वैलेंटाइन डे लिस्ट 2024: जाने कब कौन सा दिन मनाया जाता है।

वैलेंटाइन डे लिस्ट 2024, वैलेंटाइन डे वीक 2024, वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है, वैलेंटाइन डे के 7 दिन कौन कौन से हैं, 14 फरवरी को कौन सा डे है 2024 (valentine day list 2024 in hindi, valentine week days 2024 full list in hindi)

Valentine Week 2024: दोस्तों प्रेमी जोड़ों के लिए फरवरी का महीना बहुत खास होता है खासतौर से 14 फरवरी का दिन तो और भी। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) मनाया जाता है।

दुनिया भर के प्रेमी इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वैलेंटाइन्स डे के सात दिन पहले से ही वैलेंटाइन्स वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो जाती है।

इस पूरे हफ्ते अलग-अलग दिन अलग-अलग डे मनाए जाते हैं. इस पूरे हफ्ते गिफ्ट्स, कार्ड, चॉकलेट देकर लोग अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराते हैं।

Valentine Week 2024 के दौरान प्यार को अलग अलग रंगों और भावनाओं से दर्शाया गया है। ऐसे में आपको परेशान न होना पड़े, इसलिए हम आपको बता रहे हैं Valentine Week के बारे में। लोग इसे एक त्यौहार की तरह मानते हैं।

वैलेंटाइन वीक पूरे एक हफ्ते यानी कि 7 दिनों तक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है। प्यार करने वालों के लिए Valentine Week किसी त्यौहार से कम नहीं है।

इस पूरे एक हफ्ते तक आप अलग-अलग तरीके से साथी से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले जरूरी है कि आप वैलेंटाइन वीक शुरू होने से जान लें पूरी लिस्ट ताकि अभी से पूरी तैयारी कर लें।

Valentine Week 2023 Days

वैलेंटाइन डे लिस्ट 2024 (Valentine Week 2024 List)

7 फरवरी रोज डे
8 फरवरी प्रपोज डे
9 फरवरी चॉकलेट डे
10 फरवरीटेडी डे
11 फरवरी प्रॉमिस डे
12 फरवरी हग डे
13 फरवरीकिस डे
14 फरवरी वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे के 7 दिन लिस्ट (Valentine Week List)

7 फरवरी- रोज डे

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हर कपल गुलाब की खुशबू के साथ करता है। इस दिन हर प्रेमी जोड़ा (Couple) एक दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने हाल-ए- दिल का इजहार अपने पार्टनर के सामने करता है।

इस दिन की खासियत और खूबसूरती यह है कि इस दिन सिर्फ प्यार करने वाले ही नहीं बल्कि अच्छे दोस्त भी अपने रिश्ते को गुलाब की खुशबू से महका सकते हैं। सफेद से लेकर पीला ,लाल और काले रंग के गुलाब एक अलग मतलब लिए होते हैं।

8 फरवरी- प्रपोज डे

अगर आप गुलाब के जरिए अपने दिल की बात साथी को नहीं समझा पाए हैं तो उससे सीधे बात करना बेहतर है। किसी रोमांटिक सी जगह या फिर किसी खुली टेरेस पर या मॉल के बीचों बीच जहां आपका दिल चाहें बाकायदा घुटनों पर बैठकर अपने साथी से अपने दिल की बात कहते हुए उसे प्रपोज करें।

9 फरवरी- चॉकलेट डे

9 फरवरी को लोग अपने रिश्ते की नई शुरुआत होने की खुशी में एक-दूसरे का चॉकलेट से मुंह मीठा करवाते हैं। आप भी इस दिन अपने नए रिश्ते की मीठी शुरुआत को चॉकलेट के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं, बाजार में तरह-तरह की चॉकलेट भी उपलब्ध हैं।

10 फरवरी- टेडी डे

वैलेंटाइन वीक में टेडी डे का एक खास मतलब होता है। फरवरी महीने की 10 तारीख को टेडी डे मनाया जाता है। टेडी और दिल दोनों को बेहद नाजुक माना जाता है। इसी कोमल एहसास को अपने पार्टनर के दिल तक पहुंचाने के लिए लव बर्ड्स एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं।

11 फरवरी- प्रॉमिस डे

गुलाब, प्रपोज़, चॉकलेट और टेडी देने के बाद आता है प्रॉमिड डे। इस दिन प्यार करने वाले दो लोग एक-दूसरे को ज़िंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं। 11 फरवरी को प्रॉमिस डे इसलिए तो सेलिब्रेट किया जाता है। ताकि कपल्स जिंदगी भर के लिए एक दूसरे का साथ देने का वादा कर सकें।

12 फरवरी- हग डे

इस दिन एक दूसरे को गले से लगाकर प्यार जताया जाता है। 12 फरवरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक जादू की झप्पी के बहाने हमें यह जानने का मौका मिल जाता है। वैलेंटाइन वीक के इस दिन कपल्स एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते हैं।

13 फरवरी- किस डे

प्यार में एक वक्त ऐसा भी आता है, जब बिना शब्दों के प्यार का इजहार किया जाता है। इसी फीलिंग को ध्यान में रखते हुए Valentine Week का सांतवा दिन यानी 13 फरवरी किस डे के रुप में मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को किस कर अपना प्यार जताते हैं।

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे

पूरे सप्ताह के बाद 14 फरवरी को आता है वेलेंटाइन डे। इस दिन लोग अपने प्यार को सेलिब्रेट करते हैं। वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन्स डे। इस दिन कपल्स एक-दूसरे के साथ स्पेशल डेट प्लैन करते हैं, फिल्में देखते हैं, घूमने जाते हैं।

वैलेंटाइन डे का इतिहास (Valentine History in Hindi)

प्रचलित कहानी के अनुसार 1260 ई० में ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन नामक एक पुस्‍तक संकलित की गई जिसमें संत वैलैंटाइन का वर्णन मिलता है इस पुस्‍तक के अनुसार रोम में तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लॉडियस का शासन था।

उसके अनुसार विवाह करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि कम होती है उसने आदेश दिया कि उसका कोई सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा संत वेलेंटाइन ने इस क्रूर आदेश का विरोध किया इन्‍होंने राज्‍य के लोगों को विवाह करने के लिए प्रेरित किया वेलेंटाइन के इस प्रयास के बाद अनेक सैनिकों और अधिकारियों का विवाह किया।

जब सम्राट क्लॉडियस को जब इस बात का पता चला तो उसने संत वेलेंटाइन को 14 फरवरी सन् 1269 को फांसी पर चढ़वा दिया और इन्‍हें फ्लोमिनिया में दफनाया गया था इनके अवशेष रोम के सेंट फ्रेक्‍स्‍ड चर्च और डबलिन के स्‍ट्रीट कामिलैट चर्च में रखे हैं।

तब से तब से उन्‍हीं की याद में यह दिवस मनाया जाता है कहा जाता है कि सेंट वेलेंटाइन ने अपनी मृत्यु के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को नेत्रदान किया व जेकोबस को एक पत्र लिखा, जिसमें अंत में उन्होंने लिखा था ‘तुम्हारा वेलेंटाइन’ (Your Valentine)

वैसे इसे मनाने की बहुत सी वजह मानी जाती है लेकिन किसी के भी पुख्ता सबूत नहीं मिलते है। एक वजह ये मानी जाती है कि 12वीं सताब्दी के आसपास रोम में एक शासक था, जो अपने किसी भी सैनिक को शादी नहीं करने देता था।

उसका मानना था कि इन्सान शादी कर लेते है, वो अपने परिवार बच्चों में इतने व्यस्त हो जाते है, कि वे फिर उसकी सेना में नहीं शामिल होते है. इस प्रथा का विरोध संत वैलेंटाइन ने किया था, उसने एक जोड़े की शादी करा दी थी, जिसके बाद राजा ने 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन को सूली पर चढ़ाया था।

जब वैलेंटाइन जेल में था, तब उसे प्यार स्वरुप फूल व गिफ्ट दिया करते थे। संत वैलेंटाइन ने मरने से पहले राजा के मुख्य जेलर को एक चिट्ठी लिखी और मरने के बाद अपनी आँखे उसकी अंधी बेटी को देने की बात कही। इसके बाद से वैलेंटाइन की याद में यह प्यार का दिन मनाया जाने लगा।

वैलेंटाइन डे कैसे मनाया जाता है?

वैलेंटाइन डे मानाने के पहले, वेलेंटाइन डे वीक के हर दिन की अलग खासियत होती है। रोज डे के दिन लोग पार्टनर को गुलाब देते हैं। प्रोपोज डे पर प्रपोज करते हैं। चॉकलेट डे पर चॉकलेट दी जाती है। इसी तरह से कपल टेडी डे, प्रॉमिस डे और हग डे और किस डे सेलिब्रेट करते हैं।

वैलेंटाइन वीक पूरे एक हफ्ते यानी कि 7 दिनों तक यानी की 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है। प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्यौहार से कम नहीं है। इस पूरे एक हफ्ते तक आप अलग-अलग तरीके से साथी से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

FAQ

Q: वेलेंटाइन डे के सारे दिन 2024

Ans: 7 फरवरी : रोज़ डे (Rose Day)
8 फरवरी : प्रपोज़ डे (Propose Day)
9 फरवरी : चॉकलेट डे (Chocolate day)
10 फरवरी : टेडी डे (Teddy Day)
11 फरवरी : प्रॉमिस डे (Promise Day)
12 फरवरी : हग डे (Hug Day)
13 फरवरी : किस डे (Kiss Day)
14 फरवरी : वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day)

Q: वैलेंटाइन डे का मतलब क्या होता है?

Ans: फरवरी महीने में हर प्रेमी जोड़ा बेहद प्यार और उत्साह के साथ वैलेंटाइन वीक मनाता है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी, रोज डे से शुरू होकर 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे पर खत्म होता है। इस पूरे वीक में शादीशुदा हो या फिर कुंवारे प्रेमी जोड़े हर कोई अपने प्यार को इम्प्रेस करने की कोशिश में लगा रहता है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आपने ऊपर जाना Valentine Week 2024 की पूरी लिस्ट। आप इस लिस्ट को सेव कर लें और फिर आप भी अपना Valentine Week 2024 की प्लानिंग कर सकते हैं।

अगर ये लेख आपको पसंद आया हो, तो आप इसे अपने दोस्तों और प्रेमी के साथ भी जरूर शेयर करें।

Also Read-

होमपेज में वापस जाने के लिए यहाँ क्लिक करे- Back To Homepage

Leave a Comment