SIP के जरिए निवेशक एक निश्चित राशि नियमित अंतराल पर निवेश करता है। ये आपको एक बार में भारी पैसा निवेश करने की जगह म्यूचुअल फंड में कम अवधि का निवेश करने की आजादी देता है।
HindiMeInfo.com
ये निवेश का बहुत ही आसान तरीका है। यह एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत आप अपनी पूंजी को संरक्षित कर ही सकते हैं साथ ही आवश्यक राशि भी प्राप्त कर सकते हैं।
HindiMeInfo.com
SIP ऐसे लोगों के लिए बेहतर प्लान होता है जो कि शेयर बाजार में सीधे या एकमुश्त निवेश नहीं करना चाहते हैं। एसआईपी में लंबी अवधि में हाई रिटर्न की संभावना भी ज्यादा होती है।
HindiMeInfo.com
बाजार में ऐसी बहुत सी एसआईपी स्कीम है जिनमें निवेशक 100 से 500 रुपये में भी अपना निवेश शुरु कर सकते हैं। हम आपका बता रहे हैं ऐसे SIP के बारे में जिसने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है।
HindiMeInfo.com
बाजार में ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिसने पिछले 5 साल में 15 फीसदी से 25 फीसदी तक सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है।
HindiMeInfo.com
वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, सबसे शानदार रिटर्न देने के मामले में PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड, कोटक स्मालकैप फंड और मिरे एसेट्स इमर्जिंग ब्लूचिप टाॅप पर है।
HindiMeInfo.com
PGIM फंड ने पिछले 5 सालों में 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 5 साल में 5000 मंथली (कुल निवेश 3 लाख रुपये) की वैल्यू हो गई 11 लाख रुपये। मिनिमम SIP 1000 रुपये कर सकते हैं।
कोटक स्मालकैप फंड ने पिछले 5 सालों में 23 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 5 साल में 5000 मंथली SIP (कुल निवेश 3 लाख रुपये) की वैल्यू 10.54 लाख रुपये हो गई।
HindiMeInfo.com
ये थी SIP की जानकारी। अगर आपको SIP के बारे में और जानकारी चाइए तो निचे दी गयी लिंक में क्लिक करें और जाने।