Google ने भारत के एक सिक्यॉरिटी रिसर्चर को 65 करोड़ रुपये का रिवॉर्ड दिया है। इतनी बड़ी रकम गूगल और इसके दूसरे सॉफ्टवेयर में कमियां निकालने के लिए दी गई है।
HindiMeInfo.com
गूगल ने इंदौर में बग्समिरर (Bugsmirror) नाम की कंपनी चलाने वाले अमन पांडेय को 300 गलतियां ढूंढने पर करीब 65 करोड़ रुपए का इनाम दिया है।
HindiMeInfo.com
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अमन पांडे प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा खामियां (vulnerabilities) बताने के लिए टॉप-मोस्ट रिसर्चर माना गया है।
HindiMeInfo.com
अमन पांडेय झारखंड के रहने वाले हैं। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई के लिए बोकारो चले गए। बोकारे के चिन्मया स्कूल से पढ़ाई खत्म कर अमन ने भोपाल एनआईटी से बीटेक किया।
HindiMeInfo.com
कंपनी को भले ही सिर्फ 2021 में सेटअप किया गया था, लेकिन यह 2019 की शुरुआत से ही कमजोरियों खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है।
HindiMeInfo.com
अमन पांडे की कंपनी ने ना सिर्फ एंड्रॉइड बल्कि गूगल क्रोम, गूगल सर्च, गूगल प्ले और अन्य प्रोडक्ट्स में भी खामियां ढूंढी है।
HindiMeInfo.com
अमन पांडेय की कंपनी बग्समिरर गूगल, एप्पल और अन्य कंपनियों को उनके सिक्यूरिटी सिस्टम को अधिक मजबूत बनाने में मदद करती है।
HindiMeInfo.com
बग्समिरर कंपनी में लगभग 15 सदस्य काम करते हैं। अमन का कहना है कि सैमसंग भी गलतियां तलाश करने पर इनाम दे चुकी है।
HindiMeInfo.com
अमन कई बड़ी कंपनियों के साथ काम रहे हैं। उनका कहना है कि अभी जिंदगी के सफर की शुरुआत हुई है, लेकिन मंजिल दूर है।
HindiMeInfo.com
इसी तरह की इनफार्मेशन वाली स्टोरी और देखने के लिए निचे दी गयी लिंक में क्लिक करें।