Raksha Bandhan Shayari, Best Hindi Raksha Bandhan Shayari, Raksha Bandhan Shayari in Hindi. (रक्षाबंधन शायरी बहन के लिए, रक्षाबंधन शायरी दो लाइन)
दोस्तों रक्षाबंधन एक पवित्र त्यौहार है, भाई बहन का प्यार सबसे बड़ा पवित्र रिश्ता माना गया है, इस त्यौहार में भाई बहन का प्यार जुड़ा होता है।
भाई बहन का रिश्ता अनोखा होता है भले ही वह बचपन में एक दूसरे से लड़ते झगड़ते रहे हो लेकिन उनमें प्यार भी उतना ही गहरा होता है।
और जब बहन की शादी हो जाती है, तो उसके बावजूद भी बहन अपने भाई के लिए रक्षाबंधन के त्यौहार पर वापस अपने घर आती है और अपने भाई की कलाई पर एक डोरी रक्षा सूत्र राखी के रूप में बांधती है और अपने भाई के लिए दुआएं मांगती है।
इस दिन भाई बहन एक दूसरे से गले मिलते हैं और कभी-कभी तो पुराने दिनों को याद करके रो भी पड़ते हैं। और ऐसा भी हो जाता है की कुछ भाई बहन दूर होते हैं जो मिल नहीं पाते तो ऐसे में हम उन भाई बहन के लिए रक्षाबंधन शायरी (Raksha Bandhan Shayari) लेकर के आए हैं।
जो रक्षाबंधन शायरी 2024 (Raksha Bandhan Shayari 2024) को अपने भाई बहन को शेयर करके उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं और अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भी रक्षाबंधन शायरी (Raksha Bandhan Shayari in Hindi) शेयर करके उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं।
Table of Contents
रक्षाबंधन शायरी 2024 (Raksha Bandhan Shayari in Hindi)
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है,और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई-बहन का प्यार है रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले, जीवन तुझे खुशहाल मिले। रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले।। हैप्पी रक्षा बंधन
सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी सी तान हो या तीखी धुन, उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार, महफ़िल हो या तन्हाई, हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
वह बचपन की शरारते, वह झूलों पर खेलना, वह मां का डांटना, वह पापा का लाड-प्यार। पर एक चीज और जो इन सब मैं खास है, वह है मेरी प्यारी बहन का प्यार।। हैप्पी रक्षा बंधन
चन्दन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार! भाई की उम्मीद बहना का प्यार, मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार!!
नींद अपनी भुला कर सुलाये हमको, आँसू अपने गिरा कर हँसाए सबको, दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को, जमाना जिसे कहता है भाई जिसको॥
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन, माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन, प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी, देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
रिश्ता है यह जन्मों का, भरोसे का और प्यार का और भी गहरा हो जाये यह रिश्ता, क्योंकि राखी त्यौहार है भाई-बहन के प्यार का। राखी की शुभकामनायें।
चंदन की लकड़ी फूलों का हार, अगस्त का महीना, सावन की फुहार, भाई की कलाई पे बहन का प्यार, मुबारक़ हो आपको राखी का त्यौहार। राखी मुबारक़॥
साथ पले और साथ बढे हैं, खूब मिला बचपन में प्यार, भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया है राखी का त्यौहार। राखी की शुभकामनायें॥
बहनो को भाईयों का साथ मुबारक हो, भाईयों की कलाईयों को बहनो का प्यार मुबारक हो, रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िंदगी में, आप सब को राखी का पावन-पवित्र त्यौहार मुबारक। राखी मुबारक॥
यह लम्हा कुछ ख़ास है, बहन के हाथ में भाई का हाथ है, तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है मेरी बहना, तेरे सुकून की खातिर तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है। राखी की शुभकामनायें॥
बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं, उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं, दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं, जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी, बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी।
सावन की रिमझिम फुहार है, रक्षाबंधन का त्यौहार है, भाई बहन की मीठी सी तकरार है, ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है! रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ॥
अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है। रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ॥
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार, मानते है भाई बहन देते है, एक दुसरे को प्यार और उपहार। रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ॥
खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
भाई के लिए रक्षाबंधन शायरी (Raksha Bandhan Shayari for Brother)
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी, खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी, बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई, सदा खुश रहे बहन और भाई। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें॥
आओ भैया, प्यारे भैया, मस्तक पर शुभ तिलक लगा दू, रक्षाबंधन की बेला मे, धागो का कगन पहना दू। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें॥
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है, पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें॥
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन, माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन, प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी, देख इसे छलक उठीं आँखे और भर आया है मन…
खुशकिस्मत होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना, फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
चन्दन की डोरी फूलों का हार, आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार, जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें॥
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा, चलो इसे बांधे भइया, राखी के अटूट बंधन में। रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ॥
पूजा की थाली में रखी हुई है राखी, प्रेम से बहन के जैसे बनी हुई है राखी, भाई की कलाई पर सजेगी सूरज-सी, कुछ इस तरह से मेरी, सजी हुई है राखी। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
आज मेरे लिए कुछ खास है, तेरे हाथों में मेरा हाथ है, मुझे भाई होने का एहसास है, दिन है प्यारा रक्षा बंधन का, मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे, फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें॥
