टीफन फ्लैमिंग, मुथैया मुरलीधरन और माइकल हसी जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया।

महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 मिलियन डॉलर्स में खरीदा था। साथ ही धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था।

शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि चेन्नई शायद अपनी टीम की कप्तानी किसी विदेशी खिलाड़ी को दे सकती है लेकिन जब बार-बार खबरों में कप्तानों के नाम आने लगे तो धोनी के नाम पर अंतिम मोहर लगा दी गई थी।

2008 की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स ने केप्लर वैसल्स को अपना हेड कोच नियुक्त किया था। 19 अप्रैल 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास का अपना पहला मैच खेला था।

चेन्नई सुपर किंग के बारे में। (Chennai Super Kings)

टीम का नामचेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
टूर्नामेंटTata IPL 2025
खेलक्रिकेट (Cricket)
राज्यतमिल नाडु (Tamil Nadu)
शहरचेन्नई (Chennai)
टीम के मालिकएन. श्रीनिवासन
टीम के कैप्टनरुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
घरेलू मैदानएम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
टीम के कोचस्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming)
वेबसाइटchennaisuperkings.com

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी। वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी। इसके टेकओवर करने के लिए पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था।

वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी।

आईपीएल के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है। ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए।

FAQ

Q: 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान कौन है?

Ans: 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ हैं।

Q: सीएसके ने कितनी बार आईपीएल जीता है?

Ans: सीएसके ने 5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किआ है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपने ऊपर CSK Team 2025 (चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी) की लिस्ट देखी। और अब आपको पता चल गया होगा की इस बार की CSK Team में आपको कौन-कौन से खिलाडी देखने को मिलेंगे।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी, हो और इससे आपको मदद हुई तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी चेन्नई सुपर किंग्स की Team के बारे में बताये।

साथ ही यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment