डाक्यूमेंट्री क्या होती है? (Documentary Meaning in Hindi)
डाक्यूमेंट्री (Documentary) फिल्मे या जो कुछ भी एसी फिल्मो जैसी वेब सीरीज बनती है, और जिन्हे डाक्यूमेंट्री मूवी कहा जाता है, वो किसी घटना या किसी ऐसी चीज़ों पर आधारित होती है, जो चीज़ें या तो हुई होती हैं, या फिर वो किसी व्यक्ति के साथ हुई होती हैं।
डाक्यूमेंट्री ज्यादा तर फिल्मो में उपयोग में ली जाती हैं। आपने भी सुना होगा की डाक्यूमेंट्री फिल्म बनि है।
एसा नहीं है की सभी डाक्यूमेंट्री में सच्चाई दिखाई जाती है, कुछ चीज़ें किसी भी डाक्यूमेंट्री में उसे और चलने योग्य बनाने के लिए एक्स्ट्रा चीज़ें उसमे डाली जाती हैं, ताकि लोग ज्यादा- से ज्यादा उसे देखने के लिए उत्शुक हों।
दोस्तों Documentary ज्यादातर किसी व्यक्ति या किसी घटना के ऊपर बनाई जाती है। जिसे फिर फिल्मों या वेब सीरीज के माध्यमों से लोगो को दिखाया जाता है, और उन्हें इस से अवगत कराया जाता है।
Go to Homepage