90+ शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Teacher’s Day Wishes in Hindi

Teacher’s Day Wishes, Happy Teacher’s Day Wishes in Hindi, 5 september teachers day wishes, shikshak diwas hindi kavita, teachers day ki shubhkamnaye,

जय हिन्द दोस्तों, शिक्षक दिवस भारतीय विचारधारा के महान शिक्षाशास्त्री और भारतीय गुरु डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में मनाया जाता है। उन्होंने भारतीय संविधान के संरचनाकार के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उनका व्यक्तिगत और विचारशील दृष्टिकोण भारतीय शिक्षा पर गहरा प्रभाव डाला। उनकी उपदेशों और शिक्षाप्रेम को स्मरण में रखते हुए भारत में हर वर्ष उनकी जयंती 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के रूप में मनाया जाता है।

शिक्षक दिवस का आयोजन विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षिक संस्थानों में भारत और अन्य देशों में किया जाता है। इस दिन छात्र समर्पण और सम्मान का संकेत देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जैसे कि शिक्षकों के लिए स्पेशल भाषण, सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गाने-नृत्य आदि। इन कार्यक्रमों में छात्र अपने शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करते हैं।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सांस्कृतिक और शैक्षिक विचारों की याद में, भारतीय शिक्षा प्रणाली में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने के लिए भारत में शिक्षक दिवस का आयोजन (Teacher’s Day Celebration) किया जाता है।

यह दिन शिक्षकों के समर्पण और योगदान को सराहने और सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। इस खास दिन पर आप अपने शिक्षकों को कुछ खास अंदाज में शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ (Teacher’s Day Wishes in Hindi) दे सकते हैं।

आज की इस पोस्ट पर हम आपको शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ और कोट्स (Teachers Day Wishes and Quotes in Hindi) साझा कर रहे हैं।

जिसे आप अपने टीचर को टीचर डे की शुभकामनायें हिंदी में (Teachers Day Wishes in Hindi) में दे सकते हैं।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ 2024 (Teacher’s Day Wishes in Hindi 2024)

गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु गुरू देवो महेश्वराय, गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवे नमः। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं॥

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई।

Happy Teacher's Day Wishes Hindi

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना आप ही को हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना।

गुरु हमेशा ज्ञान दे शिष्य हमेशा परिणाम गुरु ना मांगे सोना चांदी शिष्य करे सबका सम्मान..! शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं॥

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल हैप्पी टीचर्स डे।

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो, हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो शिक्षक दिवस की बधाई।

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं, विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने, हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं Happy Teachers’ Day.

RelatedTeachers Day Images With Quotes Download

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं। चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूँ। शिक्षक दिवस की बधाई।

कुछ आवाजें कभी विलुप्त नहीं हो सकती, शिक्षक जैसी हस्तियां कभी, हमारे दिलों से लुप्त नहीं हो सकती..! हैप्पी टीचर्स डे॥

साक्षर हमें बनाते हैं जीवन क्या है समझाते हैं जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक व गुरु कहलाते हैं।

जीने की कला सिखाते शिक्षक, ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक। पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता, अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक। टीचर्स डे की शुभकामनाएं

गुरु का स्थान सबसे ऊंचा गुरु बिन कोई ना दूजा गुरु करे सबकी नैया पार गुरु की महिमा सबसे अपार टीचर्स डे की शुभकामनाएं।

मां-बाप की मूरत है गुरु, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु। हैप्पी टीचर्स डे।

वो दिन बड़े सुहाने थे, जब आप हमें पढ़ाते थे आपने खूब कराई पढ़ाई आपको। टीचर्स डे की हार्दिक बधाई॥

गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते हैं। जो गुरु की शिक्षा का अपमान करते हैं उन्हें वक्त सिखाता हैं। टीचर्स डे की शुभकामनाएं।

जो बनाए हमें इंसान, और दे सही-गलत की पहचान। देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुरु ही भक्ति गुरु ही शक्ति इन्होंने हमें जीवन में सब सिखाया है इसलिए करो इनकी दिल से भक्ति..!! हैप्पी टीचर्स डे।

गुरुजी नमन है आपको आपने काबिल बनाया अपने शिष्य को शिक्षित बनाकर हमको सुरक्षित किया हमारे भविष्य को..!!

अज्ञान का अंधेरा मिटने से जीवन में ज्ञान की रोशनी आई है, गुरु कृपा से मैंने ये अनमोल शिक्षा पाई है। हैप्पी टीचर्स डे।

Happy Teacher's Day Wishes

दिया ज्ञान का भंडार हमें, किया भविष्य के लिए तैयार हमें। हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो किया कृतज्ञ अपार हमें। टीचर्स डे की शुभकामनाएं॥

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है, वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है। हैप्पी टीचर्स डे॥

अपना भविष्य अंधकारमय करके, हमको चमकना सिखाया है, गुरु की क्या तारीफ करूं, जैसे गुरु के रूप में खुदा पाया है..!

