दोस्तों आजकल सभी चीज़ें डिजिटल होगयी हैं। हम सभी काम आजकल ऑनलाइन करने लगे हैं फिर वो मोबाइल का रिचार्ज हो या कोई चीज़ ऑनलाइन खरीदना हो।
HindiMeInfo.com
Digital Marketing इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है। इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते हैं।
HindiMeInfo.com
डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) आदि को टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
HindiMeInfo.com
डिजिटल मार्केटिंग एक तरह की online Marketing है जिसमे की किसी भी Product या Services को डिजिटल माध्यम है।
HindiMeInfo.com
जैसे की Internet, Search engines, social media, email, और Website की मदद से किआ जाता है। और अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस को बेचा जाता है।
HindiMeInfo.com
पिछले कुछ समय से डिजिटाइजेशन को काफी बढ़ावा मिला है। आज के समय में व्यक्ति अपनी हर छोटी−बड़ी समस्या का हल ढूंढ़ने के लिए इंटरनेट का रूख करता है।
HindiMeInfo.com
अगर आपका कोई बिज़नेस है, या फिर आप जोई बिज़नेस स्टार्ट करना चाह रहें हैं, तो आपको उसे ऑनलाइन भी ओपन करना चाइये।
HindiMeInfo.com
डिजिटल मार्केटिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अभी उभरता हुआ कारोबार है। इसमें ऐसा दावा कोई नहीं कर सकता कि उसे सबकुछ मालूम है।
HindiMeInfo.com
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको डिजिटल मार्केटिंग को सीखना होगा और इसके बारे में सभी जानकारी हासिल करनी होगी।
HindiMeInfo.com
ये थी डिजिटल मार्केटिंग के बारे में कुछ जानकारी। डिजिटल मार्केटिंग के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे Read More में क्लिक करें।