किसी से प्यार का इजहार करना हो तो सबसे आसान है उसे आई लव यू कह देना। बिना आई लव यू कहे भी आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

Heart

प्यार का इजहार करने के ये 8 अनूठे तरीके आपके पार्टनर को तो खास महसूस कराएंगे ही साथ ही इन्हें अपनाकर आपको भी खुशी होगी। 

Heart

1. मैं जो कुछ भी देखता हूं, हर चीज में तुम ही नजर आती हो, और तुम्हारे बिना मै अधूरा/अधूरी हूँ।

Heart

2. अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को छोटी-छोटी चीजें उपहार में दे। अगर आप अपने हाथ से बनाकर कुछ दे पाएं तो ये सबसे अच्छा होगा। 

Heart

3. उसकी जिन्दगी से जुड़े हर खास दिन को और खास बनाने की कोशिश करें, और उसे सेलिब्रेट करें।

Heart

4. कभी-कभी फ्लर्ट करना भी अच्छा होता है, ऐसा करने से प्यार में नयापन आ जाता है, और दोनों के बीच नजदीकी बढ़ती है।

Heart

5. किस करके भी आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं, और उन्हें अच्छा महसूस करा सकते हैं। 

Heart

6. आप दोनों की जिन्दगी से जुड़े खास दिनों को याद करना भी प्यार के इजहार का एक तरीका है। 

Heart

7. अपने पार्टनर का पसंदीदा गाना गाकर या सुनाकर भी आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

Heart

8. अपने पार्टनर को कही बहार लेकर जाए और उनकी पसंद की जगह पर भी उनसे प्यार का इज़हार किआ जा सकता है।

Heart

एसी ही और स्टोरी देखने के लिए निचे लिंक में क्लिक करें।