गुरु का स्थान गोविंद से भी ऊपर है, क्योंकि गोविंद तक पहुंचने का रास्ता हमें गुरु ही बताते हैं..! टीचर्स डे की शुभकामनाएं॥

अज्ञान का अंधेरा मिटाकर शिष्यों के अंदर ज्ञान की रौशनी को जगाया है तभी तो गुरु का दर्जा भगवान से पहले आया है..!!

Related- Best Teachers Day Shayari in Hindi

शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है, वही राष्ट्र निर्माण के बीज बोता है..! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

शिक्षक हमारी जिंदगी के अहम किरदार होते हैं जो हमें अच्छी शिक्षा के साथ सभी दिशा भी दिखाते हैं..!! हैप्पी टीचर्स डे॥

बच्चों के भविष्य निर्माण में जो कर देते हैं अपना जीवन अर्पण ऐसे हर उस शिक्षक में बसते हैं सर्वपल्ली राधाकृष्णन..!!

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया, दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया, उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा, इंसान बना दिया।

टीचर एक Lite है जो खुद जलकर हमारे फ्यूचर को Bright करता है..!! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

किस्सा कभी जिंदगी का, शुरू ही ना हुआ होता, गर जिंदगी को जिंदगी, बनाने वाला गुरु ही ना मिला होता! हैप्पी टीचर डे।

गुरु ज्ञान का वह सागर है जो ज्ञान से हमारी जिंदगी को करता उजागर है..!! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

शिक्षक ही है जो शिक्षा के द्वारा, ज्ञान की समझ प्रदान करते है..! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

शिक्षक हमें उस आसमान की सीढ़ी देते हैं अगर हम चाहें तो वहां पहुंचकर सितारों की तरह चमक सकते हैं..!! टीचर्स डे की शुभकामनाएं॥

डांटा मारा हमें मगर सहलाकर, शिक्षक थे आप हमारे ज्ञान बांटा आपने हाथों को फैलाकर..! शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं॥

अज्ञानता से ज्ञान प्राप्ति तक का, सफर तय करने में, गुरु का सानिध्य राह, को आसान बनाता है..! हैप्पी टीचर्स डे॥

अपने ज्ञान के भंडार को, वो शिष्यों में बांट देता है, दिखे कमी जो नैतिकता में तो शिष्यों को डांट देता है..! हैप्पी टीचर्स डे॥

शिक्षक द्वारा दी गई विद्या वह धन है, जिससे मनुष्य कभी गरीब नहीं होता..! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

Happy Teacher's Day

जिनमें गुरु का ज्ञान और संस्कार भरे रहते हैं, उनका भविष्य और वर्तमान दोनों सुरक्षित रहते हैं..! हैप्पी टीचर्स डे॥

कागज भी होता कलम भी होती, पर मुझमें यह कवायद ना होती, मिलती नहीं मंजिल मुझे, गर आपकी इनायत ना होती..! “हैप्पी टीचर्स डे”

मुकाम को मिली वो राह जो आपने दिखाई, लाख करूं मैं सजदा तो भी कम है, ऐसी शिक्षा है आपसे पाई..! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

प्रसन्नता की रेख आपके चेहरे पर, सदा रहे विराजमान, नव वर्ष कि इस नवीन बेला पर, गुरुजी को मेरा शत-शत प्रणाम..!

अपनी गलती मान कर, जो शिक्षक का सम्मान करता है, थोड़ा परिश्रम खुद से करके, वही शिष्य इतिहास रचता है..! हैप्पी टीचर्स डे॥

हमारी गलतियां हो सैकड़ों, पर सही मार्ग दिखाया हर बार, उन सभी गुरुओं को दिल से आभार! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

गुरु कहते हैं हम केवल, पथ प्रदर्शित कर सकते हैं, उस पर अग्रसर होना, शिष्य का दायित्व होता है..!

जीवन जीने का जो तरीका बताते हैं, लाखों बच्चों का भविष्य बनाते हैं, वो कोई और नहीं टीचर कहलाते हैं..! हैप्पी टीचर्स डे॥

मां सरस्वती का आशीर्वाद, हम तक पहुंचाने में गुरु का, बहुत बड़ा सहयोग रहता है..! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

शिक्षक ही बढ़ाते हैं, अपने ज्ञान से हमारी shine, शिक्षक के ज्ञान से, बनती है जिंदगी fine..! हैप्पी टीचर्स डे॥

विद्या देता है जो दान, वो गुरु है जग में सबसे महान..! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

रास्ते तो दुनिया हमें दिखाती है, और चलना आपने सिखाया है, अक्षर से हस्ताक्षर तक का सफर, आप ने ही करवाया है!

