सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है? (Samsung Company Owner)

Samusng ka malik kaun hai, Samsung का मालिक कौन है, Samsung company ka owner kaun hai, samsung kaha ki company hai

क्या आपको पता है की SAMSUNG की स्थापना किसने की थे ? क्या आप जानना चाहते हैं सैमसंग के संस्थापक कौन है और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत।

तो आज इस पोस्ट में हम आपको सैमसंग के बारे में बहौत सारी जानकारी देने वाले हैं। आगे इस ब्लॉग को पढ़ते रहे और जाने सैमसंग के बारे सभी बातें।

दोस्तो आपने सैमसंग का नाम कभी न कभी तो जरुर सुना होगा या देखा होगा और आप यह नाम रेफ्रिजरेटर, मोबाइल फोन टीवी या वाशिंग मशीन आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर जरूर देखा होगा। आपके घर में सैमसंग कंपनी का कोई ना कोई उपकरण तो जरूर होगा।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और उन्नत तकनीक के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। यह कंपनी डिजिटल मीडिया डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक्स मेमोरी चिप्स, सेमीकंडक्टर्स जैसे अलग-अलग उपभोक्ताओं और उद्योगों के उत्पादन और निर्माण में माहिर है।

कंपनी निर्माण कार्य के साथ-साथ सेना के उपकरणों में भी शामिल है। यह कंपनी दक्षिण कोरिया की कुल निर्यात का लगभग पांचवा हिस्सा उत्पादन करती है।

आइए आगे आपको बताते हैं कि सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है? यह कंपनी किस देश में है? और साथ ही इस कंपनी से जुड़े और अधिक रोचक बातें।

SAMSUNG का मालिक कौन है?

Samsung का मालिक कौन है

सैमसंग कंपनी के मालिक व संस्थापक ली ब्यूंग चुल (Lee Byung-chul) है। ली ब्यूंग चुल एक दक्षिण कोरियाई व्यापारी हैं।

इन्होंने ही सर्वप्रथम सैमसंग ग्रुप की नींव रखी थी जो कि साउथ कोरिया के सबसे बड़े ग्रुप हैं और सैमसंग ग्रुप की स्थापना 1 मार्च 1938 को डेगू (Daegu) (जो कि दक्षिण कोरिया में स्थित है) में हुई थी।

ली ब्यूंग चुल का नाम आधुनिक उद्यमियों में आता है और यह ग्रुप दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्तंभ है।

सबसे पहले सैमसंग एक ट्रेडिंग कंपनी के रूप में स्थापित हुआ था फिर कुछ दशकों के बाद यह कंपनी अलग-अलग क्षेत्रों जैसे खाद्य प्रसंस्करण वस्त्र सामग्री और बीमा प्रतिभा में शामिल हो गई।

सैमसंग कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में 1960 के दशक के अंत में उतरी और 1970 के दशक के मध्य में जहाज निर्माण उद्योग में प्रवेश किया। इन क्षेत्र में उद्योग से सैमसंग ग्रुप को बहुत अधिक सफलता मिली।

1987 में ली ब्यूंग की मृत्यु होने के बाद सैमसंग 5 भागों में बढ़ गया – Samsung group, shinsegae group, CJ group, Honsol group, Joongang group

सैमसंग कंपनी के बारे में (About SAMSUNG)

स्थापना1 March 1938
मुख्यालयदक्षिण कोरिया
मालिकली ब्यूंग चुल
सीईओKim Ki Nam
मूल कंपनीSAMSUNG Group
उत्पाद निर्माण, खेती, कचड़ा प्रबंधन, खुदाई और ढाना
वेबसाइट samsung.com

ली ब्यूंग पुल के बारे में (About Lee Byung-chul)

सैमसंग के संस्थापक ली ब्यूंग चुल का जन्म 12 फरवरी 1910 में हुआ था। ली ब्यूंग चुल के पिता ली-चैन-वो (Lee-chan-woo) थे। ली ब्यूंग चुल अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे थे।

ब्यूंग चुन ने अपनी हाई स्कूल Joongdong High School से पूरा किया अपनी कॉलेज की पढ़ाई के लिए टोक्यो की एक यूनिवर्सिटी Waseda university मे दाखिला लिया किंतु डिग्री पूरी होने से पहले ही इन्होंने कॉलेज छोड़ दिया।

उन्होंने अपना कॉलेज छोड़ने के बाद डेगु (Daegu) में ट्रेडिंग का बिजनेस 1 मार्च 1938 में शुरू किया। जिसका नाम Samsung trading Co था। सैमसंग का प्रारंभिक प्रतीक चिन्ह तीन सितारों की पट्टी थी।

1945 में ब्युंग चुन्नी अपना बिजनेस परिवहन के क्षेत्र में भी बढ़ाया और वह वस्तुओं को कोरिया और अन्य देशों में पहुंचाते थे और यह कंपनी दक्षिण कोरिया के सियोल में 1947 में स्थापित हुई। यह कंपनी देखते-देखते दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 10 ट्रेडिंग कंपनियों में से एक बन गई।

जब 1950 में कोरिया युद्ध हुआ था उत्तर कोरियाई सेना द्वारा सियोल की विजय के साथ ली को अपना व्यवसाय बुसान में स्थापित करने के लिए मजबूर होना पड़ा और अगले डेढ़ साल में अमेरिकी सैनिकों के उपकरणों की भारी आमदनी की ट्रेडिंग से कंपनी के लिए अतिरिक्त फायदेमंद साबित हुआ।

1961 में जब पार्क चुंग ही ने 16 मई को तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया तब ली ब्यूंग चुल जापान में थे और कुछ समय के लिए वह दक्षिण कोरिया नहीं लौटे।

आखिरकार एक सौदा हुआ और ली वापस आ गए लेकिन सैमसंग कि अपने द्वारा हासिल किए गए बैंकों पर नियंत्रण छोड़ना पड़ा और पार्क की सरकार के आर्थिक निर्देशों का पालन करना पड़ा।

फेडरेशन ऑफ कोरिया इंडस्ट्रीज (Federation of Korean Industries) अगस्त 1968 में स्थापित किया गया। यह ग्रुप सैमसंग ग्रुप के चेयरमैन ली ब्यूंग ने ही स्थापित किया वे अपने कर्मचारियों के लिए एक अच्छी नेता थे।

और अपनी कंपनी के साथ लोगों की सेवा करते हुए लीविंग चुल की मृत्यु कैंसर की वजह से 19 नवंबर 1987 को हुई।

FAQ

Q: सैमसंग कहा की कंपनी है?

Ans: सैमसंग एक मल्टी नेशनल कंपनी है जो की दक्षिण कोरिया में स्थित है।

Q: सैमसंग के सीईओ कौन है?

Ans: सैमसंग के सीईओ Kim Ki Nam हैं।

Q: सैमसंग की स्थापना किसने की थी?

Ans: ली ब्यूंग चलने सैमसंग की स्थापना की थी।

Q: सैमसंग कंपनी की स्थापना कब हुई?

Ans: सैमसंग कंपनी की स्थापना 1 मार्च 1938 को दक्षिण कोरिया के डेंगू में हुई।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आज आपने जाना की Samsung का मालिक कौन है। साथ ही आपको और भी बहुत कुछ आज सैमसंग कंपनी के बारे में पता चला होगा।

अगर आपको भी सैमसंग के बारे में कुछ पता हो, जो आप हमे बताना चाहते हों, या फिर अगर आपको हमसे कुछ पूछना हो तो, निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको कुछ अच्छी जानकारी मिली हो, तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में भी जरूर शेयर करें।

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए HindiMeInfo को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को 

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment