इन्होने मिलकर ट्विटर की खोज 21 मार्च सन 2006 को की थी, लेकिन इसकी शुरुआत 15 जुलाई 2006 को हुई थी, जब ये लोगों के लिए पब्लिक किआ गया था।
HindiMeInfo.com
Twitter के CEO पराग अग्रवाल हैं। ये 29 नवंबर 2021 से अभी तक ट्विटर के सीईओ हैं। पहले ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी थे बाद में सीईओ पद से हट गए और पराग अग्रवाल को सीईओ बना दिया था।
HindiMeInfo.com
ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग Website है ये बिल्कुल फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह जिसका इस्तेमाल करके आप उस पर मौजूद लोगों से जुड़ सकते है।
HindiMeInfo.com
टि्वटर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) कि एक सोशल मीडिया कंपनी है। जिसकी शुरुआत अमेरिका में 21 मार्च 2006 को हुई थी।
HindiMeInfo.com
ट्विटर का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स में है। इसके पूरी दुनिया भर में 25 से अधिक दफ्तर है जहां इसका अंतर्राष्ट्रीय कार्यभार संभाला जाता है।
HindiMeInfo.com
ये थी ट्विटर के मालिक और सीईओ के बारे में जानकारी। इसके बारे में और जानकारी के लिए निचे लिंक में क्लिक करें।