एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक नंबर, hdfc bank balance check miss call no, hdfc balance check number, hdfc bank balance check number, hdfc bank balance enquiry number
क्या आपको भी HDFC Balance Check करने का नंबर जानना है, क्या आपको HDFC Bank Balance Check करना है। तो आइए आज हम आपको बताने वाले हैं की HDFC Balance Check कैसे करें अपने मोबाइल से।
आजकल सब कुछ ऑनलाइन होगया है। आप अब किसी भी बैंक का बैंक बैलेंस ऑनलाइन अपने मोबाइल से पता कर सकते हैं।
जैसा की अगर आप HDFC बैंक बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो आप SMS से भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
पहले हमे चाहे वो बैंक से पैसे निकालना हों या फिर बैंक बैलेंस चेक करना हो, सब कुछ करने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता था।
लेकिन अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं, और SMS की मदद से HDFC Bank Account Balance को भी चेक कर सकते हैं।
आज के इस लेख में आपको HDFC Bank Account का Balance कैसे चेक करे मोबाइल से इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अकाउंट किसी भी बैंक में हो कभी न कभी हमें अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस जानने की जरुरत पड़ ही जाती है।
देश में बहुत से लोगो के अकाउंट HDFC Bank में भी है। ऐसे में खाते में जमा राशी को जानने के लिए आप HDFC बैंक जाते होंगे अगर आपके पास ATM कार्ड है तो आप बैलेंस जानने के लिए नजदीकी एटीएम मशीन जाते होंगे।
कई बार ऐसा समय आ जाता है जब हमारे पास बैंक या एटीएम जाने का समय नहीं होता है। ऐसे में हम कोई ऐसा तरीका तलाश करते हैं जिससे अपने घर बैठे बैंक बैलेंस पता चल जाए, तो आज आपको सब कुछ पता चल जायेगा।
Also Read- SBI Balance Check करने का नंबर? एसबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।
एचडीएफसी बैंक भारत में मौजूद सबसे बड़े बैंकों में से एक है, और अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवाएँ देने के लिए जाना जाता है।
यदि आप एचडीएफसी बैंक के खाताधारक हैं, तो आप एचडीएफसी अकाउंट बैलेंस चेक (HDFC balance check number), फण्ड ट्रांसफर और भी बहुत सी बैंकिंग सेवाएं और सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं।
HDFC Balance Check करने का नंबर? एचडीएफसी बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।
HDFC Bank Account Balance Check Karne Ka Number क्या है जानने से पहले आपको बता दे कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके अकाउंट में मोबाइल Number रजिस्टर होना आवश्यक है।
अगर आपने अभी तक अपने HDFC Bank में Number रजिस्टर नहीं करवाया है तो आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा जिसके बाद ही आप बैलेंस चेक कर पायेंगे।
HDFC ग्राहक अपने खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी SMS बैंकिंग द्वारा हैं| इसके लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से मिस्ड कॉल या SMS करने की आवश्यकता होती है जिसके तुरंत बाद ग्राहक को अपने खाते में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
एचडीएफसी (HDFC) में जिन ग्राहकों का खाता हैं वो कई तरीके से अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी (HDFC Balance Enquiry) प्राप्त कर सकते हैं।
जैसे टोल-फ्री नंबर, मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ATM, बैंक जाकर, SMS आदि तरीके से बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आइए जाते हैं की HDFC Balance Check करने का नंबर क्या है।
इस तरह से HDFC Bank Account का Balance चेक करे –
Missed Call से HDFC Balance Check करने का तरीका-
HDFC Account में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, निचे दिए गए नंबर में मिस्ड कॉल करें और आपको आपके HDFC Bank Account का Balance पता चल जायेगा।
HDFC Balance Check करने का नंबर- 1800-270-3333
