केकेआर खिलाड़ी 2024 लिस्ट (KKR Team List Hindi)

KKR Team 2024 List, Kolkata Knight Riders Team List, KKR Full Squad 2024 IPL list, केकेआर खिलाड़ी 2024, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम 2024 खिलाड़ियों की पूरी सूची

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है केकेआर टीम की लिस्ट के बारे में? तो आज हम आपको यहाँ पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी कौन कौन है जो 2024 का आईपीएल खेलेंगे, उनके बारे में बताने वाले हैं।

जैसा की लगभग अब सभी लोग आईपीएल के बारे में जानते ही होंगे। आईपीएल एक बहौत ही ज्यादा पॉपुलर स्पोर्ट्स लीग हैं, और ये न सिर्फ भारत में बल्कि, दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किआ जाने वाला स्पोर्ट लीग है। और इसका डंकका अब पूरे विश्व में बजता है।

आईपीएल के बहौत सारे फैंस हैं, और जिस तरह से लोग आईपीएल पसंद करते हैं, उसी तरह से आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम में से एक है कोलकाता नाइट राइडर्स जिसकी लोकप्रियता कमाल की है KKR के फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं।

और KKR की लोकप्रियता टीम से तो है साथ ही में उससे काही जायदा इसकी वजह से है क्यूंकी इस टीम के मालिक बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान है जिनकी पूरी दुनिया ही दीवानी है तो,

ये एक मुख्य कारण है KKR की लोकप्रियता का, इसलिए जब भी आईपीएल की शुरुआत होती है, तो लोगों को कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का इंतज़ार बहौत बेसबरी से होता है।

आज हम आपको कोलकाता निघट राइडर्स के सभी खिलाड़ी की लिस्ट देने वाले हैं, जहाँ पर आपको पता चलेगा की केकेआर में कौन-कौन से खिलाडी भाग लेने वाले हैं, और किन खिलाडियों को आप मैच में खेलता देखने वाले हैं। तो चलिये बने रहिए अंत तक हमारे साथ और इस लेख के साथ।

KKR Team 2024

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। आईपीएल हर साल खेला जाता है, पहले यह 8 टीमों के बीच खेला जाता था, लेकिन अब ये 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है।

इसलिए आईपीएल 2024 में आपको 10 टीम खेलती हुई नज़र आयेंगी। वर्तमान में पूरे भारत में दस शहरों में दस टीमें शामिल हैं।

आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच खेले जायेंगे, जो की भारत के 10 से ज्यादा शहरों में खेले जायेंगे। 2024 का आईपीएल मैच रिपोर्ट्स के अनुसार 25 मार्च से 28 मई से शुरु होगा।

IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदा, जो की पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडी थे। IPL के इतिहास के भी वे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल में सबसे सफल टीमें से एक है। कोलकाता टीम के लिए गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल में दो बार साल 2012 और 2014 के फाइनल मैच में जीत दिलवाई है।

पहले सीजन में 15 में से 7 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने और 2 बार खिताब जीतने में सक्षम रही हैं।

KKR Team List
IPL 2024 KKR Team List

कोलकाता नाइट राइडर्स लिस्ट (KKR Team Players List 2024)

KKR टीम 2024 खिलाड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार है।

खिलाड़ीराष्ट्रीयताभूमिका
श्रेयस अय्यर (कप्तान)भारतबल्लेबाज
नीतीश राणा भारतबल्लेबाज
वैभव अरोड़ाभारतगेंदबाज
जेसन रॉयइंग्लैण्डबल्लेबाज
वेंकटेश अय्यरभारतऑलराउंडर
शाकिब हुसैनबांग्लादेशऑलराउंडर
रहमानुल्लाह गुरबाजअफ़ग़ानिस्तानविकेट कीपर-बल्लेबाज
अनुकूल रॉयभारतगेंदबाज
आंद्रे रसेलवेस्ट इंडीजऑलराउंडर
वरुण चक्रवर्तीभारतगेंदबाज
मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलियागेंदबाज
शेरफाने रदरफोर्डवेस्ट इंडीज़गेंदबाज
चेतन सकारियाभारतगेंदबाज
रमनदीप सिंहभारतगेंदबाज
मनीष पांडेभारतबल्लेबाज
अंगकृष रघुवंशीभारतबल्लेबाज
के.एस. भरतभारतबल्लेबाज
सुयश शर्माभारतगेंदबाज
रिंकू सिंहभारतबल्लेबाज
सुनील नरेनवेस्ट इंडीजऑलराउंडर
हर्षित राणाभारतगेंदबाज

केकेआर के रिटेन किए गए खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर (कप्तान)नितीश राणा (उपकप्तान) रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, शाकिब हुसैन, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

