HindiMeInfo.com

Image © Google

भारत ने अपना एक स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर यानी एलसीएच 'प्रचंड' बनाया है।

HindiMeInfo.com

Image © Google

'प्रचंड' एक लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर है। जोकी पूरी तरह से भारत में निर्मित किआ गया है। मतलब ये मेड इन इंडिया है।

HindiMeInfo.com

Image © Google

ये दुनिया का एक मात्र एसा हेलीकॉप्टर है जिसका इस्तेमाल सियाचिन ग्लेशियर में आसानी से किआ जा सकता है। 

HindiMeInfo.com

Image © Google

यह दुनिया का इकलौता हेलीकॉप्टर है जो हथियारों और ईंधन के साथ 5000 मीटर की ऊंचाई से उतरने और उड़ान भरने की क्षमता रखता है।

HindiMeInfo.com

Image © Google

लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर को सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) कंपनी ने बनाया है।

HindiMeInfo.com

Image © Google

इसकी बॉडी पर फायरिंग का कोई भी असर नहीं होगा और ये नाईट ऑपरेशन करने और दुर्घटना से बचने में भी सक्षम है।

HindiMeInfo.com

Image © Google

इसकी गति 268 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज 550 किलोमीटर है। और ये आसानी से दुश्मन की रडार की पकड़ में नहीं आएगा।

HindiMeInfo.com

Image © Google

 इसकी कैनन से हर मिनट में 750 गोलियां दागी जा सकती हैं। यह एंटी टैंक और हवा में मारने वाली मिसाइलें से भी लैस किया जा सकता है।

HindiMeInfo.com

Image © Google

लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर 'प्रचंड' के बारे में और अधिक जानकरी के लिए निचे लिंक में क्लिक करें।