चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड कंपनी के मालिक का नाम एन श्रीनिवासन है, ये इंडियन सीमेंट कंपनी के एमडी, वाइस चैयरमेन और सीईओ भी है।

IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुवात साल 2008 में यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड (United Spirits Limited) द्वारा किया गया था। 

मुंबई इंडियंस टीम का अधिकार मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस इंडस्ट्रीस लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) के पास हैं। 

कोलकाता नाइट राईडर्स को साल 2008 में शाहरुख खान की कंपनी  ” रेड चिली इंटरटेनमेंट ” और अभिनेत्री जूही चावला और उसके पति जय मेहता की कंपनी ” मेहता ग्रुप ” ने बनाया था।

दिल्ली कैपिटल्स टीम को साल 2008 में GMR ग्रुप (GMR group) और JSW ग्रुप (JSW group) द्वारा बनाया गया था।

लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका हैं, जो RPSG वेंचर लिमिटेड कंपनी के भी मालिक हैं। इन्होने लखनऊ टीम के लिए 7090 करोड़ की बोली लगाई और लखनऊ टीम को अपने नाम कर लिया।

गुजरात टाइटन्स टीम का मालिक CVC कैपिटल पार्टनर्स कंपनी हैं। CVC कैपिटल ने गुजरात टीम के लिए 5625 करोड़ की बोली लगाई और गुजरात टीम को अपने नाम कर लिया।

पंजाब किंग्स  (PBKS) आईपीएल टीम के मालिक संयुक्त रूप से वाडिया समूह के नेस वाडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के स्वामित्व में हैं।

राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक मनोज बदले और लाचन मुर्दोच (Lachlan Murdoch) हैं, यह टीम राजस्थान का प्रतिनिधित्व करती हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर मालिकाना हक़ सन टीवी नेटवर्क का है, जिसके मालिक कलानिधि मारन हैं। और इनकी बेटी कविया मारन को ओनर हैं।

ये थे आईपीएल के टीमों के मालिकों के नाम। इस तरह की और स्टोरी अमेजिंग स्टोरी के लिए निचे लिंक में क्लिक करें।