बनी रहे हमेशा हम पर, उनके आशीर्वादो की छत्रछाया, जिनकी ध्वजा तले हमने, ज्ञान प्रकाश को पाया! हैप्पी टीचर्स डे॥

सर में नहीं कोई एटीट्यूड है, आपने हमें अच्छा और बुरा समझाया, उसके लिए हमारी तरफ से सैल्यूट है..!

गुरु की शिक्षा और किसी, जरूरतमंद को दी गई भिक्षा, कभी खाली नहीं जाती..! टीचर्स डे की शुभकामनाएं॥

मोम की तरह खुद को मिटाया, दिए की तरह खुद को जलाया, बनना तुम एक नेक इंसान, गुरु ने हमें यह पाठ पढ़ाया..!

गुरु बिना शिक्षा का ज्ञान नहीं, मां बिना प्रेम का ज्ञान नहीं, पिता बिना बच्चे का सम्मान नहीं, भाई बिना कंधे को सहारा नहीं, बहन से ज्यादा कुछ प्यारा नहीं..!

गुरु बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ। गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

शिक्षक के पास होता है, हर मुश्किलों का तोड़, तभी तो शिष्यों को सुनहरे, भविष्य की ओर देता है मोड..! शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं॥

गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं। गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम।

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान, जो करता है वीरों का निर्माण। जो बनाता है इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

अज्ञानता को दूर करके, ज्ञान की ज्योत जलाई है, गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है, गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरुवर ने राह दिखाई है।

आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं। मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ।

कहते है काला रंग अशुभ होता है, पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

शिक्षक अक्षर-अक्षर हमें सिखाते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाट से जीवन जीना हमें सिखाते। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है, कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो, गुरु के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएँ (Teacher’s Day Wishes in Hindi)

मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है, कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं। हैप्पी टीचर्स डे॥

ये जिंदगी भी बहुत कुछ सिखाती है, गुरू ज्ञान हर मुसीबत से बचाती है। गुरू जनों को शत-शत नमन॥

कोई सफलता कहता है, कोई मंजिल समझता है, मगर छात्रों की कमजोरी को सिर्फ शिक्षक समझता है। हैप्पी टीचर्स डे॥

teachers day 31731

समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो, गुरू के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

साक्षर हमें बनाते हैं, जीवन क्या है समझाते हैं, जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं, ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं।

मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे आप जैसा गुरु मिला, शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम!

गुरू है ज्ञान के सागर उनकी महिमा बताता हूँ, उनसे भक्त और भगवान का रिश्ता निभाता हूँ, उनकी देन है हारी भी बाजी जीत ली मैंने दिया सम्मान है उनको तभी सम्मान पाता हूँ।

गुरु ज्ञान की पुंज है, रौशन जग हो जाये, जो इनके चरणों में आये जीवन धन्य हो जाए। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

गुरू के महिमा का बखान, हम शब्दों के द्वारा नही कर सकते है, ऐसे गुरु जनों को प्रणाम…

सरिता झरना धरती दूब, हवा समंदर तितली फूल, चिड़िया चींटी बादल रेत, पेड़ पहाड़ और फैले खेत, शिक्षक दिवस पर इन्हें प्रणाम, सीखा जिनसे जीवन का ज्ञान।

हर सफर को आसान और हर मंजिल को पाना सिखाया है, वो गुरू ही है जिन्होंने हमको आज इस काबिल बनाया है।

एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

गुरू तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मोल, होते है कीमत हीरे-मोती की, पर गुरू होवे है अनमोल !!!

प्यार मोहब्बत से बढ़कर कोई चीज़ नहीं, जैसा कि ये दुनिया – जहां जानते है, वो लोग पूजे जाते है भगवान की तरह जो अपने गुरू को सबसे महान मानते हैं।

सर्वप्रथम गुरू “माँ” होती है, जो ज्ञान और जीवन दोनों देती हैं, शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर माँ के चरणों में शत-शत नमन !!!

हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के ऋणी होते है, लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते है। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

जिंदगी की दौड़ में जब भी कमजोर पड़ता हूँ, कोई न कोई अच्छा शिक्षक मिल ही जाता है। मेरे जीवन में सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं॥

प्रत्येक ज्ञानी शिक्षक हो सकता है, परन्तु प्रत्येक शिक्षक ज्ञानी नहीं हो सकता। हैप्पी टीचर्स डे॥

Read More- Teachers Day Speech in Hindi and English 2024

Go to Homepage >

Leave a Comment