Table of Contents
WhatsApp से Bharat Gas Booking की जानकारी।
LPG गैस सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली रसोई गैस है। लकड़ी या मिट्टी के तेल के बराबर एक सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल, एलपीजी गैस अब एक व्यापक वितरक नेटवर्क के माध्यम से आसानी से उपलब्ध है।
कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते BPCL ने अपने ग्राहकों के लिए Whatsapp से LPG Cylinder Booking की सुविधा को चालू किआ है, इससे अब आप घर बैठे जैसे ऑनलाइन LPG बुकिंग किआ करते थे, अब ये और भी आसान होगया है, अब आप Whatsapp से LPG Gas booking कर सकते hai।
आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे, की कैसे आप Whatsapp में गैस बुकिंग कर सकते है।
भारत LPG Gas Booking
पहले LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग एक लंबी और थकाऊ प्रक्रिया हुआ करती थी, क्योंकि ऐसा करने का एकमात्र तरीका व्यक्तिगत रूप से एलपीजी डीलरशिप के पास जाकर गैस बुक करना पड़ता था। इसके बाद एक उत्सुक प्रतीक्षा के रूप में एक सिलेंडर अपनी उपलब्धता के आधार पर आपको भेजा जाता था।
Also Read- भारत गैस बुकिंग नंबर क्या है? Bharat Gas Booking Number,
बीपीसीएल की ओर से एक बयान जारी करते हुए कहा गया कि देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्हाट्सऐप के जरिये गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं। चूंकि व्हाट्सऐप आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। युवा से लेकर बुजुर्ग हर कोई इसका इस्तेमाल करता है।
इसलिए इस नई शुरुआत से कंपनी अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचने की कोशिश कर रही है। ताकि ग्राहकों को और सुविधा मिल सके, और वो आसानी से एलपीजी गैस की बुकिंग कर सकते हैं।
WhatsApp से LPG Gas Booking कैसे करे?
अपने व्हाट्सप्प से भारत गैस एलपीजी की बुकिंग करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले आपको BPCL का WhatsApp नंबर अपने मोबाइल में सेव करना होगा, 1800224344 इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करले।
2- नंबर को सेव करने के बाद आपको व्हाट्सप्प ओपन करना है, और BPCL को मैसेज करना है।
3- अब आपको BPCL को मैसेज करना है, और Hi लिख कर सेंड करना है, जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
4- जब आप Hi लिखकर सेंड करेंगे तो वहां से आपको मैसेज आएगा।
5- अब Bharat Gas booking करने के लिए आपको “Book” या “1” लिखकर सेंड करना होगा, जिसके बाद आपको, वहां से मैसेज आएगा और आपका एलपीजी सिलिंडर बुक होजाएगा। और आप पेमेंट कर सकते है।
तो इस तरह से आप WhatsApp से Bharat Gas booking कर सकते हैं, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आरही हो और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
Read more- WhatsApp Status कैसे Delete करें? सबसे आसान तरीका।
FAQ
Q. क्या व्हाट्सएप से गैस बुक कर सकते हैं?
Ans: जी हाँ आप व्हाट्सएप से गैस बुकिंग कर सकते हैं।
Q. भारत गैस बुकिंग नंबर क्या है?
Ans: 1800224344