आप जानते ही होंगे की हमारे देश में IPL कितना लोकप्रिय खेल है। और हम भारतियों के लिए आईपीएल एक त्योहार से कम नहीं है। हम सभी को हर साल आईपीएल का इंतज़ार होता है।

HindiMeInfo.com

क्रिकेट को लेकर भारत में बहौत लगाव है। हम सभी क्रिकेट को पसंद करते हैं और मैच देखना पसंद करते हैं। आईपीएल में पहले 8 टीम हुआ करती थी लेकिन अब 10 टीम हो गयी हैं।

HindiMeInfo.com

आईपीएल में सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया बाहर के बहौत सारे खिलाडी भाग लेते हैं।तो आइए आज आपको बताते हैं की पंजाब किंग्स का मालिक कौन है।

HindiMeInfo.com

पंजाब किंग्स के मालिक प्रीति जिंटा, मोहित बर्मन, नेस्स वडिआ और कारन पॉल हैं। पंजाब किंग्स को साल 2008 में लगभग 330 करोड़ रुपए में खरीदा गया था।

HindiMeInfo.com

टीम में प्रीटी जिंटा के पास पंजाब टीम का 23% शेयर हैं, मोहित बर्मन के पास 46% शेयर, नेस वाडिया के पास 23% शेयर और करण पॉल के पास 8% शेयर हैं।

HindiMeInfo.com

पहले पंजाब टीम का नाम “किंग्स इलेवन पंजाब” हुआ करता था, फिर साल 2021 में टीम का नाम बदलकर “पंजाब किंग्स” रख दिया गया था।

HindiMeInfo.com

प्रीटी जिंटा अपने समय की बहुत ही मसहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई हिटफिल्मों में काम किया, साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुवात हुई तब प्रीटी जिंटा खेल के बिजनेस में आ गई।

HindiMeInfo.com

किंग्स इलेवन पंजाब टीम का आईपीएल में सफर अच्छा नहीं रहा है और टीम अब तक हुए आईपीएल के अब तक के सीजनों में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। 

HindiMeInfo.com

पंजाब उन टीमों में सम्मिलित है जो आईपीएल में अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है जैसे दिल्ली कैपिटल्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शामिल हैं।

HindiMeInfo.com

पहले टीम के कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और केएल राहुल भी रह चुके हैं। तथा ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली भी कप्तानी कर चुके है।

HindiMeInfo.com

पंजाब किंग्स टीम का घरेलू स्टेडियम पीसीए स्टेडियम मोहाली है। 2010 के बाद अपने कुछ मैच धर्मशाला स्टेडियम में भी खेलता है।

HindiMeInfo.com

पंजाब किंग्स टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और टीम के हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) हैं। 

HindiMeInfo.com

आज आपको जानने को मिला की पंजाब किंग्स टीम का मालिक कौन है। टीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे लिंक में क्लिक करें।