नए खरीदे गए खिलाड़ी- मिचेल स्टार्क, मनीष पांडे, चेतन सकारिया, के.एस. भरत, रमनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी

KKR TEAM Players Photo

FkrjY0bVEAA5D36

KKR Captain 2024 (कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान)

श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान है। श्रेयस अय्यर से पहले कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर हुआ करते थे जिनहोने KKR को साल 2012 और 2014 में टीम को चैम्पियन बनाने में अहम योगदान दिया उसके बाद KKR ने कई कप्तानों को आज़माया लेकिन अंत में साल 2021 में KKR ने श्रेयस अय्यर के हाथों में कमान सोपी।

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम में से हैं ओर कोलकाता में लोग में खासा उतशाह होता है हर एक मैच को लेकर।

कोलकाता नाइट राइडर्स का इतिहास (KKR Team History)

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है।

फ्रेंचाइजी के मालिक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता हैं। नाइट राइडर्स ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलते हैं।

फ्रैंचाइज़ी, जिसने सेलिब्रिटी मालिकों के साथ अपने जुड़ाव के कारण अपार लोकप्रियता हासिल की है, ने 2011 में पहली बार आईपीएल प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया। वे फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर 2012 में आईपीएल चैंपियन बने।

उन्होंने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर इस उपलब्धि को दोहराया। टी20 में किसी भी भारतीय टीम द्वारा सबसे लंबे समय तक जीत का रिकॉर्ड नाइट राइडर्स के नाम है

2007 में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खेल के ट्वेंटी-20 प्रारूप के आधार पर क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग बनाया। अप्रैल-जून 2008 में आयोजित उद्घाटन टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया।

भारत के आठ अलग-अलग शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों को 20 फरवरी 2008 को मुंबई में नीलामी के लिए रखा गया था।

कोलकाता का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम को अंततः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ $75.09 मिलियन की कीमत पर खरीदा, जो उस समय लगभग ₹2.98 बिलियन के बराबर था।

सौरव गांगुली, भारतीय राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान, पश्चिम बंगाल के मूल निवासी और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष, टीम के लिए आइकन प्लेयर नामित किया गया था। टीम का नाम 1980 के दशक की लोकप्रिय अमेरिकी टेलीविजन श्रृंखला नाइट राइडर का एक संदर्भ है।

जून 2015 में, टीम के स्वामित्व समूह ने कैरिबियन प्रीमियर लीग के त्रिनिदाद और टोबैगो रेड स्टील में हिस्सेदारी खरीदी, और 2016 में इसका नाम बदलकर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स कर दिया। दिसंबर 2020 में, टीम ने आगामी अमेरिकी टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट में भी निवेश किया।

2021 में, नाइट राइडर्स ग्रुप के सीईओ, वेंकी मैसूर ने केप टाउन नाइट राइडर्स के साथ दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग में प्रवेश की घोषणा की और ईसीबी के नए प्रतियोगिता प्रारूप, द हंड्रेड में निवेश करने के इरादे का संकेत दिया।

टीम के सर्वकालिक प्रमुख रन-स्कोरर गौतम गंभीर हैं, जबकि उनके प्रमुख विकेट लेने वाले खिलाड़ी सुनील नरेन हैं। टीम की आधिकारिक थीम कोरबो, लोरबो, जीतबो रे है (हम प्रदर्शन करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे!) और आधिकारिक रंग बैंगनी और सुनहरे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में (About Kolkata Knight Riders)

टीम का नामकोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders)
टूर्नामेंटTata IPL 2024
खेलक्रिकेट (Cricket)
राज्यपश्चिम बंगाल (West Bengal)
शहरकोलकाता (Kolkata)
टीम के मालिकरेड चिलीज एंटरटेनमेंट
टीम के कैप्टनश्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
घरेलू मैदानईडन गार्डन, कोलकाता
टीम के कोचचंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit)
वेबसाइटkkr.in

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी। वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी। इसके टेकओवर करने के लिए पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था।

वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी।

आईपीएल के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है। ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए।

FAQ

Q: 2024 में केकेआर का कप्तान कौन है?

Ans: 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं।

Q: केकेआर ने कितनी बार आईपीएल खिताब जीता है?

Ans: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया हैं।

Q: केकेआर का मालिक कौन है?

Ans:  कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और जुही चावला हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपने ऊपर KKR Team 2024 (कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी) की लिस्ट देखी। और अब आपको पता चल गया होगा की इस बार की KKR Team में आपको कौन-कौन से खिलाडी देखने को मिलेंगे।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी, हो और इससे आपको मदद हुई तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी कोलकाता नाइट राइडर्स की Team के बारे में बताये।

साथ ही यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment