bijli bill kaise check kare, online bijli bill kaise bhare, bijli bill check, mobile se bijli bill kaise check karte hain
क्या आप भी अपना बिजली बिल चेक, करना कहते हैं, या फिर ऑनलाइन अपना बिजली बिल भरना चाहते हैं। तो आज आपको इस लेख में ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरे इसके बारे में जानकरी मिलेगी।
आज हम आपको आपके बिजली बिल चेक करने से लेकर के बिजली बिल भरने की जानकारी देने वाले हैं। आप इस लेख की मदद से सबकुछ जान जाएंगे। आप बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और साथ ही ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
जैसा की आप जानते ही हैं की, आजकल सभी चीज़ें ऑनलाइन करना बहौत आसान होगया है, आप ऑनलाइन अपना मोबाइल रिचार्ज करने से लेकर के, ऑनलाइन गैस सिलिंडर भी बुक कर सकते हैं। और साथ ही आप अपने घर का बिजली बिल भी ऑनलाइन भर सकते हैं।
पहले का समय गया जब हमे बिल भरने के लिए लम्बी-लम्बी लाइन में लगना पड़ता था, और घंटों हमे लाइन में खड़े रहता था, बिल भरने के लिए।
जिसमे हमे बहौत परेसहनी होती थी। लेकिन अब आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से अपने बिजली बिल का भुक्तान कर सकते हैं।
आज हम इस लेख के माध्यम से आपको यही बताने वाले हैं की कैसे आप, अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं, और कैसे बिल भर सकते हैं।
आज आपको सब कुछ पता चल जाएगा, आप इस लेख को पूरा और अच्छे से पढ़ें, ताकि आपको सभी चीज़ों के बारे में अच्छे से पता चल सके, और सभी चीज़ की जानकारी अच्छे से मिल सके।
Table of Contents
ऑनलाइन बिजली बिल चेक या जमा कैसे करें?
आप अपना बिजली बिल चेक या उसकी पेमेंट ऑनलाइन Apps जैसे PhonePe, Google pay, या PayTm से बड़ी आसानी से कर सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं की कैसे आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करके अपना बिजली बिल भर सकते हैं।
PhonePe से बिजली बिल Check करें और कैसे भरें?
अब निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और जाने की कैसे आप PhonePe से बिजली का बिल भर सकते हैं।
1- सबसे पहले PhonePe app को open करें, और वहां पर Recharge & Pay Bills वाले सेक्शन में Electricity वाले ऑप्शन को चुने। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
2- आप जिस राज्य के कंपनी का बिजली बिल जमा करना चाहते है उस कंपनी को सेलेक्ट करें, आपके बिजली बिल में आपको कंपनी का नाम मिल जाएगा, वो इस लिस्ट में ढूंढे और सेलेक्ट करें।
3- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर अपना Consumer Number डालें, आपको आपका कंस्यूमर नंबर बिजली की बिल में मिल जाएगा। नंबर डालें और Confirm बटन में क्लिक करें।
4- बिजली बिल के लिए जमा करने वाला अमाउंट आपके सामने दिखाई देगा वहां से Pay Bill पर Click करें, और आगे बढ़ें। फिर पेमेंट मोड सेलेक्ट करें, और Pay Bill में क्लिक करें।
Pay Bill में क्लिक करने की बाद आपका बिजली का बिल जमा होजाएगा। और ऐप उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।
नोट: जब आप पेमेंट करे तो उससे पहले अपना, कंस्यूमर नंबर और अपने नाम की साथ साड़ी डिटेल्स को चेक करलें उसके बाद पेमेंट करें।
Google Pay से बिजली बिल Check करें और कैसे भरें?
Google Pay से बिजली बिल जमा करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की कैसे Google pay से electricity bill भरें।
1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Pay ऐप को ओपन करना है। और फिर आपको एक + New Payment का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
2- अब आपको सर्च करना है Bill Payment और फिर आपको वहां पर एक Electricity का ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, उसमे क्लिक करें।
3- Electricity वाले Option में क्लिक करने के बाद आपके सामने बहोत सारे बिजली विभाग के option दिखाई देंगे, अब आपको वहां से अपने एरिया का वितरण केंद्र Select करना है. वितरण केंद्र Select करके आगे बढ़ें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
4- अब Get started वाले ऑप्शन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
5- अब आपको अकाउंट नंबर यानी की IVRS Number एंटर करना है, और फिर Account Name में आप कुछ भी नाम डाल सकते हैं। इसके बाद आपको Link Account बटन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
अकाउंट लिंक करने के बाद अब आप अपना बिजली बिल भर सकते हैं। अब आपको अपना electricity bill भरने करने के लिए Pay बटन में क्लिक करना है। और फिर आगे जितना भी अमाउंट होगा, उसको एंटर करके पेमेंट करना है। जिसके बाद आपका बिजली बिल भर जाएगा।
PayTm से बिजली बिल Check करें और कैसे भरें?
PayTm से बिजली बिल जमा करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की कैसे PayTm से electricity bill भरें।
1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में PayTm ऐप को ओपन करना है। और फिर आपको एक Recharge & Pay Bill का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
2- इसके बाद आपको Electricity वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें। जैसा की आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
3- अब आपके सामने Electricity Bill Payment वाला एक पेज ओपन होगा, वहां पर आपको आपका Electricity Board सेलेक्ट करना है, उसके बाद अपना राज्य (State) सेलेक्ट करें, फिर Select Board से अपने एरिया का इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सेलेक्ट करें।
4- इसके बाद आपको अपना Consumer Number या IVRS नंबर डालना होगा, जोकी आपको आपके बिल में दिख जाएगा। नंबर डालें और फिर Proceed वाली बटन में क्लिक करें। जिसके बाद आप आप पेमेंट करके अपना बिल भर सकते हैं।
इस तरह से पेमेंट करने के बाद कन्फर्मेशन होने के बाद आपका बिजली बिल Paytm से जमा होजाएगा। आपका बिल 1-2 दिन में अपडेट भी होजयगा, वैसे तो ये तुरंत होजाता है, लेकिन कई बार कोई तकनिकी खराबी की वजह से देर भी होजाती है, तो परेशान न हों।
अकाउंट लिंक करने के बाद अब आप अपना बिजली बिल भर सकते हैं। अब आपको अपना Electricity bill भरने करने के लिए Pay बटन में क्लिक करना है।
और फिर आगे जितना भी अमाउंट होगा, उसको एंटर करके पेमेंट करना है। जिसके बाद आपका बिजली बिल भर जाएगा।
निष्कर्ष-
तो दोस्तों इस तरह से अब आप जान गए होंगे की कैसे आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं, और साथ ही कैसे आप अपने बिजली बिल को भी ऑनलाइन भर सकते हैं। हमे आपको फोनपे से गूगल पे से, और पेटीएम से बिजली बिल भर सकते हैं।
अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आई, हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने और बिल भरने की जानकारी दें।