क्रिप्टोकरेंसी का इतिहास
बिटक्वाइन भले ही आज के जमाने की काफी प्रचलित है, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत
1980
से भी पहले हो गई थी।
DETAIL-
1980 के दौर में अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर डेविट चौम ने '
ब्लाइंडिंग
' नाम की एल्गोरिदम का अविष्कार किया था।
DETAIL-
वर्ष 1990 और 2000 से पहले कई डिजिटल फाइनेंस माध्यम भी सामने आए, जिनमें पेपल (
PayPal
) आदि शामिल थे।
DETAIL-
जुलाई 2010 के दौरान
बिटक्वाइन
नाम की क्रिप्टोकरेंसी अस्तित्व में आई और उससे लेन-देन भी होने लगा।
DETAIL-
जापान के इंजीनियर
सतोषी नाकमोतो
ने बिटकॉइन को बनाया था।
DETAIL-
उस वक्त
बिटकॉइन
की कीमत 0.0008 डॉलर थी, जो वर्तमान में 58 हजार डॉलर के आंकड़े को पार कर चुकी है।
DETAIL-
क्रिप्टो करेंसी के बारे में और जानने के लिए
यहाँ क्लिक करें
Story By