HindiMeInfo.com

Image © Google

Lakshya Sen ने कामनवेल्थ गेम्स 2022 में फाइनल बैडमिंटन खेल मैच में भारत को गोल्ड मैडल जिताया है।

HindiMeInfo.com

Image © Google

लक्ष्य सेन का जन्म 16 अगस्त 2001 को अल्मोड़ा, उत्तराखंड में हुआ था। वहीं पर उन्होंने अपना बचपन बिताया है। 

HindiMeInfo.com

Image © Google

सेन के परिवार में उनके पिता धीरेन्द्र सेन हैं। लक्ष्य के पिता खुद एक बैटमिंटन कोच हैं। लक्ष्य ने अपने पापा से हे बैटमिंटन खेलना सीखा हैं।

HindiMeInfo.com

Image © Google

2018 में लक्ष्य के पिता ने डीके सेन ने वीआरएस ले लिया था। माता ने भी स्कूल छोड़ बच्चों के प्रशिक्षण के लिए परिवार समेत बंगलुरू में शिफ्ट हो गए थे। 

HindiMeInfo.com

Image © Google

लक्ष्य सेन ने अपनी बचपन तक की बीरसेबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी, उत्तराखंड से की। इसके बाद इन्होने आगे की पढाई प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी, बेंगलुरु से की।

HindiMeInfo.com

Image © Google

वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक समेत कई राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पदक दिलाया है।

HindiMeInfo.com

Image © Google

फरवरी 2017 में, लक्ष्य सेन को BWF वर्ल्ड जूनियर रैंकिंग में नंबर एक जूनियर एकल खिलाड़ी का दर्जा दिया गया था।

HindiMeInfo.com

Image © Google

2018 में, लक्ष्य लड़कों के एकल में 2018 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में और मिश्रित टीम स्पर्धा में ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते।

HindiMeInfo.com

Image © Google

आपने लक्ष्य सेन के बारे में जाना। अब जानिए  गोल्डन गर्ल पी वी सिंधु के बारे में। निचे लिंक में क्लिक करें।