टि्वटर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसके माध्यम से लोग अपने विचार फोटोस, वीडियोस, ट्वीट्स तथा रिट्वीट्स के माध्यम से लोगो तक साझा करते हैं।

HindiMeInfo.com

आइए आगे जानते हैं की Twitter का मालिक और सीईओ कौन है। साथ ही ये कहा की कंपनी है। तो चलिए जानते हैं। 

HindiMeInfo.com

Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हैं। इन्होने ट्विटर को 25 अप्रैल 2022 को 44 अरब डॉलर, यानी 3.37 लाख करोड़ रुपए में ख़रीदा था।

HindiMeInfo.com

ट्विटर के फाउंडर जैक पैट्रिक डोरसे (Jack Dorsey), नोह ग्लास (Noah Glass), बिज़ स्टोन (Biz Stone), इवान वीलियम्स (Evan Williams) हैं।

HindiMeInfo.com

इन्होने मिलकर ट्विटर की खोज 21 मार्च सन 2006 को की थी, लेकिन इसकी शुरुआत 15 जुलाई 2006 को हुई थी, जब ये लोगों के लिए पब्लिक किआ गया था।

HindiMeInfo.com

Twitter के CEO पराग अग्रवाल हैं। ये 29 नवंबर 2021 से अभी तक ट्विटर के सीईओ हैं। पहले ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी थे बाद में सीईओ पद से हट गए और पराग अग्रवाल को सीईओ बना दिया था।

HindiMeInfo.com

ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग Website है ये बिल्कुल फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह जिसका इस्तेमाल करके आप उस पर मौजूद लोगों से जुड़ सकते है।

HindiMeInfo.com

टि्वटर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) कि एक सोशल मीडिया कंपनी है। जिसकी शुरुआत अमेरिका में 21 मार्च 2006 को हुई थी।

HindiMeInfo.com

ट्विटर का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स में है। इसके पूरी दुनिया भर में 25 से अधिक दफ्तर है जहां इसका अंतर्राष्ट्रीय कार्यभार संभाला जाता है।

HindiMeInfo.com

ये थी ट्विटर के मालिक और सीईओ के बारे में जानकारी। इसके बारे में और जानकारी के लिए निचे लिंक में क्लिक करें।