एयरप्लेन मोड क्या होता है? Airplane Mode कैसे on करें!

Airplane Mode क्या है? जानिए इससे जुडी जानकारी

हमारे स्मार्टफोन में बहोत सारे फीचर्स होते हैं, क्या आपको पता है की एसे बहोत सारे फीचर्स होते हैं हमारे स्मार्टफोन में जिनका की यूज़ हम कभी नहीं करते हैं, और सायद हममे से बहोत से लोगो को अपने स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में पता भी नहीं होता है.

आज आप यहाँ यही जाने आये हैं की Airplane Mode क्या है? और इसका इस्तेमाल क्यू किआ जाता है, अपने एयरप्लेन मोड के बारे में पहले भी सायद कई बार सुना होगा, क्यूकी एयरप्लेन मोड आपको बहोत से Devices जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेबलेट आदि में देखने को मिल जाता है.

एयरप्लेन मोड बहोत से लोग इस्तेमाल करते हैं, और बहोत से लोगो को इसके बारे में पता भी नहीं है, तो आइये जानते हैं, की एयरप्लेन मोड क्या है, और ये कैसे और क्यू इस्तेमाल किआ जाता है. तो आइये जानते हैं.

Airplane Mode क्या है?

Airplane Mode एक खास फीचर होता है, जिसका की उपयोग जो लोग ऐरोप्लाने में जाते हैं या सफर करते हैं, उन्हें अपना मोबाइल एयरप्लेन मोड में डालना पड़ता है, क्यू की Airoplane में बहोत सारे एसे रेडियो सिग्नल्स होते हैं, जो ऐरोप्लाने को direction दिखाने के लिए यूज़ किये जाते हैं.

तो Airplane mode इसलिए ऑन किआ जाता है की जो सिग्नल Airoplane को मिल रहे है उनमे कोई दिक्कत ना आये. वैसे तो ये फीचर खास कर Airoplane के लिए ही बनाया गया था, लेकिन इसका यूज़ हममे से बहोत से लोग करते हैं.

हम सब एयरप्लेन मोड का ज्यादा तर इस्तेमाल या तो मीटिंग के समय करते हैं या फिर जब हम किसी का फ़ोन नहीं उठाना चाहते हैं तब करते हैं, क्यू की एयरप्लेन मोड में मोबाइल डालने से अगर हमे कोई फ़ोन लगाएगा तो उसी नेटवर्क के बहार बतया जायेगा, नाकि फ़ोन स्विच ऑफ है.

एयरप्लेन मोड मुख्य रूप से इसलिए बनाया गया है ताकि उड़ान भरने के दौरान हवाई जहाज के संकेत आपके डिवाइस को बाधित न करें। आप इस फीचर का इस्तेमाल तब भी कर सकते है जब आप किसी जरूरी मीटिंग या कॉल में है और आप डिस्टर्ब नहीं होना चाहते हैं, तब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read:-

क्या मोबाइल को एयरप्लेन मोड में डालने पर मोबाइल यूज़ किआ जा सकता है?

जी हाँ आप अपने मोबाइल को एयरप्लेन मोड में डालने के बाद यूज़ कर सकते हैं, बस आप किसी को फ़ोन नहीं लगा पायेंगे और ना ही आपको कोई फ़ोन लगा पायेगा, और ना ही आप मोबाइल इंटरनेट का यूज़ कर सकते हैं, आपको नेट चलाने के लिए WiFi का यूज़ करना पड़ेगा.

हाँ लेकिन और मोबाइल में और सभी चीज़े चला सकते हैं जैसे ऑफलाइन म्यूजिक सुन सकते हैं, वीडियो, मूवी देख सकते हैं या ऑफलाइन गेम भी खेल सकते हैं. या फिर आप अपनी सुविधा के हिसाब से भी इसका यूज़ कर सकते हैं.

एयरप्लेन मोड के और भी फायदे हैं.

आपके मोबाइल में अगर सही से नेटवर्क नहीं आरहा हो तो आप एक बार एयरप्लेन मोड को ऑन करके ऑफ करदें, तो आपका नेटवर्क सही होजाता है, जोकी कई बार सिग्नल न मिलने की वजह से होता है.

इसके अलावा, यह आपकी बैटरी लाइफ को बचाने का एक शानदार तरीका है। फोन चार्ज करते समय फोन को एयरप्लेन मोड में डाल दें। ऐसा करने से फोन में नेटवर्क नहीं आएंगे और बेकार की नोटिफिकेशन भी नहीं आएंगी। इससे फोन जल्दी चार्ज होगा।

एयरप्लेन मोड कैसे on या off करें?

एयरप्लेन मोड कैसे on करें?

एयरप्लेन मोड ऑन करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में जहाँ पर नोटिफिकेशन बार होता है, वहां पर जाना होगा, और नोटिफिकेशन बार में आपको एक Airoplane का आइकॉन दिखाई देगा, आपको उस आइकॉन में क्लिक करना है, जैसा की आपको निचे डिगै इमेज में दिख रहा होगा.

Airplane Mode क्या है

एयरप्लेन मोड में जाने के बाद आपको ऊपर एक ऐरोप्लेन का छोटा सा आइकॉन दिखाई देगा, और अपने मोबाइल नेटवर्क दिखाई नहीं देंगे, जिसका मतलब है की आपके मोबाइल में एयरप्लेन मोड ऑन होगया है.

एयरप्लेन मोड कैसे off करें?

एयरप्लेन मोड ऑफ करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में जहाँ पर नोटिफिकेशन बार होता है, वहां पर जाना होगा, और नोटिफिकेशन बार में वही airoplane का आइकॉन दिखाई देगा, आपको उस आइकॉन में क्लिक करना है, और एयरप्लेन मोड ऑफ होजयेगा.

Airplane Mode क्या है

तो दोस्तों इस तरह से आप एयरप्लेन मोड को ऑफ या ऑन कर सकते हैं, और ये एयरप्लेन मोड आपके बहोत काम आसकता है, जिसका की आप अपने हिसाब से यूज़ कर सकते हैं.

तो सायद अब आपको samjh में आज्ञा होगा की airplane mode क्या है, और इसका क्या इस्तेमाल होता है, अगर आपको कोई चीज़ हो जो समझ में नहीं आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

Go to Homepage

Leave a Comment