पिछले कुछ साल में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन पूरे देश में बढ़ा है। छोटे-से-छोटे सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी की वजह से देश में गत्ते से बने बॉक्स (कार्टन) का यूज काफी अधिक बढ़ा है।
HindiMeInfo.com
HindiMeInfo.com
इससे कार्टन की डिमांड बढ़ी है। ऐसे वक्त में कार्टन का बिजनेस करना काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इसकी वजह ये है कि सामानों की पैकेजिंग के लिए इसकी डिमांड बढ़ रही है।
HindiMeInfo.com
Electric Trimmer से लेकर स्मार्ट वॉच, मोबाइल से लेकर टीवी, जूते से लेकर कांच के आइटम या फिर ग्रॉसरी की पैकेजिंग के लिए गत्ते से बने बॉक्स का इस्तेमाल बहुतायत में हो रहा है।
HindiMeInfo.com
भारत में ऑनलाइन बिजनेस के विस्तार के साथ कार्टन का बिजनेस भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। कई कंपनियां तो सामानों की डिलीवरी के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए कार्टन का इस्तेमाल करती हैं।
HindiMeInfo.com
तो दोस्तों कार्टन के प्रोडक्शन का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इसके प्रोडक्शन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी होनी चाहिए।
HindiMeInfo.com
आप यह बिजनेस शुरू करने के लिए MSME रजिस्ट्रेशन या उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे आपको सरकारी मदद मिल सकती है।
HindiMeInfo.com
इनके अलावा आपको सेफ्टी, फैक्ट्री लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और जीएसटी रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत पड़ सकती है।
HindiMeInfo.com
गत्ते का कार्टन बनाने के लिए मुख्य रूप से क्राफ्ट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है। आप जितनी अच्छी क्वालिटी का क्राफ्ट पेपर यूज करेंगे, आपके बॉक्स की क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी।
HindiMeInfo.com
इसके अलावा आपको पीले स्ट्रॉबोर्ड, गोंद और सिलाई तार की जरूरत पड़ेगी। आपको सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन, रील स्टैंड लाइट मॉडल के साथ बोर्ड कटर,
HindiMeInfo.com
शीट चिपकाने वाली मशीन, शीट प्रेसिंग मशीन, एसेंट्रिक स्लॉट मशीन जैसी मशीनों की जरूरत होगी। आप किसी भी बी2बी वेबसाइट से ये मशीने खरीद सकते हैं।
HindiMeInfo.com
यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको करीब 5,500 स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होगी। अगर आपके पास इतनी जमीन पहले से है तो फिर आपको मशीन खर्च करने में इंवेस्ट करना होगा।
HindiMeInfo.com
अगर आप सेमी-ऑटोमैटिक मशीन के साथ बड़े पैमाने पर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको करीब 20 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
HindiMeInfo.com
इसके अलावा अगर और अच्छा काम करना है तो आपको फुली-ऑटोमैटिक मशीन खरीदने पर आपको करीब 50 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
इस तरह से आप ये बिज़नेस करके हर महीने 6-7 लाख कमा सकते हैं। इस तरह की और जानकारी के लिए निचे लिंक में क्लिक करें।