Software क्या है?
Software, निर्देशों तथा प्रोग्राम्स का वह समूह है जो कम्प्यूटर को किसी कार्य विशेष को पूरा करने का निर्देश देता हैं। यह यूजर को कम्प्यूटर पर काम करने की क्षमता प्रदान करता हैं। सॉफ्टवेयर के बिना कम्प्यूटर हार्डवेयर का एक निर्जीव बक्सा मात्र हैं।
Computer में जितने भी Task करते हैं वो सभी इस Software के माध्यम से ही संपन होते हैं। Software उन set of instructions को Refer किया जाता है जिन्हें की फीड किया जाता है programs के form में, ताकि वो पुरे computer system को govern कर सके और साथ में दुसरे hardware components को Process भी कर सकें।
ये वो commands होते हैं जो की hardware को drive करते हैं। MS-WORD जिसमे हम कुछ TYPE करते है। Photoshop जिसमे हम photos को edit करते हैं. Chrome जिसे Internet Access करते हैं, जिसे Browser भी कहते हैं।