Table of Contents
YouTube Video Download करने का आसान तरीका
अगर कुछ सझने, जानने और वीडियो देखने की बात आती है तो सभी के दिमाग में सबसे पहले YouTube हे आता है, अगर कोई आपसे कहता है की यार मेको ये लेना है या वो लेना है, या फिर किसी चीज़ के बारे में कोई बात पूछता है और अगर आपको भी उसके बारे में जानकारी नहीं होती है, तो आप उसके लिए Google में या YouTube में जरूर सर्च करते होंगे.
आपको जोभी जानकारी चाइये हो, वो आपको गूगल और यूट्यूब में मिल ही जाता है, Youtube में इतने सारे लोग रोज़ बहौत सारे Videos upload करते हैं. जैसे की अगर आपको Music सुनना पसंद होगा तो आप Youtube में Video Song देखते होंगे, और कई बार आपको लगता होगा की Music Video Download भी करपाते.
बहौत से लोगों के इसके बारे में जानकारी होगी की YouTube videos download कैसे करते हैं, और बहौत से लोगो को सायद नहीं पता होगा, तो आज हम उनके लिए YouTube Video Download करने का आसान तरीका लेकर आये हैं, जिससे वो, youtube के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
Also Read:- YouTube से गाने कैसे डाउनलोड करे? Download YouTube Music
आसानी से करे Youtube Videos Download
YouTube में ads की वजह से या फिर YouTube video download करके लोग अपने phone या laptop में देखना पसंद करते हैं, एसे में कई बार वो YouTube videos download करने के तरीके खोजने लगते हैं.
youtube से वैसे तो वीडियो डाउनलोड करने के बहौत सारे तरीके हैं, और बहौत सारे सॉफ्टवेयर और वेबसाइट भी हैं जहाँ से आप यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. आज हम उन्ही में से एक की बात करने जा रहे हैं.
वैसे तो आपने ये सुना भी होगा की YouTube से video download किया जा सकता है. ज्यादा तर लोग YouTube से video download करने के लिए Software and Application का इस्तेमाल करते है.
अगर आप किसी Software या app से video download करते हो तो इसमें आपको बहुत time लग जएगा.
इसीलिए में आपको यहाँ पर हम easy direct Youtube से ही video download करने का तरीका बताने वाले हैं. तो आइये जाने YouTube Video Download करने का आसान तरीका
पहला तरीका- YouTube Video Download करने का
सबसे पहला तरीका है, डायरेक्ट YouTube URL से वीडियो डाउनलोड करने का- निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 1- सबसे पहले आपको जो Video YouTube से डाउनलोड करना है, उसको ओपन करें.
Step 2- अब जैसा की निचे डिगै फोटो में दिखाया गया है, आपको URL जोकि एसा है, https://www.youtube.com/watch?v=mPhboJR0L उसमे आपको बस https://www.ssyoutube.com/watch?v=mPhboJR0L एसा करदेना है, मतलब जहाँ पर youtube.com लिखा है, वहां youtube के पहले दो बार SS लिखदें और एंटर दबा दें जैसा की निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है.
Step 3:- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहाँ पर आपको वीडियो Download करने का ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की आपको निचे दीगई इमेज में दिखाया गया है, वहाँ पर आपको Download वाली बटन दिखाई देगी वहाँ पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
दूसरा तरीका- YouTube Video Download करने का
Video कैसे Download करें? कोई भी Video download करने का आसान तरीका।
अपने पहला और सबसे आसान तरीका तो जान लिए है, तो चलिए अब जानते हैं की इसके अलावा आप YouTube के वीडियोस कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 1- YouTube के Video Download करने के लिए आपको सबसे पहले जो भी वीडियो डाउनलोड करना है, उसे ओपन करना है, और उस वीडियो का URL कॉपी करना है.
Step 2- URL कॉपी करने के बाद आपको Youtube video downloader website y2mate.com ओपन करना है, और वहाँ पर आपको URL वाले बॉक्स में लिंक को पेस्ट करदेना है, जैसा की निचे दीगई इमेज में दिखाया गया है, और फिर Start Button में क्लिक करना है, जिसके बाद आप अपना वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
तो इस तरह से आप YouTube Video Download कर सकते हैं, तो आपको अब समझ में आगया होगा की YouTube Video Download करने का आसान तरीका भी है, जिससे आप YouTube videos download कर सकते हैं, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.