Google Home क्या है? ये कैसे काम करता है।

Google Home क्या है हिंदी में जानिये

दोस्तों आज हम जानेंगे की Google Home क्या है? और ये क्या काम करता है या इसके उसे क्या-क्या है कैसे ये आपकी लाइफ को और भी इंटरेस्टेड और स्मार्ट बनाता है। गूगल होम एक तरह का स्मार्ट स्पीकर होता है जोकि गूगल ने बनया है गूगल होम का पहला वेसिओं मई 2016 में लांच हुआ था।

Google Home क्या है?

गूगल होम एक गूगल इंटेलीजेंट होता है जोकि एक पर्सनल असिस्टेंट होता है जोकि गूगल असिस्टेंट कहलाता है। Google Home में बहोत सारे सर्विसेज पहले से आती है और बाद में आपको और भी Update मिल जायेंगे। गूगल होम एक तरह का स्पीकर है जिससे की आप बात कर सकते है आप उससे कुछ भी पूछ सकते है या अपने घर के किसी डिजिटल या स्मार्ट डिवाइस को कण्ट्रोल कर सकते है। गूगल होम में जो स्पीकर्स होते है आप उसमे (कमांड्स) मतलब की आपकी Voice से आप गूगल होम को कण्ट्रोल कर सकते है।

आप गूगल होम डिवाइस की हेल्फ से। गूगल होम से आप कुछ भी जरुरी काम करवाते है जैसे की आप अपना इ-मेल रीड करवा सके है और स्मार्ट गैजेट्स को on करवाने जैसे काम भी आप इससे कर सकते है। आप Google Chromecast की हेल्प से गूगल होम में कमांड्स के जरिये कोई भी म्यूजिक जैसे की आप कोई म्यूजिक सुन्ना चाहते है तो बीएस आपको बोलना हो प्ले म्यूजिक तो जहा पर भी आपका गूगल होम रखा है वह पर जो भी अपने सांग बोलै है

वो प्ले होजयेगा यहाँ तक की आप अपनी वौइस् से कमांड के हेल्प से म्यूजिक का वॉल्यूम भी काम ज्यादा कर सकते है। जैसे जैसे आप गूगल होम को उसे करते जायेंगे तो गूगल होम आपकी बाते धरी-धरी समझ ने लगेगा और आपके साथ और भी फ्रेंडली होजयेगा जिसे की आप इसको आसानी से यूज़ कर सकते है अपनी day to day लाइफ में।

गूगल होम की डिज़ाइन कैसी है?

Google Home क्या है

अगर हम बात करे गूगल होम की डिज़ाइन की तो गूगल होम के बारे में एसी बहोत साड़ी न्यूज़ आई थी की गूगल होम की डिज़ाइन एक एयर फ्रेशनर के जैसी है लेकिन एसा नहीं है गूगल होम सिर्फ थोड़ा मिलता जुलता है उससे गूगल होम की अपनी अलग हे डिज़ाइन है जो उसे और भी अच्छा लुक देती है। गूगल होम में निचे साइड ग्रे कलर का फैब्रिक बेस दिया गया है जोकि रबर के साथ आता है। गूगल होम का कलर इसलिए एसा है ताकि ये आपके होम के कलर के हिसाब से मिलता जुलता हो जो आपको भी अच्छा लगे की कुछ है जो आपके घर से सिमिलर है।

Google Home काम कैसे करता है? Google Home क्या है

आखिर गूगल होम काम कैसे करता है ? क्या खास है इसमें. गूगल होम गूगल असिस्टेंट का उसे करता है जोकि एक वौइस्-रिकग्निशन सिस्टम पर बेस्ड है गूगल होम गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन्स और एंड्राइड स्मार्टफोन्स में भी आता है. गूगल होम को स्टार्ट करने के लिए आपको या तो Hey Google या फिर OK Google बोलना होगा उसके बाद आप अपना काम या फिर जो भी आप गूगल होम से करवाना चाहते है वो करवा सकते है.

Google Home क्या है

तो  इंडिकेशन के लिए इसमें उप्पेर की साइड में लेड्स लाइट्स दीगई है जो आपको इंडिकेशन देने का काम करती है. आप क्रोमेकास्ट की हेल्प से और भी चीज़े करवा सकते है गूगल होम से जैसे की आप गूगल होम को अपने होम की टीवी को भी कनेक्ट कर सकते है और भी बहोत सारे स्मार्ट देवीकेस को आप गूगल होम की हेल्प से कनेक्ट करके उनका उसे करसकते है. गूगल होम को चलने के लिए आपको प्ले स्टोर से गूगल होम अप्प को डाउनलोड करना होगा ये Android और iOS दोनों हे ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर काम करता है.

तो फ्रेंड्स ये था की Google Home क्या है हम आशा करते है की ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हुई होगी और को आज पता चल गया होगा की गूगल होम क्या है और ये कैसे काम करता है सो फ्रेंड्स अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ नहीं आया हो या फिर आप कुछ पूछना चाहते है आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से रिलेटेड या फिर और कोई भी चीज़ जो आप हमसे जाना चाहते है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में अपना क्वेश्चन पूछ सकते है या और भी कुछ अपना सुझाव दे सकते।

Leave a Comment