Google
ने भारत के यंग सिक्योरिटी इंजीनियर को एंड्रॉयड में बड़ी खामी ढूंढ निकालने के लिए लाखों रुपये इनाम के तौर पर दिए हैं।
गूगल ने जिस युवक को ये इनाम दिया है उनका नाम
Rony Das
है, दास एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट हैं, और ये असम के रहने वाले हैं।
दास ने
एंड्रॉयड फोरग्राउंड सर्विसेज
में एक बग को पाया और इसे गूगल को रिपोर्ट किया, जिस पर गूगल ने उन्हें रिवॉर्ड दिया है।
इन्होंने इस साल मई में गूगल को बग के बारे में बताया था। इस बग का फायदा उठाकर
हैकर्स
किसी के फोन की सेंधमारी कर सकते थे।
खामी के बारे में पता चलने पर गूगल ने दास को
$5,000
(करीब 3.5 लाख रुपये) दिए हैं।
गूगल
एंड्रॉयड सिक्योरिटी टीम
के मुताबिक, दास ने एंड्रॉयड फोरग्राउंड सर्विसेज में एक खामी का पता लगाया था।
इसका पता उन्हें
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म
के लिए एक ऐप तैयार करते वक्त टेक्निकल दिक्कत आने के बाद चला।
एसी ही और
मजेदार स्टोरी
देखने के लिए क्लिक करें।
See More