HindiMeInfo.com

Image © Google

प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वैलेंटाइन्स डे के सात दिन पहले से ही वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत होती है।

HindiMeInfo.com

Image © Google

वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत सबसे पहले 7 फरवरी को रोज डे से होती है। इस दिन कपल एक दूसरे को गुलाब देते हैं। 

HindiMeInfo.com

Image © Google

अगला दिन यानि, वैलेंटाइन डे का यह दूसरा दिन 8 फरवरी को मनाया जाता है, जिसे प्रपोज डे के रूप में मानते हैं।

HindiMeInfo.com

Image © Google

9 फरवरी का दिन कपल चॉकलेट डे के रूप में मानते हैं, इस दिन अपने प्रेमी को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। 

HindiMeInfo.com

Image © Google

फरवरी महीने की 10 तारीख को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन कपल एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं।

HindiMeInfo.com

Image © Google

वैलेंटाइन वीक के 5वें दिन 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़ा अपने पार्टनर से कुछ खास वादे करता है।

HindiMeInfo.com

Image © Google

वैलेंटाइन्स वीक के छठे दिन 12 फरवरी को 'हग डे' मनाया जाता है। इस दिन लवर्स एक दूसरे को जादु की झप्पी देते हैं। 

HindiMeInfo.com

Image © Google

13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका अपने पार्टनर को किस करके इस दिन को सेलिब्रेट करते है।

HindiMeInfo.com

Image © Google

फिर सबसे आखिरी दिन यानि की 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, इस दिन लवर्स जश्न मानते हैं। 

HindiMeInfo.com

Image © Google

वैलेंटाइन डे के लिए इमेज और स्टेटस डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी लिंक में क्लिक करें।