मेटावर्स एक ऐसी वर्चुअल दुनिया है जहां आप वो सब कर सकते हैं जो आप असल दुनिया में करते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो एक ऐसी दुनिया जहां आपकी एक आईडेंटिटी होगी, आप घर पर होंगे, लेकिन आपका अवतार मेटावर्स में होगा।
Metaverse एक ऐसी दुनिया जो असली नहीं है, लेकिन इस वर्चुअल दुनिया में भी आप जमीन खरीद कर आप वहां घर बना सकते हैं। बिजनेस कर सकते हैं, पैसे कमा सकते हैं।
अगर म्यूजिशियन हैं तो कॉन्सर्ट कर सकते हैं। आर्ट गैलरी लगा सकते हैं, या यों कहें कि आप वहां वो सबकुछ कर सकते हैं जो असल दुनिया में करते हैं।
1992 में स्टीवन स्टीफेंसन ने अपनी Snow Crash नाम की साइंस फिक्शन नॉवेल में Metaverse टर्म का इस्तेमाल किया था।
उन्होंने कल्पना की थी कि मेटावर्स एक स्पेस होगा जहां लोग अपने अवतार के जरिए एक दूसरे से बातचीत कर पाएंगे।
मेटावर्स में ऑग्मेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी और वीडियो टूल जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।
लोग घर बैठे ही अपने अवतार के जरिए डिजिटल स्पेस में एक दूसरे से मिल सकेंगे, बातें कर सकेंगे और साथ में गेमिंग भी कर सकेंगे।
मेटावर्स के बारे में और जानकारी के लिए निचे लिंक में क्लिक करें।