आप जानते ही होंगे की हमारे देश में IPL कितना लोकप्रिय खेल है। और हम भारतियों के लिए आईपीएल एक त्योहार से कम नहीं है। हम सभी को हर साल आईपीएल का इंतज़ार होता है।
HindiMeInfo.com
क्रिकेट को लेकर भारत में बहौत लगाव है। हम सभी क्रिकेट को पसंद करते हैं और मैच देखना पसंद करते हैं। आईपीएल में पहले 8 टीम हुआ करती थी लेकिन अब 10 टीम हो गयी हैं।
HindiMeInfo.com
आईपीएल में सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया बाहर के बहौत सारे खिलाडी भाग लेते हैं। तो आइये जानते हैं की राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है।
HindiMeInfo.com
राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले और लचलान मर्डोक है। इनसे पहले राजस्थान टीम के मालिक शिल्पा शेट्टी और उनके पति राजकुंद्रा थे।
HindiMeInfo.com
राजस्थान रॉयल्स जयपुर, राजस्थान में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर (आईपीएल) में खेलती है।
HindiMeInfo.com
2008 में आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी में से एक के रूप में स्थापित, यह टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित है।
HindiMeInfo.com
राजस्थान रॉयल्स टीम की टीम की कंपनी का नाम Royal Multisport Pvt. Ltd. है। और ये टीम भारत के राज्य राजस्थान को प्रदर्शित करती है।
HindiMeInfo.com
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का सबसे पहला टूर्नामेंट 2008 में जीता था, तभी आईपीएल की भी शुरुआत हुई थी। उस समय टीम के कप्तान शेन वार्न थे।
HindiMeInfo.com
साथ ही आपको बता दें की 2013 के चैंपियंस लीग T20 में राजस्थान रॉयल्स रनर अप भी थी और तब टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे।
HindiMeInfo.com
आईपीएल 2016 तथा 2017 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते राजस्थान रॉयल्स को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था।
HindiMeInfo.com
इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स भी शामिल थे जो आईपीएल में 2 साल के लिए नहीं खेल पाए थे।
HindiMeInfo.com
टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजु सैमसन (Sanju Samson) और टीम के हेड कोच शेन वार्न (Shane Warne) हैं।
HindiMeInfo.com
इस तरह से आपने राजस्थान रॉयल्स के मालिक के बारे में जाना। टीम के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे लिंक में क्लिक करें।