Tripod क्या होता है? What is Tripod in Hindi

Tripod क्या होता है?

Tripod एक तीन पैर वाला डिवाइस होता है, जिसको की कैमरा को होल्ड करने के लिए बनाया जाता है, जोकी फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी में इस्तेमाल किआ जाता है। Tripod की हाइट को आप अपने हिसाब से adjust कर सकते हैं। एक Tripod का इस्तेमाल अच्छी, स्टेबल वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने के लिए इस्तेमाल होता है।