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
दोस्त तुम्हारे ख़ातिर गलियाँ फूलो से सजा रखी हैं, हर मोड़ पर ख़ूबसूरत लड़कियाँ बैठा रखी हैं, जाने किस गली से आप गुजरेंगे इसलिए, हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी हैं।
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें॥
ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथ में भाई का हाथ है, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है। रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ॥
बिन भाई बहन के हैं अधुरा परिवार, ये रिश्ता हैं घर की सबसे सुंदर शान, त्यौहारों में हैं राखी का अपना मान,जी जान से मनायेंगे राखी का त्यौहार।
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार सूरज की किरणे खुशियों की बहार चांद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
भाई का मिले आशिर्वाद, सदा बना रहे अपनों का साथ गमों से न हो कभी तेरा सामना, है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना। रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ॥
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो, भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो, रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में, आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो।
रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन रक्षाबंधन की शुभकामनायें॥
दिल से देता हु मैं दुआ तुमको कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में रक्षाबंधन की शुभकामनायें॥
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना। आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
खुबसुरत एक रिश्ता तेरा मेरा हैं, जिस पर सिर्फ़ ख़ुशियों का पहरा हैं, नजर न लगे कभी इस रिश्ते को, क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं…!!! रक्षाबंधन की शुभकामनायें॥
आसमां के तारे भरे हैं और भरी हैं दुआएँ, प्यार बहन का हैं इसमें और भरी हैं बहारें, ऐसी राखी, प्यारी राखी, बहन ले के आई हैं, भाई-बहन का प्यार अमर हैं, ये संदेशा लाई हैं। रक्षाबंधन की शुभकामनायें॥
जिंदगी में साथ पले और साथ बढे हम खूब मिला बचपन में प्यार इसी ही प्यार को याद दिलाने आया हे यह राखी का त्यौहार। रक्षाबंधन की शुभकामनायें॥
बहन के लिए रक्षाबंधन शायरी (Raksha Bandhan Shayari for Sister)
मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली, तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली। रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ॥
राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार, राखी पर दो यही अशीष, सदा खिला रहे तुम्हारा संसार। रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!
मन को छु जाती है तेरी हर बात, आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात, बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख, रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है, जिस पे बस खुशियों का पेहरा है, नज़र ना लगे कभी इस रिश्ते को, क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है। हैप्पी रक्षा बंधन॥
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे, अपने दिल से ना जुदा करना, राखी के पावन दिन पर भैया, बहना को याद करना..। रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
अब हर भाई के हाथ पे होगा, रंग-बिरंगे रेशम का तार, भाई बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्यौहार। रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई॥
रक्षा-बन्धन का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है, बँधा एक धागे में भाई-बहन का प्यार है। रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!
भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान, इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान। हैप्पी रक्षा बंधन॥
ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथ में भाई का हाथ है, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है। रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!
सावन की रिमझिम फुहार है, रक्षाबंधन का त्यौहार है भाई बहन की मीठी सी तकरार है, ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है। रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ॥
रंग बिरंगे मौसम मैं सावन की घटा छाई खुशियों की सौगात लेकर प्यारी बहना आई रक्षा बंधन से सजाने प्यारे भैया की कलाई देकर ढेर सारी दुआएं और वो ले जाएगी बलाये।
ये धागा नही, बहन के विश्वास का डोर है। कोई इसे तोड़ सके कहा किसी में इतना जोर है। रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!
लड़ना जगडना और मना लेना यही हे भाई बहन का प्यार। और यह प्यार को बढ़ाने आया हे रक्षाबंधन का त्यौहार। रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में, अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में। रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!
आया है जश्न का एक त्यौहार, जिसमें होता है भाई बहन का प्यार, चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार। रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ॥
दिल से देता हु मैं दुआ तुमको, कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में, उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको, खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में।
अब हर भाई के हाथ पे होगा, रंग-बिरंगे रेशम का तार, भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया राखी का त्यौहार। हैप्पी राखी।
भाई बहन का रिश्ता खास होता है, यह खून के रिश्तो का नहीं है, प्रेम का मोहताज होता है..! रक्षाबंधन की शुभकामनाएं॥
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी है, हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है।
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना, तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना, वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना, अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना।
रक्षा बंधन की शायरी (Raksha Bandhan Shayari)
रिश्ते तो कई होते है दुनिया में लेकिन एक रिश्ता बहुत ही खास होता है ये रिश्ता है भाई और बहन का, भाई और बहन चाहे कितनी ही दूर क्यों न हो, उनके बीच का प्यार कभी कम नही होता माँ के बाद बहन ही होती है जो एक आदमी के लिए, हमेशा दुआ मांगती रहती है ,और उसका ख्याल रखती है !!
