क्या आप जानना चाहते हैं की Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें? (how to pay electricity bill from google pay) आज आपको गूगल पे से बिजली बिल भरने के बारे में सभी जानकारी मिलेगी।
आजकल सभी चीज़ें ऑनलाइन होगयी हैं, जैसे की Online recharge करना, Movies Ticket Book करना, या फिर कोई online ticket book करना, ये सब अब हम online करने लगे हैं।
तो क्यू ना अब हम online बिजली का बिल भी भरे, और वो भी बिना किसी परेशानी के आसानी से, तो दोस्तों आज हम आपको ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने के सबसे आसान तरीके बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं. की Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें?
आप भी Google Pay का इस्तेमाल करते होंगे, और साथ ही दूसरों से पैसे लेते और देते भी होंगे। इसी तरह से आप Google pay से electricity bill भी भर सकते हैं, और वो भी बड़ी ही आसानी से। आज आपको इस लेख में Google pay से electricity bill भरने की पूरी जानकारी मिलेगी।
आप Google Pay से Uttar Pradesh Electricity bill, Bihar Electricity bill, Madhya Pradesh Electricity bill, Rajasthan Electricity bill, Chhattisgarh electricity bill, Jharkhand electricity bill, Uttarakhand electricity bill, Maharashtra electricity bill, या फिर किसी भी State या Board का बिजली बिल भर सकते है।
Google pay Electricity Bill Payment Online in Hindi, आप को Electricity Bill Payment करना हो तो अब आपको किसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल, से Google Pay से Electricity Bill Payment Online कर सकते हैं।
आइए आगे आपको बताते हैं की Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें, आप आगे इस लेख को पढ़ें और जाने गूगल पे से बिजली बिल भरने के बारे में पूरी जानकारी, तो चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
- Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें?
- राज्य के हिसाब से अपने बिजली प्रोवाइडर का नाम देखें।
- Google Pay से Electricity Bill भरने के बारे में सवाल जवाब।
- Q. क्या गूगल पे से बिजली बिल भर सकते हैं?
- Q. क्या Google pay से बिजली बिल भरने का कोई चार्ज लगता है?
- Q. मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें?
- Q. क्या Google Pay से बिजली बिल चेक किआ जा सकते हैं?
- Q. बिजली बिल भुगतान की रसीद डाउनलोड।
- Q. बिजली का बिल ऑनलाइन चेक और कैसे भरे?
- निष्कर्ष-
- Share this:
- Related
Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें?
Google Pay से बिजली बिल जमा करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की कैसे Google pay से electricity bill भरें।
1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Pay ऐप को ओपन करना है। और फिर आपको एक + New Payment का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
2- अब आपको सर्च करना है Bill Payment और फिर आपको वहां पर एक Electricity का ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, उसमे क्लिक करें।
3- Electricity वाले Option में क्लिक करने के बाद आपके सामने बहोत सारे बिजली विभाग के option दिखाई देंगे, अब आपको वहां से अपने एरिया का वितरण केंद्र Select करना है. वितरण केंद्र Select करके आगे बढ़ें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
4- अब Get started वाले ऑप्शन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
5- अब आपको अकाउंट नंबर यानी की IVRS Number एंटर करना है, और फिर Account Name में आप कुछ भी नाम डाल सकते हैं। इसके बाद आपको Link Account बटन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
अकाउंट लिंक करने के बाद अब आप अपना बिजली बिल भर सकते हैं। अब आपको अपना Eletricity bill भरने करने के लिए Pay बटन में क्लिक करना है। और फिर आगे जितना भी अमाउंट होगा, उसको एंटर करके पेमेंट करना है। जिसके बाद आपका बिजली बिल भर जाएगा।
इस तरह से एक बार जब आप गूगल पे से अपने बिजली बिल का भुकतान कर देंगे तो, फिर हर महीने जब भी आपका नया बिजली का बिल आएगा, तो इसकी जानकारी आपको Google Pay से मिल जाएगी, और फिर आप बड़ी आसानी से डायरेक्ट अपना बिजली का बिल भर सकते हैं।
लगभग सभी बिजली कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए ऑनलाइन Electricity Bill Payment Online करने की व्यवस्था की है।
किसी भी कंपनी के Electricity Bill Payment करने के लिए आपको उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। और वहीं पर आपको Electricity Bill Payment करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा। ऑनलाइन बिल भुगतान की सुविधा न केवल हमारा समय बचाती हैं बल्कि हमारा जीवन आसान बना देती हैं।
राज्य के हिसाब से अपने बिजली प्रोवाइडर का नाम देखें।
1. आंध्रप्रदेश की कंपनियां
- Eastern Power Distribution Company Ltd (APEPDCL)
- Northern Power Distribution Company Ltd (APNPDCL)
- Central Power Distribution Company Ltd (APCPDCL)
2. असम की कंपनियां
