क्या आपका भी स्मार्टफोन या मोबाइल गर्म हो जाता है? क्या आप भी आपके मोबाइल गर्म हो जाने से परेशां हैं। तो चिंता मत करिए आज हम आपको बतायेंगे की मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचा सकते हैं।
HindiMeInfo.com
जैसा की आप जानते होंगे के पहले जो मोबाइल आया करते थे उनकी बैटरी निकलती थी। मतलब एंबुलट नहीं रहती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं रह गया है।
HindiMeInfo.com
अब जो नए स्मार्टफोन आ रहे हैं, उनमे Inbuilt बैटरी लगी हुई आती है, इसका मतलब है की हम मोबाइल की बैटरी को निकाल नहीं सकते हैं।
HindiMeInfo.com
इनबिल्ट बैटरी की वजह से ही आपका मोबाइल गर्म होता है। अब आप सायद यह सोच रहे होंगे की ये ऐसे कैसे हो सकता कैसे?
HindiMeInfo.com
आपके मोबाइल का गर्म होने का पहला कारण उसका ज्यादा यूज़ हो सकता है। बहौत सारे लोग मोबाइल को लगातार यूज़ करते रहते हैं। क्यू की वो भी एक मशीन है उसको भी आराम मिलना चाइए।
HindiMeInfo.com
घंटों तक गेम खेलने और ज्यादा देर तक कैमरा या बड़ी ऐप्प्स का देर तक इस्तेमाल करने से भी आपका मोबाइल गर्म हो सकता है। जब आप गम खेल रहे हों तो अपने मोबाइल को थोड़ा रेस्ट भी दें।
HindiMeInfo.com
यदि आप काफी देर तक फ़ोन पर बात करते है या इन्टरनेट चला रहे है या गेम खेल रहे है तो आपका मोबाइल बहुत जल्दी गरम हो जाता है। इसलिए फ़ोन के ज्यादा गरम हो जाने पर थोड़ी देर उसका यूज़ न करें।
HindiMeInfo.com
कई बार बहौत सारे फ़ोन्स, और ज्यादा तर chinese फ़ोन्स के साथ ऐसा होता है की उनमे जो फ़ोन के कवर होते हैं, उनकी वजह से भी मोबाइल ज्यादा गर्म होने लगता है।
HindiMeInfo.com
आपने देखा होगा या सायद आप भी ऐसा करते होंगे की आपके मोबाइल की ब्राइटनेस बहौत ज्यादा पसंद होगी। लेकिन आपके मोबाइल हीट होने की वजह आपके मोबाइल की ब्राइटनेस भी होसकती है।
HindiMeInfo.com
जब मोबाइल की ब्राइटनेस ज्यादा होती है, और आप कोई ऐप का यूज़ करते रहते हैं, साथ ही आप ज्यादा मल्टी टास्किंग करते रहते हैं तो उससे भी फर्क पड़ता है।
HindiMeInfo.com
आपके मोबाइल में heating की प्रॉब्लम इंटरनेट की वजह से भी हो सकती है। जिन मोबाइल्स में कम RAM होती है उनमे ऐसी प्रॉब्लम होती है।
HindiMeInfo.com
मोबाइल के गर्म होने का एक सबसे बड़ा कारण ये भी हो सकता है की सायद मोबाइल की बैटरी ख़राब होगयी हो, या वो ज्यादा देर तक पावर को स्टोर नहीं कर पा रही होगी, जिसकी वजह से ज्यादा हीट निकल रही हो।
इस तरह से आप ये छोटी-छोटी चीज़ों से अपने मोबाइल को गरम होने से बचा सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए निचे Read More में क्लिक करें।