डिजिटल करेंसी को
ई-मुद्रा या Cryptocurrency
भी कहा जाता है, इसमें पेमेंट मेथड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में किया जाता है।
साइबर कैश कही जाने वाली इन मुद्राओं की चर्चा दुनिया भर में है। डिजिटल करेंसी को
वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency)
भी कहा जा सकता है।
डिजिटल करेंसी एक तरह की Currency है, जो सिर्फ digital form में मौजूद होता है, और इसे
ख़रीदा और बेचा
भी ऑनलाइन किआ जाता है।
डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल
कॉन्टैक्टलेस पेमेंट
करने में किया जाता है।
डिजिटल करेंसी का उपयोग सिर्फ ऑनलाइन ही चीज़ों को
खरीदने और बेचने
के लिए यूज़ किआ जा सकता है।
डिजिटल करेंसी में आप जितना चाहे उतनी बार
ट्रांसक्शन
कर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है।
डेबिट या क्रेडिट
कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने से भी ज्यादा सिक्योर है डिजिटल करेंसी, क्यू की इसमें
क्रिप्टोग्राफ़ी
का उपयोग किआ जाता है।
कम्प्यूटर नेटवर्कों के जरिए इस मुद्रा से बिना किसी माध्यम के
ट्रांजेक्शन
किया जा सकता है।
चीन, जापान और स्वीडन में तो
डिजिटल करंसी पर ट्रायल
शुरू हो गया है, वहीं, यूके, अमेरिका भी डिजिटल करेंसी लाने पर विचार हो रह है।
डिजिटल करेंसी के बारे में और जानने के लिए निचे लिंक में क्लिक करें।
Read More