JioSaavn app से रिंगटोन कैसे सेट करें? Hindi Guide

JioSaavn app से रिंगटोन सेट करने की जानकारी

जब से Jio लांच हुआ है, तबसे हम सब इसका उपयोग कर रहे हैं, और इसी के साथ बहोत सारी चीज़े भी है, जो हमको Jio पर मिलती है जैसे की इंटरनेट, वौइस् कालिंग, SMS, और फ्री Jio caller Tune.

जैसा की आप सब जानते होंगे की जिओ की सिम अगर हमारे पास है तो हम उसपर फ्री Caller Tune लगा सकते हैं, अगर आपको नहीं पता है की जिओ सिम से Caller Tune कैसे सेट करते है, तो निचे दिए गए लिंक में click करें.

Jio Ringtone कैसे सेट करे उसकी पूरी जानकारी

JioSaavn आपके संगीत को सुनने का सबसे अच्छा तरीका है, कभी भी, कहीं भी। बॉलीवुड, अंग्रेजी, हिंदी, स्वतंत्र कलाकारों और भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगु, पंजाबी, और अधिक से अधिक 50 मिलियन गीतों से अपने सपनों का संग्रह बनाएं।

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं, की आप JioSaavn app से कैसे caller tune सेट कर सकते हैं.

JioSaavn एप्लीकेशन से caller tune करना बहोत आसान है, आप जब चाहे तब, अपनी caller tune चेंज कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, की JioSaavn app से caller tune कैसे सेट करते हैं.

JioSaavn app से रिंगटोन सेट करना सीखे

JioSaavn एप्लीकेशन से रिंगटोन सेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे. और रिंगटोन सेट करना समझे.

Step 1:- सबसे पहले तो आपके पास JioSaavn एप्लीकेशन होनी चाइये जिसको की आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Step 2:- अब एप्लीकेशन को ओपन करे, जब आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपको होम वाले tab में बहोत सारे सांग्स और उनकी लिस्ट दिखाई देगी. अब आपको आपकी पसंद का कोई सांग ओपन करना है.

Step 3:- अपनी पसंद का कोई भी गाना ओपन करें, जैसा की निचे दीगई पिक्चर में दिख रहा है. अब जहाँ पर Set Jio Tune लिखा हुआ है, वहां पर क्लिक करें.

अगर आपके Song में Set Jio Tune लिखा हुआ नहीं आरहा है, तो इसका मतलब है की अपने जो गाना चुना है, उसकी Jio Tune मौजूद नहीं है, तो आपको कोई और गण चुनना होगा, जिसमे आपको Jio Tune वाला ऑप्शन मिले, जैसा की निचे दीगई पिक्चर में दिख रहा है.

JioSaavn app se ringtone kaise set kare

Step 4:- अब जैसे हे आप Set Jio Tune में क्लिक करेंगे, आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, जहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, उनमे से पहला तो की आप टोन को सुन सकते हैं, की वो कहाँ से स्टार्ट होगी और कहाँ पर खत्म होगी.

और दूसरा मिलेगा Set Jio Tune का ऑप्शन, तो आपको एक बार फिर Set Jio Tune वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, और क्लिक करने के बाद आपके जिओ नंबर पर Jio Tune चालू होजयेगी, और जब भी कोई आपको फ़ोन करेगा, तो उनको आपका सेलेक्ट किआ हुआ गाना सुनाई देगा.

JioSaavn app me ringtone set karna shikhen

तो दोस्तों इस तरह से आप JioSaavn app से अपनी पसंद की रिंगटोन या कॉलर टोन को सेलेक्ट कर सकते हैं. अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आरही हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, और अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो, इसे अपने घरवालों और दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे.

9 thoughts on “JioSaavn app से रिंगटोन कैसे सेट करें? Hindi Guide”

Leave a Comment