- Assam Power Distribution Company Limited (APDCL)
3. बिहार की कंपनियां
- North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)
- South Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)
4. चंडीगढ़ की कंपनियां
- Chandigarh Electricity Department
5. छत्तीसगढ़ की कंपनियां
- Chhattisgarh State Power Distribution Company Ltd (CSEB)
6. दिल्ली की कंपनियां
- Delhi TATA Power
- Delhi BSES
7. गोवा की कंपनियां
- Goa Electricity Department
- Goa Electricity Department (Tiswadi, Panaji, Ponda & Verna)
8. गुजरात की कंपनियां
- Torrent Power
- Madhya Gujarat Vij Company Ltd (MGVCL)
- Uttar Gujarat Vij Company Ltd (UGVCL)
- Paschim Gujarat Vij Company Ltd (PGVCL)
- Dakshin Gujarat Vij Company Ltd (DGVCL)
9. हरियाणा की कंपनियां
- Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd (DHBVN)
- Uttar Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd (UHBVN)
10. हिमाचल की कंपनियां
- H.P. State Electricity Board Ltd (HPSEB)
11. कर्नाटक की कंपनियां
- Bangalore Electricity Supply Company Ltd (BESCOM)
- Hubli Electricity Supply Company Ltd (HESCOM)
- Gulbarga Electricity Supply Company Ltd (GESCOM)
- Chamundeshwari Electricity Supply Corporation Ltd (CESCOM)
12. केरला की कंपनियां
- State Electricity Board Ltd (KSEB)
13. मध्यप्रदेश की कंपनियां
- Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (MPPKVVCL)
- Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd (MPMKVVCL)
- Poorv Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd (MPPKVVCL) (Poorv)
14. महाराष्ट्र की कंपनियां
- Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd (MAHADISCOM)
- Nagpur Discom (SNDL)
- Reliance Infrastructure
- TATA Power Mumbai
15. मणिपुर की कंपनियां
- Manipur State Power Distribution Company Ltd (MSPDCL)
16. मेघालय की कंपनियां
- Meghalaya Power Distribution Corporation Ltd (MEPDCL)
17. उड़ीसा की कंपनियां
- Central Electricity Supply Utility of Odisha (CESU)
- North Eastern Electricity Supply Company of Odisha (NESCO)
- Western Electricity Supply Companies of Odisha (WESCO)
- Southern Electricity Supply Company Of Odisha (SOUTHCO)
18. पंजाब की कंपनियां
- Punjab State Power Corporation Ltd (PSPCL)
19. राजस्थान की कंपनियां
- Jaipur Vidhyut Vitran Nigam Ltd (JVVNL)
- Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd (AVVNL)
- Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd (JDVVNL)
20. सिक्किम की कंपनियां
- Energy and Power Department Sikkim
21. तमिलनाडु की कंपनियां
- Tamil Nadu Generation and Distribution Corporation Ltd (TANGEDCO)
22. तेलंगाना की कंपनियां
- Telangana State Southern Power Distribution Company Ltd (TSSPDCL)
23. उत्तर प्रदेश की कंपनियां
- Uttar Pradesh Corporation Ltd (UPPCL)
- Torrent Power
24. उत्तराखंड की कंपनियां
- Uttarakhand Power Corporation Limited (UPCL)
25. पश्चिम बंगाल की कंपनियां
- Bengal State Electricity Distribution Company Limited (WBSEDCL)
- Calcutta Electric Supply Corporation (CESC)
- Damodar Valley Corporation
Google Pay से Electricity Bill भरने के बारे में सवाल जवाब।
Q. क्या गूगल पे से बिजली बिल भर सकते हैं?
Ans. जी हाँ गूगल पे से बिजली का बिल भरा जा सकता हैं।
Q. क्या Google pay से बिजली बिल भरने का कोई चार्ज लगता है?
Ans. जी नहीं आपको Google pay से बिजली बिल भरने का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा, बल्कि आपको Google Pay से बिल भरने पर बहौत से कैशबैक ऑफर मिल सकते हैं।
Q. मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें?
Ans. Google Pay में मोबाइल से बिजली बिल भरा जा सकते हैं।
Q. क्या Google Pay से बिजली बिल चेक किआ जा सकते हैं?
Ans. जी हाँ आप गूगल पे से अपने बिजली का बिल चेक कर सकते हैं।
Q. बिजली बिल भुगतान की रसीद डाउनलोड।
Ans. गूगल पे में जा कर जहाँ से अपने पेमेंट किआ होगा, वहां से जा करके आप बिजली बिल भुगतान की रसीद डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष-
दोस्तों इस तरह से अब आप समझ गए होंगे की Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें? (how to pay electricity bill from google pay) आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से Google Pay से electricity bill payment करने की जानकारी दी।
हम आसा करते हैं की, आज हमने जो आपको जानकारी दी है, वो आपके काम आई होगी और आपको बहोत कुछ सीखने को भी मिला होगा।
अगर आपको कोई चीज़ जोकी समझ में ना आई हो, और आप हमसे पूछना चाहते हों, तो निचे दिए गए कम्मेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पुंछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको इससे कुछ सीखने को मिला हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अपने Social Media प्रोफाइल में भी जरूर शेयर करें।
Also Read-