खाताधारक ध्यान रखें कि वो बैंक में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही बैंक की टोल-फ्री नंबर को मिस्ड दें। टोल-फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल द्वारा बैलेंस जानने का तरीका निम्नलिखित है:
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से HDFC के इस नंबर 18002703333 पर मिस्ड कॉल दें
- कुछ देर बाद आपकी कॉल खुद ही कट जाएगी
- आपके नंबर पर HDFC की ओर से एक SMS आएगा जिसमें आपका अकाउंट बैलेंस होगा
SMS से HDFC Balance Check करने का तरीका-
SMS द्वारा HDFC बैलेंस इनक्वायरी (HDFC Balance Enquiry) के लिए, खाताधारक आसानी से SMS भेज कर और अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं।
HDFC अकाउंट बैलेंस चेक (HDFC Balance check) करने के लिए BAL स्पेस अकाउंट नंबर लिखकर 5676712 पर SMS करें। और आपको बैलेंस का का SMS आजएगा।
HDFC का टोल-फ्री नंबर बैलेंस चेक करने के लिए-
एचडीएफसी खाताधारक HDFC अकाउंट बैलेंस इनक्वायरी के लिए निम्नलिखित टोल-फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं:- 1800 180 2222
अपना एचडीएफसी अकाउंट बैलेंस जानने (HDFC Balance Enquiry) के लिए, खाताधारकों को 18001802222 पर कॉल करना होगा, एक भाषा का चयन करना होगा और IVR निर्देशों का पालन करना होगा, जिसके बाद उनको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
HDFC ATM से बैलेंस इन्क्वायरी कैसे करे।
पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक अपने बैंक बैलेंस को तुरंत जानने के लिए नज़दीकी HDFC ATM या किसी अन्य बैंक के ATM पर जा सकते हैं। ATM से बैलेंस जानने का तरीका निम्नलिखित है:-
अपने निकटतम HDFC पर जाएं और कार्ड स्वाइप करें, जैसा की पैसा निकलते वक़्त करते हैं।
- अब 4 डिजिट का अपना ATM पिन दर्ज करें।
“BALANCE ENQUIRY” वाला ऑप्शन चुनें।
HDFC ATM अकाउंट बैलेंस दिखाएगा।
आप Print receipt में क्लिक करके बैलेंस की पर्ची भी निकल सकते हैं।
HDFC अकाउंट बैलेंस जानने के अन्य तरीके
- इंटरनेट बैंकिंग: एचडीएफसी (HDFC) बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देता है। इंडियन बैंक के खाताधारक बैंक शाखा में बिना जाए इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए खाताधारक को केवल इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके द्वारा बैलेंस जानना का तरीका निम्नलिखित है:
- HDFC नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें
- अकाउंट में लॉग-इन करने के बाद, HDFC बैंक नेट बैंकिंग के होम पेज पर खाताधारक को अपने अकाउंट से संबंधित कई जानकारियां देखेंगी। अकाउंट बैलेंस की जानकारी भी उसमे से एक होगी
- मोबाइल बैंकिंग: HDFC बैंक की मोबाइल ऐप है जिनके द्वारा खाताधारक अपने अकाउंट का बैलेंस भी जान सकते हैं और ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं। ये ऐप एंड्राइड और IOS दोनों के लिए मौजूद है
- SMS: HDFC बैंक के खाताधारक SMS द्वारा भी अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BAL” लिखकर 5676712 पर SMS करना होगा
- पासबुक: HDFC बैंक में अकाउंट खुलवाते समय खाताधारक को पासबुक दी जाती है। इस पासबुक में खाताधारक के अकाउंट से संबंधित जानकारी होती है। खाताधारक पासबुक को अपडेट कराकर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकता है।
निष्कर्ष-
तो इस तरह से आप अब समझ गए होंगे और आपको पता चल गया होगा की HDFC Balance Check करने का नंबर क्या है, और HDFC बैंक बैलेंस कैसे चेक करें। आप SMS और Missed कॉल के बिना भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अगर आपको HDFC Bank Account Balance check करने में कोई परेशानी आरही हो, या आप आपको आज हमने जो बताया है, उसमे से कोई चीज़ समझ में नहीं आया हो तो, आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको कुछ अच्छी जानकारी मिली हो, तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में भी जरूर शेयर करें।
FAQ
Q: एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर
Ans: 1800-270-3333
Q: एचडीएफसी बैंक का कस्टमर नंबर क्या है?
Ans:1860 267 6161
Read More-
Hdfc bank