'केजीएफ चैप्टर 2' की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां इस फिल्म का पहला भाग खत्म हुआ। रॉकी काफी बड़ा भी हो गया है और समझदार भी। उसका सपना है कि वह सोने के व्यापार पर राज करे।

HindiMeInfo.com

KGF 1 साल 2018 में 21 दिसंबर को रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। यह सबसे जल्दी 50 करोड़ रुपये कमाने वाली कन्नड़ फिल्म भी बनी थी।

HindiMeInfo.com

साथ ही केजीएफ चैप्टर 1 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली कन्नड़ फिल्म भी बनी जिसने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

HindiMeInfo.com

'केजीएफ चैप्टर 2' की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां इस फिल्म का पहला भाग खत्म हुआ। रॉकी काफी बड़ा भी हो गया है और समझदार भी। उसका सपना है कि वह सोने के व्यापार पर राज करे।

HindiMeInfo.com

अभिनेता यश के किरदार रॉकी ने अपनी मरती हुई मां से वादा किया था कि वह गरीबी में अपना दम नहीं तोड़ेगा। संजय दत्त फिल्म में मुख्य खलनायक अधीरा के किरदार में हैं।

HindiMeInfo.com

वहीं अभिनेत्री रवीना टंडन प्रधान मंत्री के किरदार में नजर आएंगी। रॉकी अपने दुश्मनों का खात्मा कर उन्हें सबक सिखाने की कोशिश करेगा लेकिन इस काम में उसका प्यार बाधा बनता है। 

HindiMeInfo.com

'केजीएफ चैप्टर 2' के पहले राउंड में अधीरा को जीत हासिल हो गई, लेकिन फर्स्ट हाफ में उसके भतीजे गरुड की मौत हो जाती है।

HindiMeInfo.com

इसके बाद अधीरा रॉकी की जान का दुश्मन बन जाता है। यश की फिल्म शुरू से अंत तक एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है।

HindiMeInfo.com

फिल्म जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है, ये एक किंग साइज एंटरटेनर है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है और आगे क्या होगा, इसकी उत्सुकता जगाती है।

HindiMeInfo.com

फिल्म का क्लाइमैक्स तो जबरदस्त और दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने वाला है। कहने में गुरेज नहीं कि यह फिल्म यश की अब तक की सबसे शानदार फिल्म है।

HindiMeInfo.com

स्क्रीन पर वह इतने दमदार और प्रभावशाली लगे हैं कि उनके आगे सब फीके लगते हैं। उनका अभिनय और स्टाइल जबरदस्त रहा। अधीरा के नकारात्मक किरदार में संजय दत्त ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।

HindiMeInfo.com

संजय दत्त एक दमदार विलेन की भूमिका को बखूबी निभा गए। बाकी कलाकारों ने भी अपने अभिनय से किरदारों में जान फूंकी है। 

HindiMeInfo.com

तो दोस्तों एसी है 'केजीएफ चैप्टर 2' की कहानी आपको भी ते फिल्म जरूर देखनी चाहिए। एसी ही और स्टोरी देखने के लिए निचे बटन में क्लिक करें।