10000 रुपये की SIP आपको दिला सकती है 9 लाख की मासिक पेंशन

SIP यानी सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan)

यह अपने निवेशकों को म्यूचुअल फंड की ओर से दी गई एक सुविधा है, जो की उन्हें फंड में तय समयसीमा के लिए निवेश करने की अनुमति देती है।

निवेशक SIP के माध्यम से न्यूनतम 500 रुपये की राशि से भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकते हैं।

SIP करने से न केवल हम अपनी बचत की हुयी राशि को बढ़ा रहे होते है बल्कि इसके जरिये हम टैक्स में भी छूट पाते है।

SIP ज्यादातर Mutual Funds में निवेश करने के लिए उपयोग किया जाता है।

SIP के जरिए कम से कम बचत में भी भविष्य के लिए मोटी रकम बनाई जा सकती है।