आज कई चीजों का डिजिटाइजेशन हो चुका है और कई क्षेत्रों में डिजिटलीकरण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इस डिजिटल युग में आप भी अपना करियर बना सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग आज एक ऐसा क्षेत्र बन गया है  जहां आप लाखों की कमाई कर सकते हैं, और आगे इसकी बहोत डिमांड होने वाली है।

डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है। इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते हैं। 

आज बड़ी से बड़ी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की बड़ी अहमियत होती है। ये डिजिटल मार्केटिंग टीम के अहम सदस्य होते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग में जॉब के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, कंटेट राइटर, सर्च इंजिन मार्केटर जैसी जॉब्स मिल सकती हैं।

इस फील्ड में काम करने के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है। जो छात्र मार्केटिंग, कम्युनिकेशन या फिर ग्राफिक डिजाइन में ग्रेजुएट हैं, वे डिजिटल मार्केटिंग में करियर बना सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में जॉब करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं, और साथ ही अनुभव होने के बाद खुद की कंपनी भी बना सकते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में और जानने के लिए निचे क्लिक करें।