90+ Happy Ganesh Chaturthi 2024 Wishes & Images in Hindi

Ganesh chaturthi wishes 2024, lord ganesha blessing quotes, ganesh chaturthi wishes in hindi, ganesh chaturthi wishes images 2024, ganesh chaturthi wishes images

श्री गणेश को विघ्नहर्ता कहा गया है। इन्हें मानव कल्याण के लिए सभी दुखों को हरने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। हिन्‍दू धर्म की मान्‍यताओं के अनुसार, विघ्‍नहर्ता गणपति बप्‍पा का जन्‍म भादो माह की शुक्‍ल पक्ष चतुर्थी को हुआ था। उनके जन्‍मदिन को गणेश चतुर्थी के रूप में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।

महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का उत्सव देखने के लिए लोग दुनिया के कोने- कोने से लोग आते हैं। यह उत्‍सव पूरे 10 दिनों तक चलता है और अनंत चतुर्दशी के दिन श्री गणेश विसर्जन के साथ समाप्‍त होता है।

हिन्दू मान्यता के अनुसार हर अच्छी शुरूआत व हर मांगलिक कार्य का शुभारम्भ भगवान गणेश के पूजन से किया जाता है। गणेश शब्द का अर्थ होता है जो समस्त जीव जाति के ईश अर्थात् स्वामी हो। गणेश जी को विनायक भी कहते हैं। विनायक शब्द का अर्थ है विशिष्ट नायक।

वैदिक मत में सभी कार्य के आरम्भ जिस देवता का पूजन से होता है वही विनायक है। हमारे शास्त्रों में भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्य देवता की उपाधि दी गई है। सभी शुभ कार्यों को शुरू करने से पूर्व श्री गणेश जी की पूजा की जाती है यह रिवाज पूरे भारत में है। माना जाता है कि ऐसा करने से उस कार्य पर गणेश जी की कृपा होती है और वह बिना विघ्न बाधा के सफल होता है।

यहां हम आपके साथ साझा कर रहे हैं गणेश चतुर्थी के पर्व पर भेजे जाने वाले बधाई संदेश और कोट्स (ganesh chaturthi thoughts in hindi) जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार वालों और करीबियों को भेजकर उन्हें गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं (happy ganesh chaturthi in hindi) दे सकते हैं।

आप भी विघ्नहर्ता के आगमन की बधाई गणेश चतुर्थी विशेष (Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi), गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi ki Hardik Shubhkamnaye), गणेश चतुर्थी कोट्स (Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi) और गणेश चतुर्थी स्टेटस (Ganesh Chaturthi Status in Hindi) के साथ शेयर करें।

गणेश चतुर्थी विशेष [Ganesh Chaturthi Special]

श्री गणेश उत्सव को पूरे उमंग और उल्‍लास के साथ देशभर में मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी का त्यौहार महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु सहित पूरे भारत में काफी जोश के साथ मनाया जाता है। किन्तु महाराष्ट्र में विशेष रूप से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान श्री गणेश जी का जन्म हुआ था।

श्री गणेश उत्सव के दौरान ऐसा लगता है कि पूरे देश में कोई ऐसा त्यौहार चल रहा है, जिसमें रंग और आतिशबाजी दोनों का संगम होता है। लोग श्रद्धा से श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना अपने घर, गली, मोहल्ले में करते हैं और रोज उनकी पूजा, आरती व रंगारंग कार्यक्रमों से वातावरण को भक्तिमय बना देते हैं।

गणपति के मौके पर लोग एक-दूसरे को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं भेजते हैं और उनके जीवन की मंगलकामनाएं करते हैं। इस साल भी आप गणेश उत्सव के मौके पर आप भी अपने परिजनों और दोस्तों को गणपति के मैसेज (ganesh chaturthi wishes in hindi) और शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें गणेश पर्व की शुभकामनाएं दें।

Happy Ganesh Chaturthi Wishes & Images, in Hindi 2024

“गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला- भाला है, जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत, उसे इन्होंने ही संभाला है…. हैप्पी गणेश चतुर्थी”

“सुख मिले समृद्धि मिले, मिले खुशी अपार, आपका जीवन सफल हो, जब आएं गणेश जी आपके द्वार, हैप्पी गणेश चतुर्थी..”

“पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे, लडुअन खा के जो मूषक सवारे, वो है जय गणेश देवा हमारे, हैप्पी गणेश चतुर्थी……”

“लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए, ख़ुशियां बांट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए.. Happy Ganesh Chaturthi”

“मोदक की खुशबू और मीठा पान, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार। हैप्पी गणेश चतुर्थी …”

“कर दो हमारे जीवन से, दुख दर्दों का नाश। चिंतामण कर दो कृपा, पूर्ण कर दो सब काज, हैप्पी गणेश चतुर्थी”

“हर दिल में गणेश जी बसते हैं, हर इंसान में उनका वास है, तभी तो यह त्यौहार सबके लिए खास है, हैप्पी गणेश चतुर्थी …”

“गणेश चतुर्थी महापर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं। मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश आपको जीवन में अपार खुशियां एवं समृद्धि प्रदान करें”

“पग-पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना, गणपति बप्पा मोरया ….”

“रुके हुए काम लगे हैं बनने, हे गणपति तुम्हारी कृपा से सुलझने लगी है जीवन की हर उलझन। यूं ही जुड़े रहें आपके और खुशियों के तार, श्री गणेश करें आपकी हर ख़्वाहिश स्वीकार”

“रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार। जब कभी भी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला।हैप्पी गणेश चतुर्थी।”

“चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए। खुशिया बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए। हैप्पी गणेश चतुर्थी।”

“रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता। जय गणपति देवा।”

“एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की जय जयकार। पाँच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ। हैप्पी गणेश चतुर्थी।”

“भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति। सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया; कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया; गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया! गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!”

“भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे, जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे। हैप्पी गणेश चतुर्थी।”

“ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे। भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं, आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें।”

“सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।”

“ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे। भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं, आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें।”

“नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो, हर मनोकामना सच्ची हो, गणेश जी का मन में वास रहे, इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे”

“आपका सुख गणेश के पेट के जितना बड़ा हो, आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो, आपकी जिंदगी गणेश जी के सुंड जितनी बड़ी हो, आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।”

“खुशियों से भरा हो आँगन घर का, ना पास आये कोई साया भी डर का, अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं”

“दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है; देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को, अपने हर भक्त से प्यार है। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।”

“भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम; हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।”

Happy Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi

“गणेश जी आपको नूर दे, खुशियाँ आपको संपूर्ण दे। आप जाए गणेश जी के दर्शन को, और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे। हैप्पी गणेश चतुर्थी।”

“आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो।। आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो।। जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।”

“चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए। खुशिया बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए। हैप्पी गणेश चतुर्थी।”

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा। गणेशचतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये”

“करके जग का दूर अंधेरा, आई सुबह लेकर साथ खुशियां .! गणपति जी की होगी कृपा, हैं सब पर आशीर्वाद उनका..!!”

“पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले.! कभी ना हो दुखो का सामना, यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना है..!!”

“दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है.! देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को, अपने हर भक्त से प्यार है..!!”

“सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया.! भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम..!! हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम…!!!”

“जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देव, गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!! ॐ गम गणपतये नमः॥ ॐ गं गणपतये नमः॥”

“सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया.! कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया..!! गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!”

“भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति.! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”

“गणेश उत्सव के पावन पर्व में; आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो; जीवन में आपको सफलता मिले। आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!”

“सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी; रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम; हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके न आये कोई गम। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया; कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया; गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया! गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“चत्वार्यस्य च रुपाणि चतुर्षु च युगेषु च । कृते दशभुजो नाम्ना विनायक इति शृत: ।। त्रेतायुगे शुक्लवर्णो षड्भुजोसौ मयूरराट् । सिन्धुं हत्वापालयत्सः अवतीर्य स्वालये प्रिये।। ~ गणेश पुराण गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति। इस गणेश चतुर्थी बप्पा आपको भक्ति, शक्ति, सिद्धि, लक्ष्मी और समृद्धि बख्शे। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम; हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी; रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!”

“गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर; विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन; हर कोई हो स्नेह से बंधा; मन की भक्ति कर दे अर्पण। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“आते बड़े धूम से गणपति जी; जाते बड़े धूम से गणपति जी; आखिर सबसे पहले आकर; हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“गणपति बप्पा आये हैं; साथ खुशहाली लाये हैं; गणपति जी के आशीर्वाद से; हमने सुख के यह गीत गाये हैं। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“गणपति जी का सर पे हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो; खुशियों का हो बसेरा; करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें”

Happy Ganesh Chaturthi Message & Images 2024

“करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर खुशियां साथ; गणपति जी की होगी कृपा, है सब पर उनका आशीर्वाद। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम; हर काम में मिले सफलता, जीवन में न आये आपके कोई गम; यह दुआ है कि गणपति जी दे आपको सारी खुशियां; बढ़ते रहें कामयाबी की तरफ आपके कदम। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”

“गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है; सबके दिलों को चैन और सुकून मिलता है; जो भी जाता है इनके द्वार पर; उसे सुख समृद्धि भरपूर मिलता है। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन में नूतन उत्साह का संचार करें; समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें; सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे। ।। गणपति बाप्पा मोरया ।। ।। मंगल मूर्ति मोरया ।।”

“मक्की की रोटी, नीबू का अचार; सूरज की किरणे, खुशियों की बहार; चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार; मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार। शुभ गणेश चतुर्थी!”

“अँधेरा हुआ दूर रात के साथ, नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ, अब आंख्ने खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं, गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं..”

“खुशियो की सौगात आए, गणेश जी आपके पास आए। आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर, गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।”

“भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम; हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।”

“दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है; देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को, अपने हर भक्त से प्यार है। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।”

“आते बड़े धूम धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी”

“मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे, तुम शिव बाबा की आँखों के तारे, मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत, किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत, गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये”

“सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया। भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम, हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”

“पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले। कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”

“भक्ति गणपति। शक्ति गणपति। सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति, हैप्पी गणेश चतुर्थी”

“आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो, आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो, और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो..आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!”

“गणेश जी आपको नूर दे, खुशियाँ आपको संपूर्ण दे। आप जाए गणेश जी के दर्शन को, और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे। हैप्पी गणेश चतुर्थी।”

“धरती पर बारिश की बुँदे बरसे, आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे। “गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।। आप ख़ुशी के लिए नहीं, ख़ुशी आप के लिए तरसे।।”

“ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे। भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं, आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें।”

“सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी, गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”

“सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया; कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया; गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया! गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की जय जयकार। पाँच, छः, सात, आठ, गणपति है हमारे साथ। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए। खुशिया बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए। हैप्पी गणेश चतुर्थी।”

“गणेश जी का रूप निराला हैं, चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं, जब भी हम पर आए कोई मुसीबत, गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं! हैप्पी गणेश चतुर्थी.”

“दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..।। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं”

“गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है, हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है, जो भी दिल से जाए गणपति के द्वार हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.. गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!”

“विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन में नूतन उत्साह का संचार करें; समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें; सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे। ।। गणपति बाप्पा मोरया ।। ।। मंगल मूर्ति मोरया ।।”

“रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार। जब कभी भी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला। हैप्पी गणेश चतुर्थी।”

Also Read:-

Ganesh Chaturthi Images 2024 Free Download in HD

Krishna Janmashtami Images Download WhatsApp Status

Leave a Comment