Cashback क्या है? कैशबैक का मतलब क्या होता है।

कैशबैक क्या होता है, Cashback ka matlab, Cashback meaning in Hindi, cash back in hindi

अगर आप ऑनलाइन अपना बिजली बिल भरते हैं, शॉपिंग करते हैं या फिर रिचार्ज करते हैं, तो आपको भी कैशबैक मिलता होगा, बहौत साड़ी ऐप कैशबैक देती हैं।

लेकिन क्या आपको पता है की Cashback क्या है (Cashback kya hai) कैशबैक का मतलब क्या होता है, और ये कैसे काम करता है।

आज हम आपको इस लेख में कैशबैक के बारे में कुछ एसी ही जानकारी देने वाले हैं, जो आपके काम आएगी, और जिसके बाद आपको कैशबैक के बारे अच्छी जानकारी मिल जाएगी।

आज कल हम सभी घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन बिजली बिल, अपना मोबाइल रिचार्ज, एलपीजी गैस बुकिंग या ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर जैसी सभी चीज़ें घर बैठे कर लेते हैं।

साथ ही आजकल हमे ऊपर दीगयी चीज़ें कर पर हम जिस ऐप या वेबसाइट से सभी चीज़ें जैसे रिचार्ज या बिल का भुक्तान करते हैं, तो हमे उसका कैशबैक मिलता है, तो आज हम आपको इसी कैशबैक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Cashback क्या है?

किसी चीज़ की खरीदी करने पर, पूरे पैसे देने के बाद कुछ पैसों का वापस आजाना कैशबैक कहलाता है। या फिर कैशबैक का मतलब यह भी है, की अपनी खरीदारी के बदले पैसे वापस पाना कैशबैक कहलाता है।

और आसान भाषा में अगर कहें की cashback क्या है तो इसे इस तरह से समझें।

कैशबैक को आप इस तरह समझिये की, अगर आप किसी ऑनलाइन स्टोर या सुपरमार्केट से 1000 रुपए की खरीदारी करते हैं, और 10 फीसदी (10%) कैशबैक मिलता है तो आपको 100 रुपये वापस किए जाएंगे।

वहीं अगर 20 फीसदी (20%) का कैशबैक मिलता है तो 200 रुपये की वापसी होती है। मिलने वाले इसी राशि को ही कैशबैक कहते हैं। कंपनियां खरीदारी के बाद कैशबैक ग्राहक के वॉलेट जहाँ से आपने खरीददारी की हो फिर या क्रेडिट/डेबिट कार्ड खाते में वापस करती हैं।

त्योहारों का सीजन आते ही अलग-अलग ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स पर सेल और डिस्काउंट ऑफर की भरमार आ जाती है। कही 50% तो कही 100% तक का कैशबैक दिया जाने लगता है।

Cashback क्या है

कंपनियों को कैसे फायदा होता है?

आपके मन में भी ये सवाल आता होगा की आखिर इतना सारा कैशबैक देकर के कंपनियों को कैसे फायदा होता होगा। तो आपको बता दें की, कंपनियां ग्राहकों को कैशबैक देने को बैंकों-वॉलेट से गठजोड़ करती है। जब ग्राहक उससे खरीदारी करता है तो कंपनियों की बिक्री और मुनाफा बढ़ता है। वहीं बैंकों का कारोबार भी बढ़ता है।

कैशबैक से बैंक की भी कमाई होती है। कंपनी बैंक को उसके कार्ड या वॉलेट से शॉपिंग पर एक तय रकम देती है। इससे बैंक को अच्छी खासी कमाई होती है। कंपनियां कैशबैक के लिए एक न्यूनतम रकम तय करती हैं। कैशबैक लेने के खरीदार को उतनी रकम की कम से कम खरीदारी करनी होती है।

कौन-कौन सी Apps Cashback देती हैं?

बहोत सारी Apps जैसे की Amazon, Flipkart, PhonePe, PayTm, और Google Pay जैसी ऐप्स कैशबैक देती हैं। इन ऐप के आलावा और भी बहोत साईं ऐप्स अपने यूजर को कैशबैक देती हैं।

कैशबैक कैसे प्राप्त करें?

अगर आप कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग, करनी होगी, या ऑनलाइन रिचार्ज करना होगा, या फिर बिजली का बिल भरना या अपने एलपीजी गैस की बुकिंग करना हो, ये सभी चीज़ें आप जिस भी ऐप से करते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है।

जब आप किसी शॉपिंग वेबसाइट से या किस स्टोर से शॉपिंग करते हैं तो आपको बहोत सारे कैशबैक मिलते हैं। साथ ही रिचार्ज और बिल जमा करने पर भी आपको कैशबैक दिया जाता है।

कितना कैशबैक देना है, ये कंपनी के ऑफर में दिया जाता है। जैसे की जब कोई त्योहार का समय होता है तो, बहौत सारे स्टोर और ऑनलाइन वेबसाइट में आपको नया मोबाइल लेने पर 10% तक का डिस्काउंट मिल जाता है।

Instant Cashback क्या है?

Cashback क्या है

इसका मतलब होता है की, आपको डिस्काउंट तुरंत दिया जाएगा और आपको हफ़्तों या महीनो तक कैशबैक के लिए इंतज़ार करने की जरुरत नहीं है।

अगर आप 10 हज़ार रुपये का कुछ सामना खरीद रहे हैं और उसमे अगर आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है तो आपको सिर्फ 8,500 रुपये ही देने हैं।

इंस्टेंट कैशबैक ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स के आइटम के ऊपर जैसे की मोबाइल वगेरा पर दिया जाता है। जैसे की अगर आपको किसी मोबाइल में 10% का कैशबैक मिल रहा है, तो वो आपको तुरंत दिया जाएगा, आपके सामान का जितना भी अमाउंट होगा उसमे 10% काट करके आपको पेमेंट करना होगा।

Unlimited Cashback कैसे कमाए?

Unlimited कैशबैक कमाने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से बहौत सारी ऐप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं और फिर उनसे बहौत सारा कैशबैक कमा सकते हैं।

Cashback App का इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं?

कैशबैक ऐप का इस्तेमाल करने से आपको बहौत फायदे हो सकते हैं, जैसे की अगर आप जो सामना खरीदना चाहते हैं उसमे आपको कैशबैक मिल जाता है, और आपके पास कुछ पैसे बच जाते हैं तो ये एक तरह से पैसों सेविंग होजाती है, और फिर वो बचे हुए पैसे कही और इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैशबैक और डिस्काउंट में क्या अंतर है?

जब आप डिस्काउंट वाला कोई सामन खरीदते हैं तो आप केवल वही भुगतान करते हैं जो डिस्काउंट काटने के बाद बचता है।

लकिन वही जब आप पेटीएम या कोई और ऐप से कोई सामान खरीदते हैं जिसमें कैशबैक उपलब्ध होता है, तो आप वास्तव में उत्पाद की पूरी राशि का भुगतान करते हैं, लेकिन सामान आपको पेटीएम कैश के रूप में या वॉलेट में वितरित करने के बाद कुछ वापस (यानी कैशबैक) प्राप्त होता हैं।

जब कोई ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी करता है तो उसे खरीदारी करने के बाद नकद वापसी प्राप्त होती है। आम तौर पर उपयोगकर्ता के अनुरोध पर बैंक हस्तांतरण, उपहार वाउचर, ऑनलाइन साइट जैसे पेपाल, बैंक चेक, मोबाइल रिचार्ज या ऑनलाइन ऑर्डर के रूप में उपयोगकर्ता को नकद धनवापसी की जाती है।

FAQ

Q. कैशबैक ऑफर क्या है?

Ans: कैशबैक ऑफर आपको जब मिलता है जब आप ऑनलाइन किसी चीज़ की खरीदी करते हैं तो उसमे से कुछ रुपये आपको वापस मिल जाते हैं।

Q. कैशबैक कैसे प्राप्त करें?

Ans. जब भी आप किसी ऑनलाइन पेमेंट एप जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay, या Amazon Pay से पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक ऑफर प्राप्त होता है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की Cashback क्या है, और साथ ही इसके बारे आज आपको और भी बहौत सारी जानकारी मिली होगी। आज आपको कैशबैक के बारे में हमने सभी जानकारी दी है।

अगर आपके पास भी कैशबैक के बारे में कोई जानकारी हो और वो आप हमसे साझा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, या फिर अगर आपका कोई सवाल हो कैशबैक को लेकर तो वो भी आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पुंछ सकते हैं।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और इससे आपको आज कुछ अच्छा सीखने को मिला हो तो, आप इसे अपने दोस्तों के हाथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी कैशबैक के बारे में जानकारी दें।

Read More-

Leave a Comment