आधार कार्ड का होना सभी के लिए अनिवार्य है आज बिना आधार कार्ड के कोई भी सरकारी काम नहीं हो रहा है।जहाँ देखो वहां आधार कार्ड की जरुरत पर रही है।

HindiMeInfo.com

आधार कार्ड किसी भी नागरिक के पते और पहचान पत्र का प्रमाण होता है। आधार कार्ड में 12 डिजिट का एक नंबर है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है।

HindiMeInfo.com

ध्यान रहे की यदि आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ पंजीकृत नहीं है, तो आप आधार डाउनलोड नहीं कर सकते।

HindiMeInfo.com

तो आइये अब आगे आपको बताते हैं की Enrollment Number से Aadhar Card कैसे निकाले, या कैसे डाउनलोड करें।

HindiMeInfo.com

एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट में जाना होगा।

HindiMeInfo.com

अब वेबसाइट खुलने के बाद निचे आपको एक Download Aadhaar वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन में क्लिक करें।

HindiMeInfo.com

अब आपको आपका 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर (Enrollment ID) डालना है, जैसा की आपको आपकी स्लिप में दिया गया होगा।

HindiMeInfo.com

इसके बाद Enter Security Code में इमेज में दिया गया कैप्चा कोड डालें और फिर ओटिपी के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

HindiMeInfo.com

अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा, OTP डालें और फिर “Download Aadhaar” पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड होजाएगा।

HindiMeInfo.com

जब आप अपना आधार कार्ड Download कर लेंगे, तो आपसे उसको ओपन करने के लिए एक पासवर्ड पूछा जाएगा। लेकिन आपको तो उसका पासवर्ड पता ही नहीं होगा।

HindiMeInfo.com

जब आपसे पासवर्ड पूछे तो वहां आपको जिसके नाम से आधार कार्ड है उसके नाम के पहले 4 अक्छर और जन्म के साल को लिखना है।

HindiMeInfo.com

मान लीजिये की आधार कार्ड जिसके नाम से है, उसका नाम है Anil Singh और उसके जन्म का साल है 1970 तो आपको पासवर्ड में लिखना होगा ANIL1970 और पासवर्ड खुल जायेगा।

HindiMeInfo.com

इस तरह से आप एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर लेंगे।  अगर आपको इसकी और अधिक जानकारी चाइये तो निचे दी गयी लिंक में क्लिक करें।