सबसे अलग है भैया मेरा ,सबसे प्यारा है भैया मेरा, कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहाँ में, मेरे लिए तो ख़ुशियों से भी अनमोल है मेरा भैया !!
भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूँ, थोड़ा सा मुस्कुरा दूँ और थोड़ा सा प्यार दूँ, पर कंजूस नही हूँ पगली बस तुझें चिढाना चाहता हूँ, मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा उपहार हूँ !!
बहन छोटी हो या बड़ी वो हमेशा भाई का ख्याल रखती है, और अपने भाई से बहुत प्यार करती है ,वैसे तो भाई बहन का प्यार सदा बरकरार रहता है ,लेकिन एक ऐसा पर्व है जो इस प्यार को कई गुना बधा देता है वो है रखीं का त्यौहार !!
राखी का ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथ मे भाई का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना तेरा भाई हमेशा आपके साथ है।
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई, खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी, बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई, सदा खुश रहे बहन और भाई।
खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
जिंदगी में बहन का प्यार किसी से कम नहीं होता। वो चाहे कितने भी दूर हो कोई गम नहीं होता कई रिश्ते दूरिया से फीके पड जाते हे पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रंग बिरंगे कच्चे धागों से जीवन भर रक्षा करने का पक्का वादा कर जाते हैं रक्षाबंधन का पावन पर्व कुछ इसी तरह मनाते है। रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ॥
सिर्फ राखी नहीं, अपना प्यार बांध रही हूं तुम कितने अनमोल हो मेरे लिए इस रक्षासूत्र के जरिए बतला रही हूं सिर्फ राखी नहीं, अपना विश्वास बांध रही हूं।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर भाई-बहन का प्यार कभी नहीं होता कम।
कच्चे धागों से बंधी पक्की डोर हैं राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी, भाई की लंबी उम्र की दुआ हैं राखी, बहन के प्यार का पवित्र बंधन हैं राखी!
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से…., चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना, कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है।
बचपन की यादें हैं इसमें, बड़प्पन का साथ है, राखी से सजा जो मेरे भैया का हाथ है, रक्षाबंधन का त्योहार कितना सुहाना है, रिश्तों में मिठास घोलने का एक बहाना है। हैप्पी रक्षा बंधन॥
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार सूरज की किरणे खुशियों की बहार चांद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको राखी का त्योहार। रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ॥
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं, परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं, रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं, भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं।
याद हैं हमे हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं रक्षाबंधन का त्यौहार।
आज मेरे लिए कुछ खास है तेरे हाथों में मेरा हाथ है मुझे भाई होने का एहसास है दिन है प्यारा रक्षा बंधन का मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है रक्षाबंधन की शुभकामनायें।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना, तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना, वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना, आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा एक बात से जरूर घबराया होगा कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का, तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
रक्षाबंधन शायरी (Raksha Bandhan Shayari)
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाउंगा मैं, अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं!!
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा।
खुशियों की बहार है। भाई-बहन का प्यार है, मुबारक हो आपको। रक्षाबंधन का त्यौहार॥
राखी की कीमत तुम क्या जानो, जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।
आनंद की छाये बहार हर घर घर परिवार खुशनुमा बने सारा संसार ऐसा हो रक्षा बन्धन त्यौहार॥
आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में एक राखी जिंदगी का रुख बदल सकती है आज।
जिंदगी भर की हिफ़ाज़त की कसम खाते हुए भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी।
वर्षों बाद जो तुम आई हो घर, लो बांध दो राखी मेरी कलाई पर।
बहन ने भाई को बांधा है प्यार, कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के, यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे।
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे, फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में, अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में।
फूलों का तारों का सबका कहना हैं, दुनिया में सबसे अच्छे मेरे भैया हैं..!!
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये, अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।
रेशम की डोर है, भाई बहन का पवित्र बंधन है, हैप्पी रक्षाबंधन..!
बहन की विदाई हो जाती हैं, पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं..!!
रंग बिरंगी राखी बाँधी फिर सूंदर सा तिलक लगाया, गोल गोल रसगुल्ला खाकर भैया मन ही मन मुस्कुराया..!!
रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया, गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया !
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।
लड़ना, झगड़ना और मना लेना, यही है भाई बहन का प्यार.. इसी प्यार को बढाने आया है, राखी का त्यौहार..
बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत।
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा।
ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथ में भाई का हाथ है, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
राखी का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की बौंछार है, बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है!
तोड़े से भी ना टूटे जो ये ऐसा मन-बंधन हैं, इस बंधन को साड़ी दुनिया कहती रक्षाबन्धन हैं।
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा, चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में।
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं, तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता, दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता।
वो उसे लगती परी, वो उसे लगता फ़रिश्ता है, भाई-बहन का कुछ ऐसा ही रिश्ता है।
Read More- Happy Raksha Bandhan Images, Wishes, and Status Download