Dark Mode क्या है? Android मोबाइल में डार्क मोड कैसे चालू करें

Dark Mode क्या है? कैसे चालू करें

नमस्कार दोस्तों, आप स्मार्टफोन जरूर यूज़ करते होंगे, और उसमे आपने आपने हिसाब से अपनी पसंद की सेटिंग्स भी करके राखी होगी, जो आपको अच्छी लगती होगी, और जिसमे आपको आपका मोबाइल चलाने में मजा आता होगा.

दोस्तों आपने आपने मोबाइल में बहोत साडी सेटिंग्स को यूज़ किआ होगा, तो क्या आपने आपने मोबाइल में dark mode का यूज़ किआ है? या फिर क्या आप जानते हैं की dark mode क्या है? या इसका आपने मोबाइल में क्या यूज़ होता है, या होसकता है.

dark mode का इस्तेमाल करने से पहले जान लेते हैं कि यह क्या है और किस तरह से यह फायदेमंद साबित हो सकता है।क्या डार्क मोड वाकई में आपके लिए जरुरी है क्या ये वाकई आपके काम आ सकता है? तो आइये सब पहले जानते हैं की dark mode क्या है?

Dark Mode क्या है?

Dark Mode क्या है?

Dark Mode एक तरह की ब्लैक थीम होती है जिसको की ऑन करने से आपके मोबाइल में डार्क थीम का इफ़ेक्ट मिलता है. जैसा की आपने अपने मोबाइल में अभी तक लाइट मोड यूज़ किआ होगा, और स्मार्टफोन को डार्क मोड पर रखने पर बैटरी सेविंग होती है, ये बात रिसर्च में सामने आई थी.

क्या आपको पता है की आपके मोबाइल बैटरी की खपत करनेवाला सबसे बड़ा कारक स्क्रीन की ब्राइटनेस होता है, और स्क्रीन का कलर भी होता है।’ डार्क मोड कुल मिलाकर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) या एप्लीकेशन के कलर को बदल कर ब्लैक कर देता है, जिसे Dark Mode कहा जाता है.

डार्क मोड ऑन करने से हमारे फ़ोन की बैटरी बचने के साथ-साथ हमारी आँखों के लिए भी अच्छा होता है, मोबाइल की ब्राइटनेस ज्यादा होने से हमारी आँखों पर भी असर पड़ता है, जोकि डार्क मोड से खतरा कम होजाता है.

Also Read:- Whatsapp में Dark Mode कैसे चालू करें? हिंदी में

Dark mode के फायदे

वैसे तो आपके स्मार्टफोन में डार्क मोड के बहोत सारे फायदे हैं लेकिन हम आपको सबसे ज्यादा और सबसे अच्छे यूज़ होने वाले फायदों के बारे में बातयेंगे.

  • मोबाइल की ब्राइटनेस बैलेंस्ड रहती है.
  • मोबाइल की बैटरी कम खर्च होती है.
  • आँखों के लिए अच्छा होता है.
  • डार्क वॉलपेपर यूज़ कर सकते हैं.
  • डार्क मोड से मोबाइल में फॉण्ट अच्छे दीखते हैं.

एंड्राइड मोबाइल में डार्क मोड कैसे ऑन करें?

दोस्तों अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल डार्क मोड ऑन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल में डार्क मोड को ऑन करना होगा, अगर आपके मोबाइल में डार्क मोड होगा तो ठीक है, नहीं तो आपके थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को यूज़ कारण पड़ेगा.

Android 9.0 Pie version में डार्क मोड कैसे ऑन करें?

अगर आपके मोबाइल में Android 9.0 Pie version है तो उसके लिए डार्क मोड ऑन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.

स्टेप 1- Go to Settings > Display, tap करे Advanced में फिर drop-down menu में सबसे निचे क्लिक करें.

Dark Mode क्या है?

स्टेप 2- अब Device theme वाले ऑप्शन में क्लिक करें, आप Dark वाले ऑप्शन में क्लिक करें. जिसके बाद आपके मोबाइल में डार्क मोड ओपन होजयेगा.

अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल में एंड्राइड का हे os डला होगा तभी आपको डार्क मोड का ऑप्शन मिलेगा, नहीं तो अगर आपके पास कोई और मोबाइल हैं जैसे सैमसंग तो सैमसंग में कस्टम थीम का यूज़ किआ जाता है, अगर आपके पास सैमसंग का मोबाइल है, या फिर और कोई मोबाइल है जिसमे की android v9 डला हुआ है, तो आपके मोबाइल में आपको सेटिंग्स में जाकर Display वाले ऑप्शन में डार्क मोड का ऑप्शन मिल जायेगा.

Also Read:-

अगर आपके मोबाइल में डार्क मोड का ऑप्शन नहीं है तो क्या करे?

दोस्तों अपने ऊपर ये तो जानलिया की अगर आपके मोबाइल में android v9 डला हुआ है तो आप कैसे डार्क मोड ऑन कर सकते हैं, लेकिन अगर आपका एंड्राइड version पुराना है तो क्या करे? तो आइये आपको बताते हैं की अगर आपके मोबाइल में डार्क मोड का ऑप्शन नहीं है तो भी इसको कैसे चालू करें.

अपने मोबाइल में डार्क मोड के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से Dark mode नाम की एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा, एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

डार्क मोड की एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें, और जैसे ही आप app को ओपन करेंगे, आपको सामने ही डार्क मोड का ऑप्शन मिल जायेगा. जहाँ से आप डार्क मोड को ऑन कर सकते हैं.

तो दोस्तों अब आपको समझ आगया होगा की Dark Mode क्या है? और आप इसे अपने मोबाइल में कैसे ऑन कर सकते हैं, अगर आपको कोई प्रॉब्लम आरही हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते होंगे, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

3 thoughts on “Dark Mode क्या है? Android मोबाइल में डार्क मोड कैसे चालू करें”

Leave a Comment